नीरज शाही की पहल पर आईओसीएल तेल पाइप लाइन परियोजना का कार्य शुरू


किसानों को जल्द मिलेगा तीन गुना मुआवजा



देवरिया।
बरौनी से बैतालपुर तक बिछ रही इण्डियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड की तेल पाइप लाइन के देवरिया जनपद में किसानों द्वारा रोके गये कार्य को हिन्दू यूवा वाहिनी के संयोजक और किसान गन्ना संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही की पहल पर शुरू करा दिया गया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में घटैलागाजी समेत 9 गांवो के किसानों को समझा बुझा कर जमीन अधिग्रहण पर किसानों को राजी कर लिया गया है। नीरज शाही ने कहा कि अब किसानों तीन गुना मुआवजा मिल रहा है जिससे उनको काफी राहत होगी। जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि मुआवजे की राशि अतिशिघ्र चेक के माध्यम से किसानों को दे दिया जायेगा। साथ ही 9 गांवो में कुछ विकास के कार्य रूके हुए थे उन्हे जल्द कराया जायेगा।



तेल पाइप लाइन का कार्य केन्द्र और प्रदेश सरकार की विकास के महत्वपूर्ण परियोजनांओं में से एक है। पाइप लाइन बिछ जाने से किसानों को डिजल की किल्ल्त से मुक्ति मिलेगी। पाइप लाइन के कार्य को घटैलागाजी समेत 9 गांवो के किसानो ने कार्य रोक दिया था। किसान सरर्कील रेट से तीन गुना अधिक मुआवजे की मांग पर डटे हुए थे। किसानों का कहना था कि मुआवजा वर्ष 2013 के रेट से दिया जा रहा है जबकि भूमि का अधिग्रहण अब हो रहा है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही