दिवंगत पत्रकारों की स्मृति संजोने के लिए प्रस्तावित पुस्तक का सूचना विभाग कराएगा प्रकाशन- अवनीश अवस्थी


पत्रकारों ने अरविंद शुक्ला को दी श्रद्धांजलि 


लखनऊ। राजधानी के पत्रकारों ने आज अपने दिवंगत साथी अरविंद शुक्ला को भावभीनी श्रद्धांजलि दी । सचिवालय एनेक्सी स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित शोक सभा में प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी भी उपस्थित हुये।
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे ढाई सौ से ज्यादा पत्रकार मौजूद थे । इस मौके पर स्वर्गीय शुक्ला को नमन करते हुए अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने दिवंगत यशश्वी पत्रकारों की स्मृति को चिरस्थाई बनाने का सुझाव दिया जिसे अपर मुख्य सचिव श्री अवस्थी ने सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है। श्री अवस्थी ने कहा कि सूचना विभाग के निर्माणाधीन अत्याधुनिक भवन में दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय राजनाथ सिंह के नाम पर नई लाइब्रेरी होगी जिसमें अन्य प्रमुख दिवंगत पत्रकारों की स्मृति भी सहेजी, संजोई जाएगी । अपर मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के दिवंगत और यशश्वी पत्रकारों पर प्रस्तावित पुस्तकों का प्रकाशन सूचना विभाग कराएगा ।



श्रद्धांजलि सभा में सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय शुक्ला के सरल व्यवहार, विलक्षण व्यक्तित्व और  कृतित्व को याद कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की । अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी के साथ  अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति हेमंत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र शर्मा, शिव शंकर गोस्वामी, प्रदीप कपूर, विजय शंकर पंकज, अजय कुमार, प्रमोद गोस्वामी, प्रद्युम्न तिवारी,  भास्कर दुबे, देवकीनंदन मिश्र, राजेश शुक्ला, सुमन गुप्ता टीबी सिंह, अजय श्रीवास्तव उपाध्यक्ष संवाददाता समिति,  आलोक त्रिपाठी, जुबेर अहमद, शाश्वत तिवारी और विश्व संवाद केंद्र से दिवाकर अवस्थी ने स्वर्गीय शुक्ला के प्रति अपने भाव व्यक्त किए। शोक सभा में वरिष्ठ प्रत्रकार योगेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र गौतम, जेपी शुक्ला, अवीनाश शुक्ला, अवीनाश मिश्रा, मुकुल मिश्रा, वैदिका, दया विष्ठ, अमिताभ नीलम, अखिलेश पाण्डेय, सुशील सहाय आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही