अव्यवस्थाओ को लेकर कर्मचारियों ने आलमबाग बस टर्मिनल को बंद कर किया हंगामा


लखनऊ। 


 अन्तर्राष्ट्रीय बस अड्डे पर अव्यवस्था को लेकर  कर्मचारियों ने किया हंगामा और बस टर्मिनल को बंद कर दिया। बस अड्डे की देखरेख का जिम्मा एक प्राइवेट शालीमार कम्पनी को दिया गया है। सपा के शासन में इस कंपनी को बस टर्मिनल के निर्माण से लेकर मेंटिनेंस तक का कांट्रेक्ट इस दिया गया था। बस अड्डे के निर्माण के बाद से ही यह कम्पनी विवादों में रही हैै। कभी कर्मचारियों से पार्किंग शुल्क वसुली तो कभी परिचालकों एवं चालकों के रेस्ट रूम के किराए को लेकर तो कभी ऐसी को लेकर विवादों घिरी रही है। शनिवार को बस टर्मिनल पर ऐसी व पंखे नहीं चलने की शिकायत करने कर्मचारी शालीमार कम्पनी के मैनेजर के पास गए तो मैनेजर ने उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगे। आक्रोशित कर्मचारियों ने बस टर्मिनल को किया बन्द कर दिया। मौके पर मौजूद आलाधिकारी कर्मचारियों को मनाने की कोशिश में लगे रहे।


यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि शालीमार की मनमासनिया बहुत बढ़ गयी है जिससे कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। शाम को 8 से लेकर सुबह 8 बजे तक ए सी व पंखे बन्द कर दिये जाते है जिससे बस अड्डे के संचालन में परेशानी होती है। न स्कैनर चलता है न यात्री के वेटिंग हाल में ए सी । रुपेश कुमार ने कहा कि किसी भी कर्मचारी के साथ अगर कोई भी घटना होती है तो सगठन बर्दास्त नही करेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही