संदेश

सुभारती विश्वविद्यालय में एलुमनाई अवार्ड समारोह का आयोजन

चित्र
प्रबन्धन से मानवीय एवं भौतिक संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जा सकता हैः एन रघुरामन लखनऊ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में एलुमनाई अवार्ड समारोह का आयोजन मांगल्य प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि देश के जाने माने पत्रकार व प्रबंधन विशेषज्ञ एन रघुरामन ने कहा कि खुद पर विश्वास के साथ सकारात्मक भाव से आगे बढ़ने वाले व्यक्ति को सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने सम्मान मिलने वाले एलुमनाई विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि छात्र जीवन का यह सबसे महत्वपूर्ण क्षण होता है, जब विद्यार्थियों को पास होने के बाद बुलाकर उनकी योग्यता को सराहा जाए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने अंदर विचारां को पैदा करना चाहिए उसके बाद लक्ष्य निर्धारित करके उसकी प्राप्ति हेतु कठिन परिश्रम करे। उन्होंने प्रबन्धन के गुर बताते हुए कहा शिक्षा, उद्योग तथा व्यापार जैसे क्षेत्रों में प्रबंधन का अपना महत्व है। प्रबन्धन के द्वारा समस्त मानवीय एवं भौतिक संसाधनों की व्यवस्था तथा उनका अधिकतम उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्याे की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों को उज्जवल

PIB की प्रधान महानिदेशक बनी शेफाली शरण

चित्र
पत्र सूचना कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया नई दिल्ली। मनीष देसाई की सेवानिवृत्ति के बाद शेफाली बी शरण ने सा पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। शेफाली बी शरण भारतीय सूचना सेवा के 1990 बैच की अधिकारी हैं। तीन दशकों से अधिक के अपने शानदार करियर के दौरान, उन्होंने वित्त, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना और प्रसारण जैसे मंत्रालयों के लिए पत्र सूचना कार्यालय अधिकारी के रूप में बड़े पैमाने पर मीडिया प्रचार कार्यों को संभालने वाले कैडर संबंधी दायित्वों को निभाया है। वह भारत निर्वाचन आयोग की प्रवक्ता के रूप में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने ओएसडी सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सूचना नीति 2000-2002 के कैडर पोस्ट पर काम करने और 2007-2008 में एलएसटीवी लोकसभा सचिवालय में निदेशक प्रशासन एवं वित्त के रूप में दायित्व निभाने के अलावा केन्द्रीय कर्मचारी योजना प्रतिनियुक्ति के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली विभाग आयुष विभाग 2002-2007, और वित्त मंत्रालय आर्थिक कार्य विभाग 2013-2017 में निदेशक के रूप में भी काम किया है। 

भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा 2024 का जनादेश: पीएम मोदी

चित्र
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी प्रचार का किया शंखनाद मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में रविवार को एक चुनावी रैली संबोधित कर चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी, मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अभिनेता अरुण गोविल भी मौजूद रहे। इस रैली में नेताओं ने बल्ला, किसान का हल और लकड़ी से बना राम मंदिर देकर पीएम मोदी का मंच पर स्वागत किया। इसके बाद महिला शक्ति ने पीएम मोदी को फूलमाला पहनाई।  मेरठ की धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत दिए हैं चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरठ की यह धरती क्रांति और क्रांति वीरों की धरती है। इस धरती पर बाबा अवघड़ धाम का आशीर्वाद है। इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं। हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है। मैं उन्हें आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है। 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक

भाषा विश्वविद्यालय में 1 अप्रैल से शुरू होगा पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन

चित्र
लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में रेगुलर और पार्ट टाइम पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन 1 अप्रैल, सोमवार से शुरू हो जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इसके लिए पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ रूचिता सुजाय चौधरी ने बताया कि यहां अलग-अलग विषयों में पीएचडी करने के लिए अभ्यर्थियों को 15 अप्रैल तक आवेदन करने का समय दिया गया है। अंतिम तिथि निकलने के बाद एक हजार रुपये अतिरिक्त आवेदन शुल्क के साथ 22 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार किये जायेंगे। विश्विद्यालय प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार आवेदन आने के बाद पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 11 मई को कराई जाएगी जिसका एडमिट कार्ड 25 अप्रैल तक ज़ारी केर दिया जायेगा। वहीं साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों का परिणाम 20 मई को घोषित होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भाषा विवि की आधिकारिक वेबसाइट www.kmclu.ac.in पर पोर्टल खोल दिया गया है। इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारी भी अभ्यार्थियों को वेबसाइट पर ही मिल जाएगी।  डॉ रूचिता ने बताया कि आरईटी परीक्षा के माध्यम से सत

बच्चों ने जानी हीरे की प्रकृति

चित्र
स्टोरीमैन जीतेश ने सुनाई दादी नानी की कहानी लखनऊ। कहानियों के माध्यम से बच्चों को नैतिक शिक्षा देने के उद्देश्य से होने वाले दादी नानी की कहानी जीतेश की ज़ुबानी कार्यक्रम में शनिवार को हीरे की पहचान कहानी सुनायी गयी। लोक संस्कृति शोध संस्थान की मासिक श्रृंखला के तहत इस बार जानकीपुरम सेक्टर एच में बाल सभा के बच्चों ने कहानी सुनी और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर भी दिये। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने कठिन वाक्यों के उच्चारण अभ्यास के साथ किया। कथा सत्र में एक जैसा दिखने वाले हीरे और कांच के टुकड़े में अंतर बताने की कहानी रोचक ढंग से सुनाई गई। कल्पना के सागर में डूबते उतराते बच्चों ने वर्तमान को अच्छा बनाने, परिश्रम करने, परिस्थितियों का सामना करने, सच बोलने जैसे नैतिक मूल्यों की प्रेरणा ली। इस अवसर पर लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी, ऋचा श्रीवास्तव, नीलम वर्मा, राजनारायण वर्मा, अपराजिता आदि उपस्थित रहे।

एनपीटीआई और पीटीसी इंडिया करेंगे संयुक्त अनुसंधान व विकास कार्य

चित्र
नई दिल्ली। राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान ‘एनपीटीआई‘ और पीटीसी इंडिया लिमिटेड ने सतत विकास लक्ष्यों को बढ़ावा देने पर ध्यान देने के साथ ऊर्जा क्षेत्र में अनुसंधान व विकास के लिए उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) स्थापित करने को लेकर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। उत्कृष्टता केंद्र के अनुसंधान व विकास प्रयासों के परिणामों को प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के माध्यम से विद्युत क्षेत्र तक प्रसारित किया जाएगा। इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत एनपीटीआई व पीटीसी इंडिया लिमिटेड उत्कृष्टता केंद्र के माध्यम से अनुसंधान, विकास और ज्ञान साझा करने के लिए सहभागिता करेंगे। इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर नई दिल्ली स्थित विद्युत मंत्रालय के कार्यालय में एनपीटीआई की महानिदेशक डॉ तृप्ता ठाकुर और पीटीसी इंडिया लिमिटेड के सीएमडी डॉ राजीब के मिश्रा की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एचआर) कोयल सिंघल ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल उपस्थित थे।

राष्ट्रपति ने देश के चार महान विभूतियों को भारत रत्न से सम्मानित किया

चित्र
नई दिल्ली। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 30 मार्च शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, डॉ एमएस स्वामीनाथन, कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न प्रदान किया। यह सम्मान स्वर्गीय नरसिम्हा राव की ओर से उनके पुत्र पीवी प्रभाकर राव ने प्राप्त किया।  स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की ओर से उनके पौत्र जयंत चौधरी ने यह सम्मान प्राप्त किया। स्वर्गीय डॉ एमएस स्वामीनाथन की ओर से उनकी पुत्री डॉ नित्या राव ने भारत रत्न ग्रहण किया और स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की ओर से भारत रत्न उनके पुत्र रामनाथ ठाकुर ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह भी रहे मौजूद।