एवाइई फाईनेंस ने 1000 करोड़ रूपये  के एयूएम का उल्लेखनीय आंकड़ा छुआ

 

 

लखनऊ।

एमएसएमई के लिए कैपिटलजी आधारित फिनटेक लेंडर, एवाइई फाईनेंस ने अपनी शुरुआत के पाँच सालों में 1000 रु. एयूएम (एस्सेट अंडर मैनेजमेंट) का आंकड़ा छू लिया है। 2014 में प्रारंभ हुआ यह लेंडर तेजी से विकसित हो रहा है और यह शुरुआत से लेकर अब तक 1,25,000 माईक्रो इंटरप्राईज़ को 1700 करोड़ रूपये से ज्यादा लोन वितरित कर चुका है। एवाइई भारत में माईक्रो इंटरप्राईज़ फाईनेंसिंग का स्वरूप बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह ऐसी विधियां इनोवेट करता है, जिनके द्वारा उस सेगमेंट की प्रभावषाली क्रेडिट अंडरराईटिंग संभव होती है, जो ऐतिहासिक रूप से औपचारिक लेंडिंग चैनलों द्वारा छूट गए हैं। माईक्रो इंटरप्राईज़ की अद्वितीय जरूरतों के अनुरूप उत्पादों व प्रक्रियाओं के साथ एवाइई क्रेडिट की कमी वाले इस सेक्टर के लिए पर्याप्त फाईनेंसिंग की समस्या का सफलतापूर्वक समाधान कर रहा है।


इस उपलब्धि के बारे में फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर संजय षर्मा ने कहा, ''5 सालों के छोटे समय में 1000 करोड़ रु. के एयूएम तक पहुंचने से हम एमएसएमई सेगमेंट में लीडर के रूप में स्थापित हो गए हैं। एमएसएमई अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इसके बावजूद उन्हें औपचारिक फाईनेंषल सिस्टम का लाभ नहीं मिल पाता। इस इस स्थिति को बदलना और इन वेंचर्स की वृद्धि एवं लंबे समय तक उन्हें बनाए रखने में अपना सीधा योगदान देना चाहते हैं, ताकि उन्हें आसानी से एवं पर्याप्त बिज़नेस फाईनेंसिंग का लाभ मिले। आज हमने यह उपलब्धि हासिल की है और हमें इस बात का भी संतोश है कि हमने अपने किफायती क्रेडिट द्वारा भारत में 1,25,000 से ज्यादा माईक्रो इंटरप्राईज़ को सषक्त बनाया है। हम एक और उल्लेखनीय चरण के लिए तैयार हैं और लाभ एवं सकारात्मक सामाजिक प्रभाव के साथ अपने ग्राहकों का विस्तार करेंगे। पिछला वित्तवर्ष एवाइई के लिए उल्लेखनीय साल रहा। हमने ईक्विटी के दौ राउंड, सीरीज़ सी एवं डी पूरे किए और 380 करोड़ रु. से ज्यादा एकत्रित कर अपने प्रतिश्ठित निवेशक समूह- सैफ पार्टनर्र, एकियॉन, एलजीटी एवं माज इन्वेस्ट में फॉल्कन एज़ एवं कैपिटलजी (इस समय गूगल कैपिटल) को जोड़ा। एवाइई समावेशी तरीके से क्वालिटी लोन पोर्टफोलियो के निर्माण में नए मापदंड स्थापित कर रहा है और ग्राहकों, कर्मचारियों, निवेशकों एवं अन्य स्टेकहोल्डर्स को फायदा पहुंचा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही