संदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्द्याटन किया

चित्र
लोगों ने मिलकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की पूरी तस्वीर बदल दी हैः प्रधानमंत्री लखनऊ (नागरिक सत्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 14,850 करोड़ रुपए की लागत से जालौन में बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वेदव्यास की जन्मस्थली बुंदेलखंड, हमारी बाईसा लक्ष्मीबाई की धरती पर बार बार आने का मौका मिला। बुंदेलखंड की एक और चुनौती हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए हम जल जीवन मिशन पर काम कर रहे हैं।   प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों से उत्तर प्रदेश आता-जाता रहा हूं। यूपी के आशीर्वाद से पिछले आठ साल से देश का प्रधानसेवक के रूप में कार्य करने का आप सबने जिम्मा दिया है। लेकिन मैंने हमेशा देखा था, अगर उत्तरप्रदेश में दो महत्वपूर्ण चीजें जोड़ दी जाए, उसकी कमी को अगर पूरा कर दिया जाये तो उत्तर प्रदेश चुनौतियों को चुनौती देने की बहुत बड़ी ताकत के साथ खड़ा हो जायेगा। पहला मुद्दा था यहां की खराब कानून व्यवस्था। जब मैं पहले की बात कर रहा हूं। क्या हाल था आप जानते हैं, और दूसरी हालत थी हर प्रकार से खराब कनेक्टिविटी। आज उत

गुणवत्ता विहीन, अधोमानक संस्थानों को मान्यता मिली तो कार्रवाई तय: मुख्यमंत्री

चित्र
नर्सिंग, पैरामेडिकल सेवा चिकित्सा व्यवस्था की रीढ़ः कैरियर की है असीम संभावनाएं हर नर्सिंग, पैरामेडिकल संस्थान में कैरियर काउंसिलिंग का निर्देश लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी के प्रस्तुतीकरण का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चिकित्सा सेवा में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। कोरोना के बीच हम सभी ने सपोर्ट स्टाफ की महत्ता का करीब से अनुभव भी किया है। ऐसे में एएनएम एवं जीएनएम सहित पैरामेडिकल के प्रशिक्षण को और व्यावहारिक बनाया जाए। उन्होंने कहा कि नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के क्षेत्र में अच्छा कैरियर है। एएनएम और जीएनएम के बेहतर प्रशिक्षण के लिए अवस्थापना सुविधाओं को दुरुस्त किया जाए। हर संस्थान में मानकों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी प्रशिक्षण संस्थानों में अच्छी और पर्याप्त फैकल्टी हो। मुख्यमंत्री ने कि पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के सुचारु संचालन एवं नियमन के लिए स्टेट मेडिकल फैकल्टी के अंतर्गत डेंटल काउंसिल, मेडिकल काउंसिल और नर्सिंग एंड मिडवाइफरी काउंसिल की भांति पैरामेडिकल काउंसिल का ग

यूएई ने भारत में फूड पार्क बनाने का किया वादा

चित्र
(शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार) आई2 यू2 शिखर सम्मलेन से भारत के लिए बहुत बड़ी खबर आई है। संयुक्त अरब अमीरात ने वादा किया है कि वह भारत में दो अरब डॉलर (करीब 15000 करोड़ रुपये) का निवेश करेगा। जिससे भारत में फूड पार्क की एक श्रृंखला विकसित की जाएगी। शिखर सम्मेलन के दौरान, गुजरात में 300 मेगावाट की हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई गई। आई2यू2 भारत, इज़राइल, यूएई और अमेरिका का एक समूह है, जिसे वेस्ट एशियन क्वाड भी कहा जाता है आई2 यू2 भारत, इज़राइल, यूएई और अमेरिका का एक समूह है, जिसे वेस्ट एशियन क्वाड भी कहा जाता है। इस संगठन की अवधारणा पहली बार 18 अक्टूबर 2021 को चार विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान की गई थी। इस संगठन का उद्देश्य पानी, ऊर्जा, परिवहवन, स्पेस, हेल्थ और फूड सिक्योरिटी जैसे छह क्षेत्रों में मिलकर निवेश और प्रोत्साहित करना है। आई2 यू2 का उद्देश्य पानी, ऊर्जा, परिवहवन, स्पेस, हेल्थ और फूड सिक्योरिटी जैसे छह क्षेत्रों में मिलकर निवेश और प्रोत्साहित करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा यह सही मायने में रणनीतिक भाग

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लिया

चित्र
नई दिल्ली (नागरिक सत्ता)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने बैठक में भाग लिया। सम्मेलन में पीठासीन अधिकारियों ने सभी दलों से राष्ट्रपति और राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान व्यवधान उत्पन्न नहीं करने के लिए आग्रह किया। विधान मंडलों की घटती बैठकों पर भी चिंता जताई।  सम्मेलन में अगले माह कनाडा में आयोजित होने जा रहे 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन पर भी चर्चा हुई। उस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन तथा पर्यावरण संरक्षण में विधान मंडलों की भूमिका, विधान मंडलों को जनता के अधिक नजदीक ले जाने तथा विधानमंडलों में महिलाओं की सहभागिता जैसे विषयों पर संवाद होगा।

भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति ने ली नैक एवं एनईपी संबंधित बैठक

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में आज नैक मूल्यांकन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रो एनबी सिंह ने की। बैठक में उन्होंने शिक्षकों को बताया कि नैक मूल्यांकन में उन्हें किन सूचनाओं को उपलब्ध कराना है। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की सभी गतिविधियों में विद्यार्थियों को सम्मिलित करना अति आवश्यक है। प्रो सिंह ने ब्लूम टैक्सनॉमी एवं ग्रेजुएट अटरीब्यूट्स की चर्चा करते हुए उन्होंने सभी को अपने पाठ्यक्रम के कोर्स ऑब्जेक्टिव्स एवं प्रोग्राम ऑब्जेक्टिव का पुनः अवलोकन करने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार छोटे-छोटे बदलाव द्वारा विश्वविद्यालय अपने पाठ्यक्रम को नई शिक्षा नीति के  अनुरूप ढाल सकता है। उन्होंने सभी शिक्षकों एवं शोधार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शोध करने, विभिन्न फंडिंग एजेंसीओं को शोध प्रस्ताव भेजने एवं सभी विषयों में पेटेंट फाइल करने को कहा। अंत में उन्होंने  बताया कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की ट्रेनिंग और प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई एमओयू स्थापित कर रहा है जिससे व

निःशुल्क प्रिकॉशन डोज अभियान आज से शुरूः मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय में निःशुल्क प्रिकॉशन डोज अभियान के शुभारम्भ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर प्रिकॉशन डोज का विशेष अभियान भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ किया गया है। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लोगों को जिन्होंने कम से कम 06 माह या 26 सप्ताह पूर्व वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है, उन्हें अब प्रिकॉशन डोज अमृत डोज के रूप में निःशुल्क उपलब्ध करानेे का निर्णय भारत सरकार ने लिया है। 75 दिनों का यह विशेष अभियान 30 सितम्बर, 2022 तक संचालित किया जायेगा। इस दौरान प्रदेश में 12 करोड़ 08 लाख 21 हजार 597 लोग प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश जिस लड़ाई को लड़ रहा है, वह सफलता की नई ऊंचाई को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्री में वैक्सीन, सबको वैक्सीन देश में मिल रही है। उत्तर प्रदेश आबादी की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है। भारत सरकार ने चरणबद्ध ढंग से कोविड वैक

भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शांति अभियानों में रणनीतिक संचार के महत्व पर प्रकाश डाला

चित्र
(शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार) न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के वैश्विक भागीदारों और हितधारकों के साथ भारत जुड़ता रहा है। पिछले दो दिनों में विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मौजूद रहे और उन्होंने कई आमने-सामने बैठकें कीं। इस दौरान उन्होंने सतत विकास लक्ष्यों, संयुक्त राष्ट्र निकायों के साथ सहयोग, शांति स्थापना से जुड़े विषयों समेत कई अन्य पहलुओं पर बैठक की। विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) सौरभ कुमार ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय का दौरा कर कई राजनयिकों से मुलाकात की शांति अभियानों पर हाल ही में हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भी लिया हिस्सा। सौरभ कुमार 12 जुलाई को आयोजित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उस बैठक में उपस्थित थे, जिसमें शांति स्थापना कार्यों को पूरा करने के लिए रणनीतिक संचार की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गई थी। बैठक में मेजबान राज्य की संप्रभुता के महत्व पर बात करते हुए सौरभ कुमार ने कहा किसी भी तरह से किसी भी रणनीतिक संचार द्वारा मेजबान राज्य की संप्रभुता पर अतिक्रमण करने या उस