संदेश

प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान से हर जरूरतमंद को मिलेगा योजनाओं का लाभ: दिनेश कुमार सिंह

चित्र
राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने दी अभियान की जानकारी लखनऊ। लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री जनकल्याणरी योजना जागरूकता अभियान के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के माघ्यम से केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का ना सिर्फ प्रचार प्रसार किया जाएगा बल्कि इन योजनाओं के लाभ से वंचित लोगो को इसका लाभ भी दिलाया जाएगा। संगठन के माध्यम से यह अभियान देश के सभी प्रान्तों में चलाया जाएगा।  राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीत कुमार कौशिक की उपस्थिति में पत्रकारों को संबोधित को करते हुए दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के बाद देश मे कई सरकारें बनी, आर्थिक व मानव संसाधनों का प्रयोग कर तमाम योजनाएं भी बनी लेकिन ये धरातल पर नही उतर सकी। देश मे अशिक्षा, पक्ष पात, छुआ छूत भेदभाव नही दूर हो सका। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से न सिर्फ योजनाएं शुरू की गई बल्कि इसका लाभ भी बिना बिचौलियों के जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है।  उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर

मेधज ग्रुप ने “ऑनलाइन ज्योतिष इंस्टिट्यूट” का शुभारम्भ कर अपनी आध्यात्मिक श्रंखला में एक और अध्याय जोड़ा

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मेधज ग्रुप ने अपनी आध्यात्मिक उपलब्धियों में एक और अध्याय जोड़ते हुए “ऑनलाइन ज्योतिष इंस्टिट्यूट” मेधज ए रिसर्च एंड एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड की एक क्रांतिकारी पहल का भव्य शुभारंभ किया गया।  मेधज ग्रुप के संस्थापक डॉ समीर त्रिपाठी ने अपने आदर्श वाक्य “चलो एक बार फिर विद्यार्थी बन जाएं" को आगे बढ़ाते हुए “ऑनलाइन ज्योतिष इंस्टिट्यूट” के शुभारंभ करते हुए कहा कि यह क्रांतिकारी पहल भारत के सकल घरेलू उत्पाद को 35% से ऊपर ले जाने में एक प्रमुख भूमिका में निभाएगी। ज्योतिष विद्या के होने के अनेकों तथ्य समाज में उपलब्ध है और हम उनसे प्रतिदिन साक्षात्कार भी करते हैं, किंतु हम अज्ञानतावश उनकी उपेक्षा करते हैं, जिसके कारण हम जीवन में बहुत तरीकों से समस्याओं का सामना करते हैं, जीवन में होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए अत्र, तत्र, सर्वत्र अनायास ही भटकते हैं और समाधान ढूंढने का प्रयास करते रहते हैं, किंतु सही समाधान ज्योतिष पढ़कर, ज्योतिष के ज्ञान को अर्जित करने के बाद ही मिलता है। ज्योतिष के सही होने की 70% गारंटी होती है, इसलिए यदि हर कोई ज्योतिष की पढ़ाई कर ग्रह दशाओं क

आईईटी लखनऊ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

चित्र
स्मृतिशेष पूर्व प्रति कुलपति प्रो कैलाश नारायण उपाध्याय के निर्वाण दिवस पर किया गया आयोजन  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के स्मृतिशेष पूर्व प्रति कुलपति प्रो कैलाश नारायण उपाध्याय के निर्वाण दिवस पर आईईटी लखनऊ में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल की अध्यक्षता में किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर में ब्लड प्रेशर, डायबटीज, थाइराइड स्क्रीनिंग एवं डाइटीशियन परामर्श प्रदान किया गया।निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर में लगभग 100 व्यक्तियों ने परामर्श प्राप्त किया।   संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने कहा कि प्रो नारायण संस्थान के लिए एक अमूल्य धरोहर थे। उन्होंने कहा कि प्रो नारायण की कमी हमेशा महसूस होती है। प्रो कंसल ने कहा कि प्रो नारायण सदैव दूसरों के सहयोग के लिए तत्पर रहते थे। यही कारण है कि उनके निर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर का निरीक्षण कर दिया निर्देश

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने आज विधान सभा परिसर का निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने विधान सभा प्रेस-रूम पहुँचकर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही वहां उपस्थित पत्रकार बंधुओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना और टीवी एवं कम्प्युटर आदि के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही विधान सभा स्थित प्रेस-रूम को आधुनिक बनाने के लिए प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप कुमार दुबे को निर्देशित किया। विधानसभा अध्यक्ष ने विधान भवन स्थित वीआईपी कैफेटेरिया व विधान भवन गैलरी का निरीक्षण करते हुए सदस्यों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों से प्राप्त शिकायतों पर गम्भीरता से विचार करते हुए खान-पान की वस्तुओं की गुणवता बढ़ाने हेतु प्रमुख सचिव विधान सभा को त्वरित कारवाई किये जाने के लिए कहा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर ‘पंकज’ ने कहा कि उनके लम्बे पत्रकारिता जीवन में पहली बार किसी विधान सभा अध्यक्ष ने प्रेस-रूम का निरीक्षण किया है। इस दौरान विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे, पत्रकार श्रीधर अग्निहोत्री, दिनेश शर्मा, कलानिधि मिश्र, अविनाश शुक्ल, अशोक एवं शाश्वत तिवारी, समेत

इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स विषय पर एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर जसप्रीत सिंह फाउंडर आई पी कवाड उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनबी सिंह के स्वागत भाषण से किया गया। उन्होंने सभी उपस्थित शिक्षकों एवं शोधार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में डायवर्सिफाई करने का सुझाव दिया। उन्होंने विशेष रूप से इस कार्यशाला का लाभ उठाते हुए सभी शिक्षकों एवं शोधार्थियों से पेटेंट के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही। मुख्य वक्ता जसप्रीत सिंह ने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स की मूलभूत बातों का परिचय देते हुए, इससे एकेडमिक स्कोर पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों को समझाया। साथ ही उन्होंने नैक से जुड़ी प्रक्रियाओं में आई पी आर के महत्व की भी जानकारी दी। उन्होंने कॉपीराइट तथा पेटेंट से जुड़े विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिये और उससे जुड़ी कानूनी प्रक्रिया को भी समझाया। उन्होंने बताया कि पेटेंट उतना जटिल मुद्दा नहीं है जितना इसको समझा जाता है। उन्होंने बेहद ही आसान

भारत-बांग्लादेश के लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दिग्गजों ने किया असम का दौरा

चित्र
  (शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार) बांग्लादेश ने पिछले साल आजादी के 50 साल पूरे किए हैं। वहीं भारत अगले महीने अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इन महत्वपूर्ण अवसरों को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए भारत सरकार के निमंत्रण पर बांग्लादेश के 25 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल 04 दिवसीय दौरे पर असम और मेघालय पहुंचा है। बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम की स्वर्ण जयंती मनाने के उद्देश्य से भारत आए इस प्रतिनिधिमंडल में पत्रकारों और युवाओं के साथ 15 मुक्तियोद्धा भी शामिल हैं। बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा भारत में चल रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के प्रतीक के रूप में आयोजित की गई है। यात्रा की जानकारी देते हुए बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट किया इस यात्रा का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के द्वारा एक साथ मुक्ति संग्राम के क्षणों को फिर से जीवंत करना है, यात्रा का आयोजन 1971 के मुक्ति युद्ध की स्वर्ण जयंती और आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में किया जा रहा है। 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान असम और मेघालय के लोगों द्वारा मुक्तियोद्धाओं को हरसंभव सहयोग दिया गया था, ऐसे में यह यात्रा मु

कारगिल युद्ध स्मारक मोटरसाइकिल अभियान दल को झंडी दिखाकर नई दिल्ली से द्रास (लद्दाख) के लिए किया गया रवाना

चित्र
नई दिल्ली (नागरिक सत्ता)। 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर विजय के 23 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में और आजादी का अमृत महोत्सव की भावना का समारोह मनाने के लिए, भारतीय सेना ने नई दिल्‍ली से कारगिल युद्ध स्मारक द्रास (लद्दाख) तक एक मोटरसाइकिल अभियान का आयोजन किया है। 30 सदस्यों की रैली को थल सेना उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बी.एस. राजू ने आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का उद्देश्य राष्ट्र की सेवा में तैनात हमारे बहादुर सैनिकों द्वारा प्रदर्शित धैर्य और दृढ़ संकल्प को उजागर करते हुए देशभक्ति के संदेश का प्रचार और प्रसार करना है। अगले छह दिनों में इस ड्रीम अभियान को शुरू करने वाले 30 सेवारत सेना कर्मियों का यह दल भारतीय सेना के धैर्य, रोमांच और साहस की भावना को फिर से जागृत करके कारगिल के बहादुरों की अदम्य साहस को दोहराने का प्रयास करेगा। यह बाइक रैली 26 जुलाई को कारगिल युद्ध स्मारक, द्रास में इस अभियान के समापन से पूर्व हरियाणा, पंजाब, जम्मू और कश्मीर एवं लद्दाख से होकर गुजरेगी। अधिक से अधिक क्षेत्रों को कवर करने के लिए इस रैली को दो दलों में बां