हियुवा की मासिक बैठक सम्पन्न


देवरिया। हिन्दू युवा वाहिनी के जनपदीय कमेटी की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष एवं हिन्दू यूवा वाहिनी के संयोजक नीरज शाही ने कहा कि संगठन का मुख्य सिद्धान्त अनुशासन होता है। संगठन में अनुशासनहीनता कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी, अनुशासन व्यक्ति के कर्तव्य निष्ठा को दर्शाता है जिससे एकरूपता बनी रहती है।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि जनपद का विकास समन्वय और सामंजस्य से होता है। हियुवा के पदाधिकारी प्रदेश सरकार की योजनाओे को लेकर अपने क्षेत्र की जनता के बीच जागरूकता फैलायें और समस्याओं को लेकर अधिकारियों से संवाद स्थापित करें। आगरा-अलीगढ़ सम्भाग प्रभारी सम्पूर्णानन्द गुप्त ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह वर्ष चुनौती पूर्ण और गर्व का है। उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे क्षेत्र एआरसी और सीएए के बारे में लोगो को जागरूक करें। 



हियुवा के जिलाध्यक्ष मुन्ना राय ने कहा कि मकर संक्रान्ति पर कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों की दलित बस्तियों में समरसता सहभोज का आयोजन करेंगे। बैठका संचालन जिला मंत्री घनश्याम मणि ने किया। बैठक में दीपक सिंह 'गब्बु', शैलेन्द्र सिंह 'टुन्नु', गुड्डु पहलवान, राजेश यादव, विनोद ठठेरा, विजय पण्डित, दिनेश कुशवाहा, संदीप तिवारी, अमित मोदनवाल, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही