कोरोना ने कर दिया है ट्रैक सूना सूना


प्रयागराज। 12 अप्रैल 2020 


कोरोना के कहर से जहाँ सभी लोग अपने-अपने घरों में पड़े हैं, और हमेशा गुलजार रहने वाली सड़कें एवं गलियां वीरान है, वहीं फैक्ट्रियों, यातायात के साधनों एवं अपशिष्ट उत्सर्जन के बंद होने से प्रकृति तरह-तरह से अपनी खुशी का इजहार कर रही है। इस पेंटिंग में इस पहलू को अपने ब्रश से खूबसूरती से उकेरा है रीवो (रेल विद्युतीकरण महिला कल्याण संगठन) की अध्यक्षा रचना सिंह ने। रीवो रेल कर्मचारियों के परिवारजन (विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों) के कल्याण की एक अग्रणी संस्था है जिसने संकट की इस घड़ी में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा और रु 1 लाख की सहयोग राशि कोरोना वेलफेयर फंड में प्रदान की।



रचना सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान फुर्सत के पलों का उन्होंने अपनी हॉबी पूरी करने में इस्तेमाल किया है। कोरोना की विभीषिका को रेखांकित करने के लिए रेल के ट्रैक से ज्यादा उपयुक्त माध्यम उनके लिए क्या हो सकता था क्योंकि उनके पति यशपाल सिंह रेल-विदयुतीकरण में महाप्रबंधक के पद पर प्रयागराज में ही पदस्थ हैं। उनका कहना है कि लॉक डाउन के कारण उत्पन्न हुई कठिन परिस्थितियों को टाला नहीं जा सकता परंतु हमें इसके सकारात्मक असर पर भी विचार करने की आवश्यकता है। दुनिया भर में उद्योगों के बंद होने से जहां वायुमंडल को नुकसान पहुंचाने वाली गैसों का उत्सर्जन बंद हो गया है, वहीं सार्वजनिक एवं निजी यातायात लगभग बंद होने से वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों का निकलना बहुत कम हो गया है। आपको पेड़-पौधों तथा पशु-पक्षियों में इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। इस पेंटिंग के माध्यम से इसी विचार को रेखांकित करने का प्रयास किया गया है।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही