संदेश

भाषा विश्वविद्यालय में ‘इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एवं पेटेंट फ़ाइलिंग’ विषय पर वेब कार्यशाला का आयोजन किया गया

चित्र
  लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के आईपीआर सेल द्वारा आज ‘इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एवं पेटेंट फ़ाइलिंग’ विषय पर एक वेब कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ल के निर्देशन में किया गया एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ एम. एम. बेटकर प्रधानाचार्य श्री कुमारास्वामी महाविद्यालय औसा महाराष्ट्र, रहे।  अपने वक्तव्य में डॉ बेटकर ने प्रतिभागियों को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के आईपीआर पंजीकरण के विषय में बताया। पेटेंट के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पेटेंट कैसे कराया जा सकता। आईपीआर के फ़ायदे बताते हुए उन्होंने इन्फ्रिंजमेंट के विभिन्न प्रावधानों की भी व्याख्या की। उन्होंने बताया कि आईपीआर को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इसके रजिस्ट्रेशन शुल्क को 80 प्रतिशत कम कर दिया है एवं सरकार ने इस  विषय के अंतर्गत विभिन स्कॉलरशिप एवं अवार्ड का भी प्रावधान किया है। कार्यक्रम का संचालन आईपीआर सेल की समन्वयक डॉ तनु डंग ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन आईपीआर सेल के संयोजक डॉ नीरज शुक्ल

आशियाना के शारदा नगर वार्ड नं 6 में लगाया गया वैक्सिनेशन कैंप

चित्र
लखनऊ। कोरोना के तृतीय वेब से बचाव के लिए समाज सेवी एवं रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नेता रूपेश कुमार के अथक प्रयासों से आशियाना के शारदा नगर वार्ड नं 6 में नागेश्वर मंदिर के बगल में (वेस्ट ग्रोसरी) पर वैक्सिनेशन कैंप का आयोजन किया गया है। वैक्सिनेशन कैंप में शारदा नगर एवं आसपास के 200 से अधिक नागरिकों ने कोविशील्ड टीके का प्रथम डोज लगवाया। वैक्सिनेशन कैंप में आलमबाग सीएचसी के टीम मैनेजर अनुपम यादव के नेतृत्व में सरोज यादव एनम, मीना एनम, प्रेम लता सिंह एनम, सुभी श्रीवास्तव एवं ममता यादव का विशेष योगदान रहा। इस अवसर रूपेश कुमार ने कहा कि इस वैक्सिनेशन कैंप के आयोजन का मुख्य उददे्श्य शारदा नगर वार्ड नं 6 एवं आसपास के बुजुर्ग लोग एवं महिलाएं जो हास्पिटल जाकर वैक्सिन नहीं लगवा पा रहे थे उनको कोविड से सुरक्षा प्रदान करने के लिए आयोजन किया गया। रूपेश कुमार ने कहा कि बुजुर्ग माता पिता हमारे मार्ग दर्शक और हमारे संरक्षक हैं एवं महिलाएं पूरे घर को संभालती हैं, ऐसे में इनका सुरक्षित रहना अति आवश्यक है।

डॉ हिमा बिंदु नायक को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राष्ट्रीय मैनेजिंग कमेटी का सदस्य चुना गया

चित्र
  लखनऊ। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी (राष्ट्रीय शाखा) की दिल्ली में हुए चुनाव में यूपी रेडक्रॉस सोसायटी की महासचिव डॉ हिमा बिंदु नायक को राष्ट्रीय मैनेजिंग कमेटी की सदस्य चुनी गई हैं। उनका चुनाव दो वर्ष के लिये किया गया है। वर्तमान में वह महा सचिव उत्तर प्रदेश पद पर हैं। डॉ हिमा बिंदु नायक लंबे समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रमुख समाज सेवीका के रूप में सेवा भाव व समर्पण की जगा रही हैं।  कोरोना काल के दौरान कई तरह की समस्या उनके साथ आई लेकिन जरूरतमंदों की सेवा का जो भाव उनके भीतर था उसे उन्होंने जगाए रखा। उनके निर्देश पर यूपी के जिलों में राशन, मास्क, सेनेटाइजर बांटे गए। साथ ही जरूरतमंदों के घर पहुंच कर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के वालियंटरों ने पूरे प्रदेश में बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाया, लोगों की जान बचाने के लिए रक्त व प्लाज्मा दान किया।  यूपी रेडक्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन अखिलेंद्र शाही ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि डॉक्टर हिमा बिंदु नायक में सेवा का जो जज्बा है उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। ऐसे में इन्हें इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा नेशनल मैनेजिंग क

कुमार नारायण बने कायस्थ संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष

चित्र
लखनऊ/प्रयागराज। प्रयागराज स्थित कार्यालय पर आयोजित कायस्थ संघ अंतर्राष्ट्रीय की एक बैठक में कुमार नारायण को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मनोनयन की जानकारी देते हुए न्यास के अध्यक्ष दिनेश खरे एवं उपाध्यक्ष संजय अस्थाना ने कहा कि श्री कुमार के मनोनयन से संघ को अधिक मजबूती मिलेगी। उनके आने से इसके रूप और स्वरुप को और अधिक विस्तृत किया जा सकेगा। बैठक का नेतृत्व डॉ सुशील सिन्हा ने किया।

डॉ. करुणा पांडे की ‘सांस्कृतिक सेतु जगद्गुरु आदि शंकराचार्य‘ पुस्तक का लोकार्पण

चित्र
  लखनऊ। प्रेस क्लब लखनऊ में डॉ. करुणा पांडे की ‘सांस्कृतिक सेतु जगद्गुरु आदि शंकराचार्य‘ पुस्तक के लोकार्पण के दौरान मुख्य अतिथि प्रो. सूर्य प्रसाद दीक्षित ने कहा कि “करुणा जब समय और संस्कृति के चाक पर चढ़ती है तो उसे आवे से गुजरकर पात्र होना ही होता है। एक ऐसा पात्र जो हर हाल में तुष्टि, पुष्टि और संतुष्टि का माध्यम है। अगर इस पात्र में सांस्कृतिक प्रवाह और रोचकता भी आ जाये तो समझना चाहिए कि सनातन वन के पोषण की संभावनाएं हरिया गयीं हैं। डॉ. करुणा की सद्यः प्रकाशित पुस्तक “सांस्कृतिक सेतु जगद्गुरु आदि शंकराचार्य” इसी बात का इशारा है। भारतीय संस्कृति का अध्ययन करके सांस्कृतिक और सनातन समरसता को अपनी लेखनी से प्रस्तुत करने वाली समकालीन हिन्दी साहित्य की उर्जावान साहित्यकार हैं करुणा पांडे। उनकी वैविध्यपूर्ण सृजनात्मकता जैसे लोक-संस्कृति, रामचरित मानस, उपन्यास, बाल साहित्य, गीत-कविता आदि पर प्रखर अभिव्यक्ति जिस कौशल से विषय को सामने लाती है, वह अभिभूत करता है। लेखनी सपाट, सुस्पष्ट और सामाजिक भावों को भरने वाली हो तो पाठकों पर इसका गहरा असर होता है।“  पुस्तक की समीक्षा करते हुए सुधा सिंह ने

एकेटीयू: यूपीसीईटी-2021 की स्थगित काउन्सलिंग शूरू करने का निर्णय

चित्र
  यूपीसीईटी-2021 कॉउंसलिंग केंद्रीय प्रवेश समिति की ऑनलाइन बैठक में लिया गया निर्णय लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सम्बद्ध संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यकर्मों में प्रवेश के लिए यूपीसीईटी-2021 कॉउंसलिंग केंद्रीय प्रवेश समिति की ऑनलाइन बैठक आज कुलपति प्रो विनीत कंसल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में स्थगित काउन्सलिंग को पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय लेते हुए प्रथम चरण के संशोधित सीट आवंटन को आज रात में घोषित करने का निर्णय लिया गया।   यूपीसीईटी 2021 के समन्वयक प्रो अरुण तिवारी ने बताया कि प्रथम चरण में आवंटित लगभग 20 हजार आवंटन किये गए थे। इसमें 178 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके सीट आवंटन परिणाम में परिवर्तन हुआ है।  प्रथम चरण के अभ्यर्थी 20 अक्टूबर 2021 तक सीट कन्फर्मेशन शुल्क जमा करके सीट फ्रीज, फ्लोट और विड्रा कर सकते हैं।  बैठक में कुलपति प्रो विनीत कंसल, विशेष सचिव वित्त ओपी द्विवेदी, विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा सुनील कुमार, विवि के कुलसचिव नंद लाल सिंह, प्रो मनीष गौड़, उप कुलसचिव डॉ आरके सिंह, उप समंवयक डॉ पुष्कर त्रिपाठी, शुभी पांडेय एवं अन्य सदस्य उपस्

विधानसभा उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए विशेष सत्र कल, दो सदस्यों ने दाखिल किया नामांकन

चित्र
  राज्य मुख्यालय के मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस दीर्घा से कर सकेंगे कवरेज   लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए कल 18 अक्टूबर आयोजित होने विशेष सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  आज विधानसभा सदस्य नितिन अग्रवाल एवं नरेन्द्र सिंह वर्मा ने उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष  हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि आज आयोजित बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष का निवार्चन स्वीकार हुआ है। 18 अक्टूबर 2021 को 11 बजे सदन में निधन के निदेश लिये जायेंगे। तदुपरान्त उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। बैठक में नियम-301व नियम-51 की सूचनायें लिए जाने के साथ ही विधान सभा सत्र को कबरेज हेतु पूर्व की भांति सभी सम्मानित पत्रकार व छायाकार बन्धुओं को प्रेस दीर्घा हेतु पास जारी किये जाने पर भी सहमति बनी है। सुरक्षा समिति की बैठक में सदस्यों के लिए निर्बाध आवागमन, सुरक्षा, उपचार आदि व्यवस्था कराये जाने पर विचार किया गया। श्री दीक्षित ने विश्वास किया है कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी विधान सभा होने के नाते स