संदेश

विधानसभा में सर्वसम्मति से एससी-एसटी आरक्षण सम्बन्धी 126वां संशोधन विधेयक पास

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेेश की विधानसभा में आज सर्वसम्मति से लोकसभा में पारित संविधान का 126वां संशोधन विधेयक-2019 के संकल्प को पारित कर दिया गया। इसके तहत  अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण को दस वर्ष आगे बढ़ानें के केन्द्र के संशोधन प्रस्ताव की संस्तुति की गई है। विधायिका में अनुसूचित जाति व अनुसूचित  जनजाति आरक्षण की अवधि दस साल बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव को पारित कराने के लिए ही विधानसभा का एक दिवसीय सत्र आहूत किया गया था। जिसके चलते आज प्रश्नकाल भी नहीं हुआ। साल के आखिरी दिन बुलाए गए सत्र का समापन भी शोर-शराबे और हंगामें के साथ ही हुआ।  विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधायिका में अनुसूचित जाति व जनजाति के आरक्षण बढ़ाए जाने संबंधी संकल्प  पेश किया। संसदीय कार्यमंत्री द्वारा पेश किए गए संकल्प पर सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चैधरी ने समर्थन करते हुए, इसमें जोडे़ जाने संबंधी तीन सुझाव भी रखे। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव का कोई विरोध नहीं है। उक्त प्रस्ताव में जो एंग्लोइंडियन को निकालने की बात कही गयी उस पर पुर्निर्वचार किया जाना चाहिए। साथ ही उन्हों

विधान परिषद में पास हुआ एससी-एसटी आरक्षण संबंधी 126वां संशोधन विधेयक

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के एक दिवसीय विशेष सत्र में मंगलवार को विधायिका में अनुसूचित जाति-जनजाति को दिये जा रहे आरक्षण की अवधि को दस वर्ष, के लिए आगे बढ़ाने संबंधी, संसद के दोनांे सदनों द्वारा यथापारित संविधान (एक सौ छब्बीसवां संषोधन) विधेयक, 2019 को सर्वसम्मति एवं ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इसके साथ ही विपक्षी सदस्यों ने कई बार एनआरसी व सीएए आन्दोलनों का मामला भी उठाना चाहा, जिसकी अधिष्ठाता ने अनुमति नहीं दी। कई मौकों पर सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच हल्की नोंक-झोंक भी हुयी। एक बार तो अधिष्ठाता डा0 ओम प्रकाश शर्मा को अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए सदस्यों को शांत बैठ जाने का निर्देश देना पड़ा।  सदन की बैठक वन्दे मातरम् से शुरू हुयी। इसके बाद ज्यों ही सदन की कार्यवाही शुरू हुयी समाजवादी पार्टी के सदस्य एवं नेता विरोधी दल अहमद हसन खड़े हो गये और उन्होंने कहा कि एन0आर0सी0 आन्दोलनों में मारे गये लोगों तथा पुलिस द्वारा की गई बर्बरता की तरफ सदन का ध्यान आकृष्ट किया। साथ ही कहा कि कल कार्य मंत्रणा में विपक्ष को धोखा दिया गया। कल बताया गया था कि यह विशेष सत्र है, सदन में कोई का

समितियाँ सदन का लघु स्वरूप होती हैंः हृदय नारायण दीक्षित

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने आज विधान सभा की नवगठित प्रतिनिहित विधायन समिति एवं याचिका समिति की बैठकों का उद्घाटन करते हुए दोनों समितियों के सदस्यों को समितियों की कार्यप्रणाली, व्यवहार, कर्तव्य आदि से विधिवत से परिचित कराया। श्री अध्यक्ष ने विधान सभा की नवगठित समितियों के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समितियाँ सदन का लघु स्वरूप होती हैं। जिस प्रकार सदन चलता है उसी प्रकार समितियाँ भी अपना कार्य-संचालन करती हैं। विधान सभा के विशेषाधिकार एवं उन्मुक्तियाँ इन समितियों में भी लागू होती हैं। समितियों के सभापतियों को वही अधिकार प्राप्त होते हैं, जो विधान सभा के संचालन के समय अध्यक्ष को प्राप्त होते हैं। उन्होने कहा कि विधान सभा में सत्ता पक्ष एक तरफ होता है, विपक्ष दूसरी तरफ होता है। बीच में अध्यक्ष होता है। सदन में समय की कमी के कारण मामलों का सूक्ष्म विश्लेषण नहीं हो पाता है। समिति में सत्ता और विपक्ष में भेद नहीं होता है। सभी मर्यादा के अन्तर्गत अपनी बात कहकर सरकारी तंत्र को जवाबदेह बना सकते है। समितियों में अधिकारियों का एक पक्ष होता है, दूसरे पक्ष मे

विधान सभा अध्यक्ष ने ईसा नववर्ष पर प्रदेश वासियों को दी शुभाकामनाएं

चित्र
कामन वेल्थ पार्लियामेन्ट्री एसोसिएसन का सम्मेलन 15 से 19 जनवरी तक विधान सभा में लखनऊ। विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ईसा नववर्ष 2020 आगमन पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि नववर्ष प्रदेश की 22 करोड़ जनता के लिए सुख-समृद्धि, कल्याणकारी एवं मंगलमय हो। वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश की विधान सभा ने महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर यूएनओ द्वारा घोषित सतत विकास के 17 लक्ष्यों पर 36 घण्टे की चर्चा की। 26 नवम्बर 2019 को संविधान दिवस के रूप में संविधान के रचयिता डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर एवं संविधान सभा के सभी नायकों के योगदान को स्मरण किया। 31 दिसम्बर 2019 को संसद द्वारा पारित 'संविधान (एक सौ छब्बीसवां संशोधन) विधेयक 2019' के संकल्प पर विचार एवं पारण किया गया। सामान्य सत्रो के अतिरिक्त 03 सत्रों में विधान सभा में बैठक बुलाकर महत्वपूर्ण चर्चाएं एवं निर्णय लिये गये। श्री अध्यक्ष ने बताया कि ईसा नववर्ष 2020 में 07वें कामन वेल्थ पार्लियामेन्ट्री एसोसिएसन (इण्डिया रीजन कान्फ्रेंस) का सम्मेलन 15 से 19 जनवरी तक उत्तर प्रदेश की विधान सभा में होना निश्चित हुआ है। उन्होंने आशा प्र

जनता की आवाज को उठाने पर किये गये जुर्माने को जनता के सहयोग से भरेगी कांग्रेस पार्टी

चित्र
जनता की आवाज उठायेंगे, हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं लखनऊ। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी राजीव त्यागी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस पार्टी की महांसचिव, प्रभारी उ0प्र0 प्रियंका गांधी के, लखनऊ स्थित पूर्व आईपीएस अधिकारी अम्बेडकरवादी समाजसेवी दारा पुरी जिनको बीजेपी सरकार द्वारा गैर कानूनी तरीके से घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा गया उनके परिजनों से मिलने उनके आवास जाते वक्त यूपी की बीजेपी सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगाये गये जुर्माने की राशि को उ0प्र0 कांग्रेस जनता के बीच जाकर उनके सहयोग से जुर्माने की भरपाई करेगी। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान के नेतृत्व में स्थानीय जनपथ मार्केट में कांग्रेसियों ने जनता के बीच जाकर जहां आम जनमानस एवं व्यापारियों ने पहल करते हुए चालान की धनराशि में अपना सहयोग दिया जिससे चालान की धनराशि को कांग्रेसी कार्यकर्ता जमा करेंगे। सहयेाग में महिलाओं, नौजवानों ने दिलचस्पी दिखाई जिसमें अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाने वाले एक मोची ने भी अपना सहयोग कर प्रियंका गांधी के जनता क

विधान सभा अध्यक्ष ने सदन के सुचारू रूप से संचालन के लिए दलीय नेताओं से मांगा सहयोग

चित्र
विधान सभा सत्र के एक दिन पूर्व कार्यमंत्रणा समिति की बैठक    लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधान सभा का 31 दिसम्बर को आयोजित होने वाले एक दिवसीय सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में दलीय नेताओं के साथ उत्तर प्रदेश विधान सभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में श्री दीक्षित ने कहा कि 31 दिसम्बर को विधान सभा सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा। सत्र के प्रारम्भ में ही संसद द्वारा पारित 'संविधान (एक सौ छब्बीसवां संशोधन) विधेयक-2019 के संकल्प पर विचार हेतु प्रस्तुत किया जायेगा। विचारोपरांत इसका पारण किया जायेगा। उन्होने कहा कि उक्त संकल्प पर विचार एवं पारण के अतिरिक्त विधान सभा में नियम-51, नियम-301 एवं याचिकाओं को भी लिया जायेगा। उन्होंने सभी दलीय नेताओं से सदन के सुचारू रूप से संचालन के लिए अनुरोध किया। सभी दलीय नेताओं ने अपना सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, एवं समाजवादी पार्टी के उप मुख्य सचेतक शैलेन्द्र यादव ''ललई'', बहुजन समाज पार्टी

मुख्यमंत्री से मिले गोविन्दा महायोगी गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन भी किये

चित्र
गोरखपुर। प्रसिद्ध अभिनेता गोविंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज गोरखपुर स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। आज सुबह 9 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंदा ने महायोगी गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन किया। गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में 9ः15 बजे से मुख्यमंत्री से मुलाकात के इस दरमियान उत्तर प्रदेश में फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने गोविंदा से कहा कि वह फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में करवाएं यहां अपार संभावनाएं हैं, यूपी टूरिज्म को काफी बढ़ावा दिया गया है। गोरखपुर में रामगढ़ ताल को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा दिया गया है, यहां भी इसके अवसर मौजूद हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री ने गोविंदा को कुंभ मेले की पूरी विस्तार से जानकारी दी कि कैसे इसे विश्वस्तरीय बनाया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री गोविंदा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर प्रयागराज कुंभ 2019 की पुस्तक भेंट की।