संदेश

सतीश महाना ने गिनाई उपलब्धियां कहा नयी विधानसभा का निर्माण जल्द शुरू होगा

चित्र
ई-विधान लागू होने से आम जनता भी यूट्यूब पर देख रही  की कार्यवाही: सतीश महाना देश के सभी विधान मंडलों में हो रही है ई-विधान की चर्चा एवं प्रशंसा  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश का 18वीं विधानसभा का एक वर्ष 29 मार्च को सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया है। इस एक वर्ष के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में उतर प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा में बदलाव की नई इबारत लिख रहा है। कानपुर से लगातार 8 बार निर्वाचित होने वाले नेता सतीश महाना ने एक विशिष्ट छवि निर्मित की है और ऐसे ऐतिहासिक आयाम स्थापित किये हैं जिसकी प्रशंसा देश की समस्त विधान मण्डलों में हो रही है। जो उत्तर प्रदेश की विधानसभा के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय है। विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश में नयी विधानसभा बनने एवं निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करने की घोषणा की। अपने संसदीय जीवन के दीर्घ अनुभव से उत्तर प्रदेश जैसी वृहद विधान सभा के चुनौती पूर्ण, निष्पक्षता एवं न्यायपूर्ण ढंग से सदन का संचालन करते हुए सतीश महाना ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 403 सदस्यों की यह विधान सभा विभिन्न सामाजिक वर्गों का प्रतिनिधित्व करती है। अट्

सुभाष चन्द्र सिंह की स्व लिखित पुस्तक ‘‘भारतीय नववर्षः पुनर्जागरण के आयाम‘‘ का लोकार्पण 31 मार्च को

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह की स्व लिखित पुस्तक ‘‘भारतीय नववर्षः पुनर्जागरण के आयाम"  पुस्तक के लोकार्पण समारोह का आयोजन 31 मार्च को श्रीराम लीला मैदान ऐेेशबाग में किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जस्टिस देवी प्रसाद सिंह करेंगे एवं बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गोपालजी टण्डन, मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि उ0प्र0 राज्य सूचना आयुक्त प्रमोद कुमार सिंह भाग लेंगे।  पत्रकार, मीडिया प्रशिक्षक और राष्ट्रीय विचार के प्रखर प्रवक्ता सुभाष चन्द्र सिंह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी और देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र समूह में बड़े दायित्व का निर्वहन कर चुके सुभाष चन्द्र सिंह किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है। राष्ट्रीय विचार के प्रति समर्पण, समर्थन और प्रतिबद्धता ने श्री सिंह को देश में एक अलग पहचान दिलाई। सुभाष चन्द्र सिंह राज्य सूचना आयुक्त बनने के बाद भी अपने व्यस्तम से समय निकाल कर लेखनी से जुड़े रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने ‘‘भारतीय नववर्षरू पुनर्जागरण के आयाम‘‘ लिखी और सम्पादकीय दायित्व भी निभाया है। 

चैत्र रामनवमी पर सतीश महाना ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने चैत्रनवमी एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के पावन जन्मदिन की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की है I  विधानसभा अध्यक्ष ने आदि शक्ति मां नवदुर्गा के अनुष्ठान के पर्व वासन्तिक नवरात्रि एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के पावन जन्मदिन रामनवमी पर कहा कि शक्ति की अधिष्ठात्री देवी के अनुष्ठान की नवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मदिन हम सबको एक नई प्रेरणा और प्रकाश प्रदान करता है।  श्री महाना ने कहा कि शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माँ भगवती इस चराचर जगत की आदि शक्ति हैं व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का सम्पूर्ण जीवन हम सबको जीवन के उच्च आदर्शों और मर्यादाओं का पालन करने की एक नई प्रेरणा प्रदान करता है। राम नवमी के दिन नौ कन्याओं का पूजन मातृ शक्ति के प्रति भारत की सनातन आस्था और सम्मान के भाव को प्रदर्शित करता है । 

सीएमएस के मेधावी छात्रों को श्रम एवं सेवाजयोजन मंत्री अनिल राजभर ने सम्मानित किया

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर प्रथम कैम्पस द्वारा आज सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने विद्यालय के मेधावी छात्रों, वार्षिक परीक्षा में टॉप करने वाले, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले एवं साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया।  मुख्य अतिथि आईएएस इन्द्रजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया और कहा कि यह मेधावी छात्र समाज की धरोहर हैं। यही छात्र समाज के भविष्य निर्माता हैं, अतः बचपन में ही चारित्रिक उत्कृष्टता की सुदृढ़ नींव रखी जानी चाहिए। सीएमएस के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ जगदीश गाँधी ने कहा कि शिक्षा एक सतत् और रचनात्मक प्रक्रिया है। बालक आगे चलकर क्या बनेगा किस रूप में समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होगा यह इस बात पर निर्भर है कि बाल्यावस्था म

किताबी ज्ञान के साथ साथ प्रैक्टिकल का भी अनुभव कराती है नई शिक्षा नीतिः ब्रजेश पाठक

चित्र
डॉ आरएमएल विश्वविद्यालय में शिक्षा नीति 2020 पर संगोष्टी का आयोजन लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय में कानूनी शिक्षा की गुणवक्ता बढ़ाने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भूमिका पर संगोष्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि नई शिक्षा नीति पुरानी शिक्षा नीति से इस लिए बेहतर हैं क्योंकि नई शिक्षा नीति न केवल थियोरिटीकल कार्य पर केंद्रित है बल्कि प्रैक्टिकल कार्य पर भी छात्रों को केंद्रित करती हैं।  उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति विधि के छात्रों के लिए इस लिए भी ज्यादा फायदे मंद हैं क्योंकि विधि के छात्रों को सैद्धांतिक शिक्षा तो कॉलेजों में मिल जाती हैं परंतु जब बात प्रैक्टिकल कार्य की आती थी तब वो पढ़ाई पूरी होने के बाद न्यायालयो में प्रैक्टिस शुरू करने पे उनको थोड़ा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। परंतु अब नई शिक्षा नीति से सभी छात्रो की शिक्षा की गुणवक्ता में और सुधार देखने को मिलेगा। आखरी में उन्होंने विश्विद्यालय प्रशासन से कहा कि जो भी शोध इस विषय से संबंधित हो वो सरकार को भेजे जिससे समाज मे और सुधार लाया

सीएमएस आरडीएसओ के छात्रों ने किया अभूतपूर्व प्रदर्शन, जीता अभिभावकों का दिल

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। सीएमएस द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में छात्रों ने ईश्वर भक्ति युक्त गीत एवं संगीत से अभिभावकों का मन मोह लिया। विद्यालय के छात्रों ने ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ के माध्यम से स्कूली प्रक्रिया में अभिभावकों को साझीदार बनाने के सीएमएस के प्रयास को सफल बना दिया। सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित सीएमएस आरडीएसओ के छात्रों ने अभूतपूर्व प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अभिभावकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ करते हुए सीएमएस के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ जगदीश गाँधी ने कहा कि घर का वातावरण, स्कूल का वातावरण, तथा समाज का वातावरण ये तीनों प्रकार के वातावरण ही बालक के तीन स्कूल तीन क्लास रूम या ज्ञान प्राप्त करने के तीन स्रोत होते हैं। वैसे तो इन तीनों प्रकार के वातावरण का प्रभाव बालक के मन और बुद्धि पर पड़ता है। किन्तु इन तीनों में ‘सबसे अधिक प्रभाव’ ‘स्कूल के वातावरण

जल्द ही वाराणसी में लोग करेंगे रोपवे से यात्रा

3.85 किमी की यात्रा मात्र 16 मिनट मे होगी पूरी  वाराणसी (नागरिक सत्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जल्द ही लोग रोपवे से करेंगे यात्रा। विश्व में भारत तीसरा देश और वाराणसी पहला शहर होगा जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे नमस्ते की सुविधा होगी। इसका उद्वाघाटन वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया है। रोपवे का रुट में कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया के बीच पांच स्टेशन होंगे, जिनमे कैंट रेलवे स्टेशन, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया चौराहे पर स्टेशन बनाया जाएगा। रोपवे की कुल दूरी 3.8 किलोमीटर होगी जो करीब 16 मिनट में तय होगी। लगभग 50 मीटर की ऊंचाई से क़रीब 150 ट्रॉली कार चलेंंगी। एक ट्रॉली में 10 एक घंटे में 3000 लोग यात्रा कर सकेंगे। यानि 6000 लोग दोनों दिशा से एक घंटे में आ जा सकेंगे। रोप वे का संचालन 16 घंटे होगा। रोप वे का कार्य 2 साल में पूर्ण होगा। हर डेढ़ से दो मिनट के अंतराल पर यात्रियों के लिए ट्रॉली उपलब्ध रहेगी।