एकेटीयू में की परीक्षा में सामूहिक नकल कराने पर 5 लाख का जुर्माना


लखनऊ। एपीजे अब्दुल कलाम आजाद प्राविधिक विश्वविद्यालय में परीक्षा समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति विनय कुमार पाठक ने कहा कि परीक्षा केंद्र की सुचिता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य कर दिया गया है। सामूहिक नकल जैसे कृत्य के लिए दंड के प्राविधान के तहत परीक्षा केंद्र पर रूपये 5 लाख का जुर्माना एवं परीक्षा केंद्र के कोर्डिनेटर, इनविजिलेटर एवं अन्य के पारिश्रमिक की जब्ती के साथ ही सेंटर को तीन साल के लिए ब्लैक लिस्ट किये जाने का निर्णय लिया गया तथा तीन सदस्यीय समिति के गठन का निर्णय लिया गया जो सामूहिक नकल के प्रकरणों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। बैठक में डिजिटल मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकनकर्ताओ के वेरिफिकेशन के लिए बायोमैट्रिक ओथेंटिकेशन मशीन लगाये जाने पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी। इसके साथ ही बैठक में एलएमएस के माध्यम से चार मूक्स कोर्सों के संचालन पर अनुमोदन प्रदान किया गया। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर इंजीनियर्स एवं इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज फॉर इंजीनियर्स के दो क्रेडिट कोर्स एवं सॉफ्ट स्किल एंड ट्रेनिंग के दो ऑडिट कोर्स शामिल हैं। 



कक्षा में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एटेंडेंस मोनेटरिंग सिस्टम को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्णय लिया गया। अब प्रत्येक सप्ताह संस्थान को अटेंडेंस अनिवार्य रूप से एएमएस पोर्टल पर भरनी होगी, साथ ही हर 15 दिन पर उपस्थिति की समीक्षा की जाएगी, और छात्र छात्रा की उपस्थिति के विषय में उनके परिजनों को हर 15 दिन पर सूचित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आरजीपीवी, भोपाल के प्रो प्रभात पटेल, लखनऊ क्रिश्चयन कॉलेज के प्रो मलेंदु मिश्रा, विवि के वित्त अधिकारी जीपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार, डीन पीजी प्रो एमके दत्ता, डीन यूजी प्रो सुबोध वैरिया, अपर परीक्षा नियंत्रक डॉ अनुराग त्रिपाठी सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही