एकेटीयू में आनलाईन मीटिंग में तीन विजेताओं की घोषणा की गई


लखनऊ, 14 अप्रैल, 2020


डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में ऑनलाइन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वीकली कोविड-19  मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में कोविड-19 आईडियाथन चैलेन्ज फेज-1 के तीन विजेताओं की घोषणा की गयी।


मीटिंग में गौतम बुद्ध विवि, ग्रेटर नोएडा के कुलपति प्रो भगवती पी शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।  एनबीआरआई के निदेशक प्रो एसके बारीक, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ समीर सावंत एवं सीडीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रविशंकर उपस्थित रहे।


प्रो पाठक ने कहा कि इस चैलेन्ज के फेज –1 में 287 आईडिया प्राप्त हुए थे, जिसे सीडीआरआई, एनबीआरआई एवं एकेटीयू के वरिष्ठतम आचार्यों द्वारा स्क्रीनिंग किया गया, जिनमें से तीन बेहतर आईडिया को विजेता घोषित किया गया। इन तीन आईडिया में एसआर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ सनी पमनानी, एसआर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ के हर्षित सिंह एवं राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद की नीतिका त्रिपाठी शामिल हैं| 


इनमे सनी पमनानी ने फेक न्यूज़ प्रीडिक्शन इंटिग्रेटेड विध चैटबाट का आईडिया दिया, हर्षित सिंह ने थ्री डी प्रिंटेड मास्क का आईडिया दिया जबकि नीतिका त्रिपाठी ने डेवेलोपिंग स्युटेबल टेक्नोलॉजिकल इंटरवेंशन टू डिस्कोर्स एंड मिटीगेट फाल्स न्यूज़ का आईडिया दिया है| 


मुख्यअतिथि प्रो भगवती पी शर्मा ने कहा कि चयनित किए गए तीनों आईडिया सराहनीय हैं।  उन्होंने कहा कि मास्क वर्तमान की अहम जरुरत हैं ऐसे में यदि कम लागत पर थ्री डी प्रिंटेड मास्क प्रिंट कर उपयोग में ला सकें तो यह एक प्रसंसनीय कार्य होगा| अतः थ्री प्रिंटेड मास्क का आईडिया बहुत ही प्रासंगिक है| साथ ही उन्होंने कहा कि  कोविड-19 के विषय में प्रतिदिन अनेकों प्रकार की उपचार एवं बचाव सम्बन्धी सूचनाएं प्रसारित हो रही हैं| सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर गतल सूचनाओं के प्रसारण के चलते बड़े नुकसान की संभावना प्रबल रहती है। ऐसे में यदि फेक न्यूज़ या फाल्स न्यूज़ को फ़िल्टर किया जा सके तो यह भी समाज हित  में उत्कृष्ट कार्य होग।| अतः अन्य दोनों आइडिया भी काफी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा उत्तर एक शोध केंद्र के रूप में उभर रहा है। ऐसे में लखनऊ में टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की जानी चाहिए, जिससे विद्यार्थियों को इनोवेशन, इन्क्युबेशन के लिए पर्याप्त अवसर मिल सकें|  


 इस अवसर पर विवि के डीन पीजी प्रो एमके दत्ता सहित अन्य आचार्यो ने प्रतिभाग किया। अंत में विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।



 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही