भाषा विश्विद्यालय में "नॉन वायलेंट कम्युनिकेशन" विषय पर परिचर्चा

  • पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग ने आयोजित किया परिचर्चा कार्यक्रम 

लखनऊ। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में नई दिल्ली स्थित गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के कार्यक्रम अधिकारी डॉ वेदाभ्यास कुंडू, सहयोगी गुलशन गुप्ता एवं मुकुन्द मिलन द्वारा नॉन वाइलेंट संवाद विषय पर एक परिचर्चा किया गया। 

डॉ कुंडू ने महात्मा गांधी के जीवन एवं उनके दर्शन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों पर केंद्रित कई एक्टिविटीज पर प्रकाश डाला। उन्होंने नॉन वायलेंट संवाद के महत्व एवं इसकी भूमिका पर भी बात की। कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से डॉ रूचिता सुजय चौधरी एवं डॉ नसीब उपस्थित रहे एवं उर्दू विभाग से डॉ आज़म अंसारी ने हिस्सा लिया। बैठक के उपरांत डॉ कुंडू ने विद्यार्थियों से मुलाकात की।बड़ी संख्या में छात्र छात्रों ने भी इस विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जिनके जवाब उन्होंने विस्तार से दिए।

बता दें की पूर्व में गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति के साथ एक एमओयू पर पत्रकारिता विभाग, केएमसी भाषा विश्विद्यालय के साथ हस्ताक्षर हो चुके है जिसके तत्वाधान से पत्रकारिता विभाग के बीजेएमसी एवं एमएजेएमसी में नॉन वायलेंट कम्युनिकेशन विषय पर एक पेपर संचालित किया जा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकारिता विभाग की प्रभारी डॉ रुचिता सुजय चौधरी ने की। कार्यक्रम में मौजूद डॉ आज़म अंसारी (उर्दू विभाग), डॉ मो नसीब आदि ने भी अपने विचार रखे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही