एकेटीयू में धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस


लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में 71 वां गणतंत्रा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। ध्वजारोहण करने के उपरांत प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी द्वारा किये गए योगदान से विवि सकारात्मक प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी ईमानदारी से अपना अपना कार्य करना चाहिए, ताकि गुणवत्तापरक तकनीकी शिक्षा की सुनिश्चित हो सके। 



कुलसचिव नंद लाल सिंह ने कहा विवि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में विवि स्वच्छता की प्रतियोगिता देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गणतंत्र दिवस के अवसर दौड़, कविता एवं नाटक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। दौड़ प्रतियोगिता में सीएएस के छात्र अनुराग मिश्रा प्रथम, हिमांशु द्वितीय एवं विवि के कर्मचारी अमरेंद्र तीसरे स्थान पर रहे। जबकि कविता प्रतियोगिता में विवि के कर्मचारी वीरेंद्र दीक्षित प्रथम, सीएएस की छात्रा जुवेरिया खान द्वितीय एवं छात्र सतेंद्र शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे। नाटक में हिमांशु शुक्ला एवं टीम को पुरस्कृत किया गया।



आईईटी के निदेशक प्रो एचके पालीवाल ने कहा कि इस बार संस्थान को 5 ब्रांचों में एनबीए से एक्रीडिटेशन प्राप्त हुआ है। इस अवसर विवि के प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल, सीएएस के निदेशक प्रो मनीष गौड़, सभी डीन, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही