एकेटीयूः गृहणियां बना रही हैं प्रतिदिन 5सौ मास्क


लखनऊ, 15 अप्रैल, 2020
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के आवासीय परिसर में रह रही गृहणियों द्वारा रोजाना लगभग पांच सौ मास्क बना कर वितरित किए जा रहा है। विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में जब केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है ऐसे में जरूरतमंद लोगों के लिए विवि के घटक संस्थान आईईटी के आवासीय परिसर में रहने वाली गृहणियों द्वारा मास्क तैयार किए जा रहा हैं। 



उन्होने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी देशवासियों से अनुरोध किया था कि वह घरेलू मास्क के जरिए अपने को सुरक्षित रखें। इसी क्रम में विवि जरूरतमंद लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिदिन लगभग पांच सौ मास्क बना कर वितरित कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह मास्क सरकारी संस्थओं, कर्मयोगियों आदि को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।   


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही