संदेश

सर्दी, खांसी व बुखार की दवा लेने पर देना होगा अपना ब्योरा

चित्र
लखनऊ (उ0प्र0) 15 मई, 2020 उत्तर प्रदेश के आयुक्त औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी एके जैन ने प्रदेश के सभी मेडिकल स्टोर एवं औषधि वितरण केन्द्र को एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति सर्दी, खांसी व बुखार की दवा लेने के लिए आए तो उनका नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करें और शाम पांच बजे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के ई-लिंक पर भेजने का निर्देश दिया है।     बताया जा रहा है कि बीते एक सप्ताह से राज्य के ज्यादातर जिलों में मुंबई, दिल्ली व अन्य प्रांतों से लौटने वाले श्रमिक कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। अभी भी तमाम ऐसे हैं, जिन्हें सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत है, लेकिन वे इलाज न कराकर मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर खा रहे हैं। इस खतरे को भांपते हुए योगी सरकार ने मेडिकल कारोबारियों के लिए गाइड लाइन जारी की है। मेडिकल दुकारदारों द्वारा भेजी गयी जानाकारी के आधार पर विभाग उनकी मोनिटरिंग कर उनके पास पहुंच कर स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण करेगा। समुचित इलाज की व्यवस्था करेगा।

सांसद देवरिया के अथक प्रयासों से स्वदेश लौटा शैलेंद्र का शव

चित्र
अरुण कुमार राव देवरिया, 14 मई, 2020 लोकसभा क्षेत्र देवरिया के विधानसभा रामपुर कारखाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर अवस्थी के निवासी जयनाथ गुप्त के पुत्र शैलेंद्र गुप्ता (19 वर्ष) सऊदी के शारजहां में रोजगार के सिलसिले में गए थे। वहां 26 अप्रैल को रहस्यमय स्थिति में उनकी मृत्यु हो गई। शारजहां स्थानीय मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनकी मृत्यु माईनर हार्ड अटैक से हुई, मृत्यु की खबर परिवारजनों को अन्यत्र माध्यम से प्राप्त हुई, तो उन्हें इस पर थोड़ा भी विश्वास नहीं हुआ। मेडिकल रिपोर्ट पर घरवालों का कहना है कि शैलेंद्र बहुत समझदार और होनहार था। किसी बात की उसको चिंता नहीं थी, फिर यह हार्ड अटैक आना संदेहास्पद है। कोरोना वैश्विक महामारी में चारों तरफ लाक डाउन होने के कारण इस विपत्ति में घरवालों को कुछ भी सूझ नहीं रहा था, ऐसे में उन्होंने तत्काल क्षेत्र के सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी से दूरभाष से संपर्क कर पूरी बात से अवगत कराया। सांसद ने विदेश मंत्रालय से तत्काल वार्ता कर वस्तु स्थिति को जाना, तत्पश्चात मृत शरीर को सम्मानजनक व्यवस्था से स्वदेश वापसी करा परिवारजन को सौंपने के लिए कहा। उक्त खबर से परिवार

चारबाग बस स्टैंड पर चालकों व परिचालकों के लिए प्रतिदिन भोजन वितरण की व्यवस्था

चित्र
लखनऊ: 13 मई, 2020 उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक पीके बोस के दिशा निर्देश पर उपनगरीय डिपो के एआरएम काशी प्रसाद  द्रारा चालको व परिचालको के लिए सुबह और शाम को चारबाग बस स्टैंड पर प्रतिदिन भण्डारे का आयोजन  किया गया है। भण्डारे में सुबह-शाम दोनों समय भोजन की व्यवस्था की गई है।  यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने इस कदम की सराहना करते हुए समस्त चालक व परिचालकों से चारबाग बस स्टेशन पर भोजन करने की अपील की है। भण्डारे के प्रथम दिन तमाम चालकों व परिचालकों को एआरएम ने स्वमं भोजन का वितरण किया। इस अवसर पर वसीम सिद्धिकी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के नए आयाम पर विमर्श करना जरुरीः राज्यपाल

चित्र
  लखनऊ: 12 मई, 2020 कोविड-19 महामारी ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है। संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए लॉक डाउन जैसे कठोर कदम उठाने पड़े हैं। ऐसे में शिक्षण एवं प्रशिक्षण जारी रखने के लिए लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन लर्निंग को उपकरण के तौर पर बखूबी प्रयोग किया गया है। ऑनलाइन लर्निंग को बढ़ावा देने के बावजूद भी शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हई है। इस विषम परिस्थितयों में शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विश्व स्तर पर मंथन की आवश्यकता महसूस हो रही है।    कोविड-19 उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के नए आयाम विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबनार का आयोजन एकेटीयू में किया गया। इस वेबनार में प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए कहा कि वर्तमान में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के नए आयाम पर विमर्श करना जरुरी हो गया है। कोरोना वायरस ने एक वैश्विक संकट उत्पन्न किया है। इस संकट से प्रत्येक कार्य क्षेत्र के संचालन में बाधा उत्पन्न हुयी है और लॉक डाउन जैसे कठिन कदम उठाने पढ़े। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन लर्निंग के माध्यम से इस कठ

मुख्यमंत्री ने 35818 ग्राम रोजगार सेवकों के खाते में 225.39 करोड़ का आनलाइन अन्तरण किया

चित्र
    लखनऊः 12 मई, 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर ग्राम रोजगार सेवकों के लम्बित भुगतान हेतु 225.39 करोड़ रुपये धनराशि का बटन दबाकर आनलाइन अन्तरण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जनपदों के ग्राम रोजगार सेवकों से संवाद कर उनकी कुशलक्षेम प्राप्त करने के साथ-साथ उनके कार्यक्षेत्र में संचालित मनरेगा कार्यों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित मद में धनराशि की व्यवस्था न होने के कारण ग्राम रोजगार सेवकों का भुगतान लम्बित था। राज्य सरकार ने धनराशि की व्यवस्था कराकर भुगतान सुनिश्चित कराया है। इस धनराशि से 35,818 ग्राम रोजगार सेवक लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवक वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गम्भीरता से कार्य करें। ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा मोबाइल माॅनीटरिंग सिस्टम (एमएमएस) एप का प्रयोग करते हुए मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयां हैं

तकनीकी शिक्षा के नए आयाम विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबनार का आयोजन कल

चित्र
लखनऊः 11 मई, 2020 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि द्वारा कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कोविड-19 उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के नए आयाम विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबनार का आयोजन कल मंगलवार को सायं 5ः30 बजे से किया जायेगा। इसमें प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगी। इस वेबनार में प्रदेश के लगभग 13 विश्वविद्यालयों के कुलपति, लगभग सौ सम्बद्ध संस्थानों के चेयरमैन, एक सौ पचास से अधिक सम्बद्ध संस्थानों के निदेशक एवं लगभग दो सौ आचार्य वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।  इस वेबिनार आयोजन का उद्देश्य कोविड-19 महामारी के इस दौर में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा को पटरी पर लाने के लिए वैश्विक स्तर पर नए आयामों पर चर्चा करना है।  इस वेबनार में प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा राधा एस चैहान उपस्थित रहेंगी। साथ ही देश एवं विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के कुलपति, निदेशक एवं आचार्य प्रतिभाग करेंगे। इसमें प्रो सतीश के त्रिपाठी प्रेसिडेंट यूनिवर्सिटी ऑफ बफैलो यूएसए, प्रो अजय कपूर, प्रो-वाइस चांसलर स्विनबर्न यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्

मेडिकल काॅलेजों की सभी गतिविधियों को और प्रभावी बनायेंः मुख्यमंत्री

चित्र
  लखनऊः 11 मई, 2020  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष सजगता और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों में 20 मई, 2020 तक 25,000 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि माह के अन्त तक कोविड अस्पतालों में 01 लाख बेड उपलब्ध हो जाएं। उन्होंने कहा कि मेडिकल इंफेक्शन पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ यह भी आवश्यक है कि मण्डियों के माध्यम से संक्रमण का प्रसार किसी भी दशा में न होने पाए। आगामी 10 दिनों में बाहर से प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार श्रमिक भी आएंगे। इसलिए हर स्तर पर विशेष सावधानी और सतर्कता बरतते हुए पूरी जवाबदेही के साथ कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल काॅलेजों की सभी गतिविधियों को और प्रभावी बनाया जाए। सभी कोविड एवं नाॅन कोविड अस्पतालों के लिए अलग-अलग प्रभारी नामित किए जाएं। पी0पी0ई0 किट, एन-95 मास्क, सेनिटाइजर सहित सभी सुरक्षा सामग्री की पर्