एकेटीयू ने सम्बद्ध संस्थानों से चार-पांच गांवों में राशन वितरण की अपील की


लखनऊ, 13 अप्रैल 2020
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने एक अनोखी मुहीम शुरू की है। उन्होंने विवि के प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित सात सौ पचास से अधिक संस्थानों को ग्रामीण अंचलों में कच्चा राशन और भोजन वितरण के लिए अनुरोध किया है। हाल ही में विवि द्वारा ग्रामीण अंचलों में तकनीकी विकास के लिए गाँव गोद लेने के निर्देश समस्त संस्थानों के निर्गत किए गए थे, जिसके क्रम में संस्थानों द्वारा गाँवो को गोद लिया था। 



प्रो पाठक ने समस्त संस्थानों से अपील की है कि अपने क्षेत्र के कम से कम चार से पांच गाँवों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को कच्चा अनाज एवं भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य करें। इसके लिए प्रत्येक संस्थानों को कम से कम दो शिक्षक बतौर नोडल ऑफिसर नामित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होने इसके लिए विवि स्तर पर आशीष मिश्रा, प्रभारी, सम्पत्ति एवं मीडिया तथा डॉ आयुष श्रीवास्तव, सहायक कुलसचिव को नोडल ऑफिसर नामित किया है। 



प्रो पाठक ने बताया कि बहुत से संस्थान ऐसे हैं जिन्होंने गाँव गोद लिए हैं, यदि किसी संस्थान ने गाँव गोद नहीं लिए हैं तो ऐसे संस्थान अपने क्षेत्र के कम से कम चार से पांच गाँवों को चिन्हित कर कच्चा अनाज या भोजन वितरित कराने का कार्य करें। उन्होंने कहा  कि इस विषम परिस्थिति में हमें तन, मन और धन से राष्ट्र की सेवा में जुटना चाहिए। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही