नगरपालिका परिषद देवरिया की सीमा में शामिल हुए 23 राजस्व ग्राम

  • नगर पालिका परिषद देवरिया के सीमा विस्तार का प्रस्ताव कैबिनेट में पास 


लखनऊ। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में नगर पालिका परिषद देवरिया के सीमा विस्तार के प्रस्ताव को पास कर दिया गया। 

इस निर्णय के तहत नगर पालिका परिषद देवरिया की सीमा का विस्तार 23 राजस्व ग्राम-तिलई बेलवॉ, परसियॉ उर्फ खरजरवा, डम्भर उर्फ जटमलपुर, पगरा उर्फ परसिया, बरवॉ गोर स्थान, बड़हरा, चिन्तामन चक, पिपरपाटी, गोबराई खास, मेंहड़ा नगर बाहर, धनौती खुर्द, मूड़डीह, सकरापार, देवरिया खास, बभनी नागर बाहर, रामपुर खुर्द, भीमपुर, पिड़रा, रघवापुर, कतरारी, दानोपुर, सोन्दा तथा कठिनहिया तक कर दिया गया है।

मंत्रिपरिषद द्वारा लिये गये निर्णय के उपरान्त अन्तिम अधिसूचना निर्गत कर दी जाएगी, जो निर्गत होने की तिथि से लागू होगी।मंत्रिपरिषद के निर्णय से प्रस्तावित क्षेत्र के जनता को व्यावसायिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य, यातायात, सफाई व अन्य नागरिक सुविधाएं सुलभ होंगी। इससे उनकी जीवन शैली की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर सुधार होगा। ग्रामीण क्षेत्र के नगरीकरण से रोजगार सृजन की सम्भावनाएं भी बढ़ेंगी। इस सीमा विस्तार की अधिसूचना की अन्तर्वस्तु में संशोधन या परिवर्तन की आवश्यकता होने पर संशोधन हेतु नगर विकास मंत्री को अधिकृत किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही