संदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा में समितियों का गठन, घोषित हुए सभापति के नाम

चित्र
विधानसभा गठन के 9 महीने बाद समितियों को क्रियान्वित किया गया    लखनऊ। आज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के आदेशानुसार विधानसभा में संचालित होने वाली समितियों के सभापति के प्रस्तावित नामों की घोषणा पर दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के सभापति मनीष असीजा, प्राक्कलन समिति के सभापति लोकेन्द्र प्रताप सिंह, स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच संबंधी समिति के सभापति सुनील कुमार शर्मा, महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति के सभापति नीलिमा कटियार, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजातियों एवं विमुक्त जातियों संबंधी संयुक्त समिति के सभापति श्रीराम चैहान, पंचायती राज समिति के सभापति विपिन कुमार डेविड एवं प्रतिनिहित विधायन समिति के सभापति के लिए अमित अग्रवाल को प्रस्तावित किया गया है। इसके अतिरिक्त यथा, प्रश्न एवं संदर्भ, विधान पुस्तकालय, नियम, संसदीय शोध संदर्भ एवं अध्ययन, विशेषाधिकार, याचिका, आचार एवं अनुश्रवण समिति विधानसभा अध्यक्ष के सभापतित्व में संचालित की जाएंगी। साथ ही लोक-लेखा समिति का गठन भी कर दिया गया है, जिसके सभापति निर्वाचन के उपरान्

सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष बने आशीष तिवारी

चित्र
9 से 12 तक के छात्रों के लिए आनलाईन फ्री कोचिंग शुरू करेगा फाउंडेशन  लखनऊ। बच्चों की उच्च शिक्षा, रोजगार के साथ समाज के अति गरीबों को कानूनी मदद देने का लक्ष ले कर काम करने वाली एक मात्र संस्था सवर्ण महासंघ फाउंडेशन देशभर में पिछले कई वर्षों से काम कर रही है।  सवर्ण महासंघ फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में क्लास 9 से लेकर 12 तक की फ्री कोचिंग की व्यवस्था कर अच्छी पहल की है। जिसमे देश के कई बड़े शहरों में स्टूडियो बनाकर एप के द्वारा फ्री कोचिंग की सेवा मुहैया कराई जाएगी। जिससे सवर्ण बच्चे बच्चियां बिना कोई शुल्क दिए अपनी शिक्षा पूर्ण कर सकें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाह कर सकें। आज लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के संस्थापक गजेंद्र त्रिपाठी ने मंच से उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद के लिए आशीष तिवारी के नाम की घोषणा की। आशीष तिवारी उत्तर प्रदेश के जाने-माने युवा, कर्मठ तेजतर्रार, समाजहित में हमेशा सक्रिय रहने वाले नौजवान नेता है। इनकी उच्च शिक्षा और समाज के प्रति सक्रिय भूमिका को देखते हुए इनको सवर्ण महासंघ फाउंडेशन का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।

कानपुर रोड पर परिवहन निगम की चलती बस में लगी आग, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

चित्र
आग को बुझाने के लिए बिना गैस के लगाया गया था फायर सेफ्टी सिलेंडर   लखनऊ। आज लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों से भरी चलती बस में आग लगने से अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर आग पर काबू किया गया। कानपुर रोड पर बंथरा बाजार के पास यूपी परिवहन निगम की आजाद नगर डिपो की चलती बस संख्या UP77 T 4385 में आग लग गई। बस में 48 यात्री सवार थे। बस कानपुर से लखनऊ आ रही थी। स्थानीय लोगो की मदद से सभी सुरक्षित बाहर निकाला गया। बस में परिचालक शालू शर्मा, एवं चालक रजीहसन मौजूद थे। यात्रियों के अनुसार बस में आग से काबू पाने के लिए लगाए गए फायर सिलेंडर में गैस ही नहीं थी। घटना की जानकारी होते ही एआरएम आलमबाग बालराज सिंह, सहायक यातायात निरीक्षक रूपेश कुमार, चारबाग के सीनियर फोरमैन राज कमल घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की। राज कमल प्रभारी सीनियर फोरमैन चारबाग द्रारा बस को बोनट के पास चेक करने पर आग लगने का कारण फेल्फ़ का सुईच शार्ट होने के कारण स्पार्किंग से बस में आग लग गयीं

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देवरिया में बढ़ाएगी सदस्यता

चित्र
सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए बैठक का आयोजन देवरिया। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एक राष्ट्रव्यापी संगठन है इसके सदस्य पत्रकारिता जगत के उच्चस्तरीय मानक को शुरू से ही अपनाते चले आ रहे हैं। इस संगठन की मजबूती एवं विस्तार को लेकर शनिवार को शहर के भटवलिया मोहल्ला स्थित एक आवास पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।  इस संबंध में जिलाध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे जिले में सदस्यों की संख्या बढ़ाने तथा संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी माह में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए मूर्धन्य एवं लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक डॉक्टर शशिधर मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण कुमार राव, अनुग्रह शाही ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि कहा कि पत्रकारों की एकता से ही कोई भी संगठन ताकतवर होता है। इसलिए पत्रकारों को संगठित होकर अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए। बैठक में एडवोकेट एवं पत्रकार अरविंद पांडे, विनय श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार यादव, सुरेंद्र

सीएमएस की दो छात्राओं ने जीते तीन गोल्ड मेडल

चित्र
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के दो छात्राओं ने यूपी स्टेट चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में तीन गोल्डमेडल जीतकर परिवार एवं विद्यालय का नाम रौशन किया है। यह दोनो प्रतिभागी सिटी मोन्टेसरी स्कूल अलीगंज द्वितीय कैम्पस की छा़त्राऐं हैं। यह चैम्पियनशिप लखनऊ कुंग फू एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें शेख सारा अहमद इश्तियाक ने सब-जूनियर कैटेगरी के अन्तर्गत आयोजित टाउलू प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है जबकि शेख नबीजा अहमद इश्तियाक ने जूनियर कैटेगरी के अन्तर्गत आयोजित टाउलू एवं सांदा प्रतियोगिताओं में दो गोल्ड मेडल अर्जित किया है। सीएमएस के संस्थापक डॉ जगदीश गाँधी ने विद्यालय की दोनों बाल खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में सीएमएस की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी चुस्ती-फूर्ती, कौशल, तकनीक तथा दमखम के बलबूते मार्शल आर्ट प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल अर्जित किया है, साथ ही राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर प

विश्व कल्याण की शुरूआत जन कल्याण से होती हैः आनंदीबेन पटेल

चित्र
यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डेः कम्युनिटी हेल्थ आफिसर्स कान्फ्रेंस में राज्यपाल ने राजभवन से आनलाइन सम्बोधित किया  अगर मां और बच्चे स्वस्थ हों तो पूरे समाज को स्वस्थ करने की नींव बन सकती हैः राज्यपाल हमारा प्रयास होना चाहिये कि दुनिया के हर व्यक्ति को बिना किसी परेशानी के स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेः आनंदीबेन पटेल लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल आज राजभवन से वाराणसी स्थित रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कम्युनिटी हेल्थ आफिसर्स कान्फ्रेंस में आनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज-डे के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कम्युनिटी हेल्थ आफिसर्स कान्फ्रेंस में आपके मध्य उपस्थित होना मेरे लिये गर्व की बात है।  उन्होने कहा कि हमारा देश ‘सर्वे भवन्तु सुखनः, सर्वे सन्तु निरामया’ अर्थात विश्व कल्याण की भावना में विश्वास रखता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी भावना को ध्यान में रखते हुये सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से अन्त्योदय के उद्देश्य को साकार करने और समाज के अन्तिम छोर पर ब

उत्तर प्रदेश में हर नौजवान को रोजगार मिलेगा, किसान समृद्ध होगाः ओम बिरला

चित्र
विकास की दृष्टि से दुनिया का सबसे तेजी से आगे बढ़ता हुआ राज्य है उत्तर प्रदेशः लोकसभा अध्यक्ष  भारत की बदलती पहचान में युवाओं की बड़ी भूमिका हैः ओम बिरला गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 90वें संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन पर आयोजित पारितोषिक वितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आज दुनिया के लिए उत्तर प्रदेश सबसे शानदार आर्थिक गंतव्य है। बड़े से बड़े देश भी आर्थिक गंतव्य चुनने के लिए उत्तर प्रदेश को प्राथमिकता दे रहे हैं। यह सब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचार एवं दूरदृष्टि का परिणाम है। उत्तर प्रदेश में हर नौजवान को रोजगार मिलेगा, किसान समृद्ध होगा। यह प्रदेश देश ही नहीं दुनिया का सिरमौर बनेगा। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश न केवल वैभवपूर्ण संस्कृति, अध्यात्म व कठोर परिश्रम के लिए ख्यातिलब्ध है बल्कि आज विकास की दृष्टि से दुनिया का सबसे तेजी से आगे बढ़ता हुआ राज्य है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में उद्योग, सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी आदि सभी क्षेत्रों में लंबा दृष्टिकोण बनाकर काम किया है। उत्तर प