विधानसभा: 3 मई तक बढ़ाया गया लाॅकडाउन


लखनऊ, 15 अप्रैल, 2020
विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कोरोना महामारी (कोविड-19) के संक्रमण से रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री के 3 मई तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन को बढ़ाने पर मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर तथा सुरक्षा उपायों के साथ ही उत्तर प्रदेश विधान सभा में सामूहिक एकत्रीकरण को रोकने की दृष्टि से 3 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है। श्री दीक्षित ने कहा कि समस्त विशेष सचिव एवं संयुक्त सचिव कार्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा समस्त अनुभागों, कार्यालयों के प्रभारी अधिकारी इस प्रकार की व्यवस्था करेंगे कि प्रत्येक दिन कार्यालयों में समूह क, ख, ग, एवं घ के 25 प्रतिशत कर्मी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।



विधान सभा अध्यक्ष ने कहा है कि समस्त कर्मिक यह सुनिश्चित करें कि आवश्यक कार्यों का निस्तारण सुचारू रूप से होता रहे। इसके लिए उनके स्तर से अधिकारियों कर्मचारियों का साप्ताहिक रोस्टर बना लिया जाये। सभी कर्मिकों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वह केवल शासकीय कार्य से ही कार्यालय आयेंगे तथा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए समय-समय पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क आदि के सम्बन्ध में जारी किये गये निर्देशों का पालन करेंगे। श्री दीक्षित ने यह भी अपेक्षा की है कि विधान सभा के सभी कर्मिक विधान सभा की गरिमा के विरुद्ध कोई आयोजन एवं सामूहिक कार्य नहीं करेंगे। स्वयं को सामूहिक मेल-मिलाप से पृथक रखेंगे एवं शासन द्वारा निर्गत किये गये निर्देशों के अनुपालन में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही