संदेश

राम शंकर भार्गव का कांग्रेसजनों ने भव्य स्वागत किया

चित्र
  लखनऊ |  मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राम शंकर भार्गव का आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के मीडिया सभागार में जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष गौरव चैधरी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों द्वारा फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी दीपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि स्वागत समारेाह के उपरान्त जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव चैधरी के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें सभी जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत के साथ कांग्रेस प्रत्याशी राम शंकर भार्गव को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया। बताया कि इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री  विनोद मिश्रा, सर्वजीत सिंह मक्कड़, डा0 मंजु दीक्षित, सिद्धिश्री, दीपेन्द्र मिश्रा, संजय सिंह, वेद प्रकाश त्रिपाठी, आनन्द प्रताप सिंह, रामपाल यादव, एस0के0 द्विवेदी, मो0 शकील,  अंकुश शर्मा,  विजय कनौजिया,  विपिन यादव, गौरी पाण्डेय, जीत बहादुर यादव, ब्रम्हेन्द्र मौर्या, दिनेश गिरि, संतोष

प्रियंका गाँधी का अमेठी में जनता ने किया भव्य स्वागत 

  लखनऊ | अ0भा0 कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्वी उ0प्र0 प्रभारी प्रियंका गांधी के आज अपने तीन दिवसीय दौरे के अमेठी जाते समय रास्ते में स्थानीय बाजारों में महिलाओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा उनका फूल-मालाओं एवं गगनभेदी नारों से जबर्दस्त स्वागत किया गया एवं महिलाओं द्वारा उन्हें उपहार स्वरूप चूड़ियां, अंगवस्त आदि भेंट किये गये जिन्हें प्रियंका गांधी गाड़ी से उतरकर उनके बीच जाकर सहर्ष स्वीकार किया और आत्मीयता से गले मिलकर उन्हें कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का आवाहन किया। यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी दीपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि प्रियंका गांधी के अमेठी संसदीय क्षेत्र जाते समय लखनऊ के अमेठी में महादीन रावत, चांदनी, कन्हैया लाल, कुलदीप शर्मा, अंकुश शर्मा, द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके अलावा गंगा गंज में मुराद भाई, निशू यादव, विजय कनौजिया, शब्बीर हाशमी, राशिदा खातून सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया

स्टूडेंट ऑफ ईयर के सम्मान से सम्मानित किए गए होनहार

चित्र
शिव तांडव, डांडिया, रामायण जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन्त्र मुग्द हुए अभिवावक। लखनऊ |  मार्च माह समाप्त होते-होते, देश के लग-भग समस्त शिक्षण संस्थान अपने-अपने वार्षिक उत्सव आयोजित करते हुए अपने संस्थान के होनहार बच्चों को सम्मानित करते हैं, इस ही कड़ी मे आज नगर के मायापुरम आलमनगर में स्थित "सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल' ने अपना वार्षिकोत्सव बड़े ही सांस्कृतिक रूप से मानते हुए अपने विधालय के बच्चों को सम्मानित किया। बुधवार सायं 5 बजे इस कार्यक्रम की शुरुआत आयोजन के प्रथम भाग के साथ हुई, इसके अंतर्गत "वार्षिकोत्सव शुभारम्भ, दीपप्रज्वलन, गणेश वंदना एवं स्वागत भाषण हुआ"। सर्वप्रथम मुख्यअतिथि आईएस प्रभांशु श्रीवास्तव दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्या " रुचि कोहली" ने अपने स्वागत भाषण में विद्यालय के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाल भारत के नवनिर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका तय करने पे जोर दिया, वही स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रोमद कुमार सिंह एवं मैनेजर वंदना सिंह ने भी अपने विचार वार्षिकोत्सव मे उपस्थित छात्र-छात्रओं एवं अभिवावकों के समक

कमलेश पासवान का स्वागत करते नीरज शाही

चित्र
बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रत्यासी कमलेश पासवान का स्वागत करते हुए लालबहादुर शास्त्री किसान गन्ना संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही 

10 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत

चित्र
  लखनऊ |  डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में बुधवार को विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में शांतिस्वरुप भटनागर सभागार में नवप्रवेशित पीएचडी छात्र-छात्राओं के लिए 10 दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गयी | कार्यक्रम में सीडीआरआई के निदेशक प्रो तापस कुंडू, आईआईटी खड़कपुर के प्रो बीके सेन गुप्ता, प्रो बीके माथुर एवं सीईईआरआई, पिलानी के वैज्ञानिक प्रो एचके द्विवेदी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे|   इस दस दिवसीय कोर्स में शोध प्रविधि के विषय में गहनता से जानकारी प्रदान की जाएगी, जिसमें शोध प्रविधि के विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किये जायेंगे| कोर्स के दौरान दो क्लास टेस्ट और एक फाइनल एग्जाम भी आयोजित किया जाएगा| परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शोध विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे|   इस अवसर पर कुलपति प्रो पाठक ने कहा कि यह पहली बार है जब विवि द्वारा पीएचडी विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है| विवि शोध कार्यों में गुणवत्ता लाने के लिए प्रतिबद्ध है| विवि इस क्रम में रिसर्च ग्रांट भी प्रदान कर रहा है| उन्होंने कहा कि शोध कार्य की

आंगनबाड़ी सेंटरों का बुरा हाल

10 30 बजे परसा प्रथम आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंचने पर मौके पर कार्यकत्री पुष्पा व सहायिका संतोष गुप्ता उपस्थित मिली पूछने पर जानकारी मिली कि यहां पर 57 बच्चों का पंजीकरण किया गया है मौके पर एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला सिरौली गुंग  आंगनवाड़ी सेंटर पहुंचने पर कार्यकत्री माया देवी उपस्थित मिली वहीं पंजीकृत 74 बच्चों के साथ मौके पर  10 बच्चे उपस्थित पाए गए। सरकार नौनिहालों को कुपोषण से बचाने के लिए आंगनवाड़ी सैंटरो को संचालित कर के तमाम कार्यक्रम चलाती है परंतु इसकी वास्तविकता कोसों दूर दिखाई दे रही है क्या होगा इन बच्चों का भविष्य सरकार की यह योजना कहां तक फलीभूत होगी इसका उत्तर तो विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ही दे सकते है।

परिषदीय विद्यालयो की स्थिति काफी दयनीय

एक ओर सरकार करोड़ों रुपया पानी की तरह बहा कर सर्व शिक्षा अभियान स्कूल  चलो  अभियान मध्यान भोजन मुफ्त पुस्तकें मुफ्त ड्रेस जैसे तमाम कार्यक्रम चलाते हुए विद्यालय में शत-प्रतिशत बच्चों का दाखिला कराए जाने पर जोर दे रही है वहीं क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयो की स्थिति काफी दयनीय है  शिक्षा क्षेत्र सिरौलीगौसपुर अंतर्गत परिषदीय विद्यालयो में बच्चों को दी जा रही शिक्षा की जमीनी हकीकत का आकलन करने जब यहां संवाददाता 10 00 बजे परसा  प्रथम प्राइमरी विद्यालय  पहुंचा तो परसा  प्रथम मे पंजीकृत  58 छात्रो के सापेक्ष 12 छात्र  व प्राथमिक विद्यालय  सरदहा व  जूनियर हाई स्कूल परसा  प्रथम सरदहा मे एक ही विद्यालय मे संचालित का चार्ज संभाले एक ही अध्यापक दीपेश कुमार मौके पर मौजूद मिले उन्होंने बताया कि 7 माह से कन्वर्जन कास्ट का पैसा नहीं आया है अपनी जेब से वे मध्यान भोजन बनवा रहे थे आज से बंद कर दिया गया है  10 00 बज कर 38 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय कोठीडीहा पहुंचने पर पंजीकृत 42 छात्रों के सापेक्ष 5 छात्र व इंचार्ज प्रधानाध्यापक पूनम शर्मा शिक्षामित्र शशि लता व संगीता सिंह मौके पर मौजूद मिली 11 28 पर प्राथम