संदेश

आलमबाग डिपो पर फेयरवेल पार्टी का आयोजन

चित्र
लखनऊ। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद दीक्षित के सेवानिवृति के उपरान्त आलमबाग डिपो पर फेयरवेल पार्टी का आयोजन धूमधाम से किया गया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग ने माला पहनाकर सेवानिवृति के बाद जीवन की दूसरी पारी की शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दी। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने भी उन्हे माला पहनाया और जीवन के दूसरी शुरू करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री दीक्षित 26 फरवरी 1976 में परिवहन निगम में अपनी सेवा शुरू की थी और 44 वर्षों तक अपनी सेवा देने के बाद आज 29 फरवरी 2020 को सेवानिवृत हो गये। इस 44 वर्षों में उन्होने तमाम उतार चढ़ाव देखे। इस दौरान उन्होने अपने दायित्यों को इमानदारी और लगन के साथ पूरा किया। कार्यक्रम में सत्य प्रकाश सोनकर, एनएन पांडे ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान मोहित दीक्षित, शीतल प्रसाद, वियय, पंकज मौर्य, अमित सिंह, वसीम, जितेंद्र कुमार, अनुज, ओम नारायन, अशोक कुमार समेत डिपो के तमाम कर्मचारी मैजूद रहे ।

गौरीबाजार शिव मंदिर पर सहभोज का आयोजन

चित्र
देवरिया। गौरीबाजार रेलवे क्रासिंग के पास स्थित शिव मंदिर में सहभोज का आयोजन किया गया। सहभोज में लाल बहादूर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष एवं हिन्दू युवा वाहिनी के संयोजक नीरज शाही ने भाग लिया और कार्यक्रर्ताओं को सम्बोधित भी किया। उन्होने कार्यकर्ताओं से योगी सरकार की उपलब्धियां के बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच लाभकारी योजनाओं की चर्चा करें एवं किसानों, युवाओं के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बताएं और उसका लाभ उन्हे दिलवायें। उन्होने कहा कि यह पहली सरकार है जो गरीबों को असाध्य रोगों में पांच लाख तक की अर्थिक सहायता बिना किसी भेद भाव के दिया जा रहा है। पूर्व की सरकारों में चिकित्सा में आर्थिक सहायता के नाम पर कुछ गिने चुने विशेष लोगों को ही दिया जाता था। उन्होने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि यह बजट खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इससे युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार मिलेगा साथ ही प्रशिक्षण के दौरान उन्हे भत्ता भी मिलेगा। सहभोज में गुड्डु पहलवान, देवी शरण सिंह, उग्रसेन सिंह, घनश्याम मणि, पुन्य प्रकाश पाण्डेय, शैले

समन्वय एवं निगरानी समिति के बैठक में की गयी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा

चित्र
(संदीप मल) देवरिया। विकास भवन में सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की सह अध्यक्षता देवरिया के सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने किया। बैठक में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने भी भाग लिया और केंद्र और राज्य की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किये जाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। बैठक में सदर विधायक जन्मेजय सिंह, बरहज विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुरेश तिवारी, सलेमपुर क्षेत्र के विधायक काली प्रसाद, रामपुर कारखाना क्षेत्र के विधायक कमलेश शुक्ल, सांसद प्रतिनिधि बांसगांव अंगद तिवारी, सांसद प्रतिनिधि देवरिया रविन्द्र प्रताप मल्ल, ब्लॉक प्रमुख सुव्रत शाही सहित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

आलमबाग बस टर्मिनल पर संत गाडगे का 144वां जन्मदिवस मनाया गया

चित्र
लखनऊ । 23 फरवरी सन 1876 को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के शेणगांव में जन्मे संत गाडगे का 144वां जन्मदिवस आलमबाग बस टर्मिनल पर मनाया गया। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने सन्त व स्वच्छ भारत के जनक सन्त गाडगे की तस्वीर पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलित अर्पित किया। रूपेश कुमार ने कहा कि बाबाजी ने दहेज प्रथा, बालविवाह, अशिक्षा, छुआछूत, जैसी बुराइयों को दूर करने के लिए बहुत संघर्ष किया। संत गाडगे ने कहा था कि भूखे रहिए पर अपने बच्चों को शिक्षित बनाइये, जिससे आने वाली पीढ़ियों का विकास हो और बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो सके। मंदिर बनवाने से बेहतर है कि स्कूल, अस्पताल व धर्मशालाएं बनवाये जाएं जिससे समाज व देश आगे बढ़ेगा। संत गाडगे की इस भूमिका को देखकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर इन्हें अपना गुरु मानने लगे। इनके कार्यो की सराहना महात्मा गांधी ने भी की। दक्षिण भारत में इन्हें प्रभु के रूप में जाना जाता है। 6 दिसम्बर 1956 को डॉ भीमराव अंबेडकर की मृत्यु का समाचार पाकर बाबाजी रो पड़े और खाना पीना छोड़ दिया, जिससे 20 दिसम्बर 1956 को सन्त गाडगे बाबा का स्वर्गवास हो गया। जन्मदिवस

प्रदेश में भाषा विश्वविद्यालय बनाए जाने की आवश्कयता: मुख्यमंत्री

चित्र
  लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाषा अभिव्यक्ति का आधार है। भाषा के बिना संवाद स्थापित नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि दुनिया को साहित्य का पाठ भारत ने पढ़ाया है। पूरे विश्व को पहला साहित्य भारत ने ही ऋग्वेद के रूप में दिया। हिन्दी देश के बड़े भू-भाग को जोड़ती है। मुख्यमंत्री आज यहां उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी तथा आधुनिक भारतीय भाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘भारतीय भाषा महोत्सव-2020’ के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। तीन दिवसीय यह महोत्सव 24 फरवरी तक चलेगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि शब्द को जिस भावना से कहा गया, वही उसकी ताकत को बढ़ाता है। भारतीय मनीषियों ने शब्द को ब्रह्म कहा। ब्रह्म ही सत्य और शाश्वत है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हिन्दुस्तानी अकादमी की त्रैमासिक पत्रिका के विशेषांक तथा पुस्तक ‘संगीत श्रीरामायण’ का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय साहित्य काफी समृद्ध है। तुलसीदास ने अवधी में रामचरितमानस के माध्यम से देश को स्वाधीनता की शक्ति को जगाने की ऊर्जा दी। गीता में धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष क

हायर ने 83 नये धरेलु उत्पाद लांच कर आईओटी के एक नये युग की शुरूआत कर दी है

चित्र
हैदराबाद । होम अप्लायंसेस एवं कंज़्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स में अग्रणी ब्रांड, हायर ने आज विविध श्रेणियों में 83 नए उत्पादों के लाॅन्च की घोषणा की। ये उत्पाद होम अप्लायंसेस उद्योग में आईओटी के एक नए युग की शुरुआत करेंगे। जैसे रेफ्रिजरेटर्स, एयर कंडीशनर्स, वाॅशिंग मशीन, एलईडी टीवी आदि में अपनी उत्पाद श्रृंखला का विस्तार करते हुए हायर भारत के लिए अपनी प्रतिबद्धता मजबूत करने के उद्देश्य से अपना 2020 का विज़न लेकर आया है। हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में में आयोजित इवेन्ट में उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझकर ऐसे उत्पाद दिए हैं, जो उनके लिए उपयोगी हो। इस ईवेंट में हायर ने विविध उत्पाद श्रेणियों में एयर कंडीशनर्स, वाॅशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, टेलीविज़न, माईक्रोवेव, डीप फ्रीज़र एवं वाॅटर हीटर्स में आईओटी एवं एआई द्वारा पाॅवर्ड उत्पादों में एन्ड्राॅयड एवं गूगल सर्टिफाईड स्मार्ट एलईडी टीवी, वाई-फाई इनेबल्ड वाॅशिंग मशीन, एसी की नई क्लीन कूल श्रृंखला, जिसमें उद्योग की सबसे बड़ी इनडोर यूनिट है तथा डोर पर इन-बिल्ट एलईडी स्क्रीन के साथ स्मार्ट रेफ्रिजरेटर्स को लांच किया है।  हायर भारत में रिटेल नेटवर्क डील

कविता सेठ के ‘इकतारा-रूह की धुन’ पर झूम उठे दर्शक

चित्र
लखनऊ। भारतीय शास्त्रीय प्रदर्शन कला को प्रोत्साहित करने एवं बढ़ावा देने के लिए समर्पित, एचसीएल काॅन्सर्ट्स ने लखनऊ के कला मंडपम आडिटोरियम, केसरबाग में अपनी नौंवी काॅन्सर्ट का आयोजन किया। इस समारोह में मशहूर सूफी म्यूज़िक मैस्ट्रो एवं प्लेबैक सिंगर, कविता सेठ की मधुर प्रस्तुति दी गई। कविता सेठ ने मूवी ‘वेकअप सिड’ में अपने शास्त्रीय सूफी गीत ‘गुंजा सा कोई इकतारा’ के लिए बहुत ख्याति पाई। इस समारोह को एचसीएल कॉन्सर्ट  की आफिशियल वेबसाईट पर लाईव-स्ट्रीम किया गया।  दो घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पांच सौ से ज्यादा संगीतप्रेमियों ने हिस्सा लिया। इसमें मिस कविता सेठ ने लगभग 25 गानों जैसे ‘खुदा वही है, छाप तिलक, मन कुंतो मौला, एक नजर मेरे सरकार, झीनी रे झीनी रे एवं गुंजा सा कोई इकतारा पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुती दी। कविता सेठ के साथ अब्लेटन पर कनिष्क सेठ, बांसुरी पर रजत प्रसन्ना, बेस गिटार पर वरुण कपाही, प्यानो पर अनिरुद्ध वर्मा, गिटार पर धीरेन रायचूर, पर्कशन पर नीतिश रानादिवे, संतूर पर मंगेश जगताप और तबला पर आशीष बिस्वास ने संगीत में चार चांद लगा दिये। लखनऊ में श्रोताओं की प्रतिक्रिया से उत्