संदेश

नवनिर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में सामिल होकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ

चित्र
विधायक को सकारात्मकता के साथ अपनी बात रखनी चाहिए] जनता नकारात्मकता को पसन्द नहीं करती ट्रांसफर-पोस्टिंग और ठेके-पट्टे से दूर रहने की दी सलाह लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की 18वीं विधान सभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के दो-दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के समापन समारोह में सम्मिलित होकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। राज्यपाल ने नवनिर्वाचित सदस्यों से संसदीय एवं विधायी नियमों तथा प्रक्रियाओं से भली-भांति परिचित होकर उन्हें अपने विधायी जीवन में पूर्ण अनुशासन के साथ अपनाने की सलाह दी ताकि जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी भूमिका अधिक प्रभावी रूप से लोगों के सामने उभर सके। उन्होंने कहा कि 18वीं विधान सभा हेतु निर्वाचित सदस्यों में से 128 सदस्य पहली बार चुने गये हैं। 47 महिला सदस्यों के निर्वाचित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में यह संख्या बढ़नी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि विधायक को अपने क्षेत्र में कराए जाने वाले कार्यों की प्राथमिकता तय कर लेनी चाहिए। विधायक द्वारा क्षेत्र के सभी कार्यों को एक साथ कराने के प्रयास से

एकेटीयू में आयोजित हुई कार्यपरिषद की 42वीं बैठकः लिये गये कई महत्वपूर्ण फैसले

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यपरिषद की 42वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिया गया। दो डीन की नियुक्ति को हरी झंडी बैठक में इनोवेशन एंड इंटरप्रिन्योरशिप और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के लिए दो डीन की नियुक्ति पर सहमति बनी। नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में जहां डीन की नियुक्ति से बल मिलेगा वहीं संगठित तरीके से कार्य भी होंगे। इसी तरह से ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के लिए डीन नियुक्त होने का फायदा सीधे छात्रों को मिलेगा। इससे न केवल छात्रों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि उनके प्लेसमेंट में भी निरंतरता आएगी। मैनेजमेंट व फॉर्मेसी संकाय शुरू करने पर सहमति पिछले दिनों विद्यापरिषद की हुई बैठक में विश्वविद्यालय परिसर में दो संकाय स्कूल ऑफ फॉर्मेसी और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्थापित करने के निर्णय को कार्यपरिषद की बैठक में सैद्धांतिक सहमति दी गयी। वहीं मैनेजमेंट के तहत हॉस्पिटल मैनेजमेंट शुरू करने के लिए कमेटी गठित की गयी।   सामाजिक कार्यों में सहभागिता को नीति निर्धारण विश्ववि

भाषा विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

चित्र
एनसीसी इकाई द्वारा आज यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया लखनऊ (नागरिक सत्ता)। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा आज यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने यातायात के नियमों के पालन हेतु जागरूकता फैलाने की शपथ ली। इसके साथ ही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी गर्ल कैडेट्स ने यातायात के नियम एवं सावधानियां दर्शाते हुए पोस्टर बनाए। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विचारों को पोस्टर के माध्यम से दर्शाया। इस कार्यक्रम की आयोजक डॉ. (ले.) बुशरा अलवेरा एएनओ एनसीसी रही। सड़क सुरक्षा पर एक इंटरैक्टिव कार्यशाला का आयोजन किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत आज ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो एनबी सिंह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय की रोवर्स और रेंजर्स इकाई द्वारा सीएसआरबॉक्स के सहयोग से सड़क सुरक्षा पर एक इंटरैक्टिव कार्यशाला का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनर राशिका के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में 97 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला द्वारा

प्रतिमा शुक्ला को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महांविद्यालय के कला संकाय से स्नातक की अंतिम वर्ष की छात्रा प्रतिमा शुक्ला को कोलाज, पोस्टर बनाने एवं लेख लिखने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने पर महांविद्यालय द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। साथ ही कालेज की तरफ से प्रमाण पत्र के साथ साथ बैग, डिजिटल घड़ी, दो कलम एवं डायरी उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।  प्रतिमा शुक्ला अपने बड़े भाई साफ्टवेयर इंजिनियर प्रभात शुक्ला एवं बहन शिक्षिका प्रतिभा शुक्ला जो अपने कालेज के समय में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मानित एवं पुरस्कृत हो चुके हैं से प्रभावित रहती हैं और उनसे प्रेरित होकर उनके जैसा करने की कोशिश करती रहती हैं। प्रतिमा को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर उनके माता एवं पिता जेपी शुक्ल ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।   

पूरे देश की विधान सभाओं को एक ही स्थान पर एक ही पोर्टल पर लाता ई-विधानः सतीश महाना

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की अट्ठाहरवीं विधान सभा के लिये पहली बार चुने गये सदस्यों के प्रबोधन कार्यक्रम का उद्द्याटन विधान सभा के तिलक हाल में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना एवं नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव व संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना की उपस्थिति में किया गया। उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय द्वारा विधान सभा के सदस्यों को प्रशिक्षण दिये जाने के उद्देश्य से वर्ष 1989 से प्रबोधन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सदस्यों को संसदीय परंपराओं, कार्यविधियों और प्रक्रियाओं के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने और उनका विश्लेषण करने तथा संसदीय संस्थाओं के परिचालन तंत्र की जानकारी प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है। श्री महाना ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का भी उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी मंत्रीगण एवं सदस्यगण के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के युग में यह आवश्यक है कि संवैधानिक संस्थाओं का आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण करने के लिए आगे बढ़ा जाये, क्योंक

नारेबाजी और तख्तियां दिखाने से न तो सदस्यों की प्रतिष्ठा बढ़ती है और न ही सदन की गरिमाः ओम बिरला

चित्र
सदन में जितनी अच्छी चर्चा और संवाद होगा, विधान सभा की गरिमा और प्रतिष्ठा में उतनी ही वृद्धि होगीः लोकसभा अध्यक्ष    विधान मंडलों की बैठकों मे सदस्यों की उपस्थिति कम होना चिंता का विषयः लोकसभा अध्यक्ष  लखनऊ (नागरिक सत्ता)। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज उत्तर प्रदेश विधान सभा के नव-निर्वाचित सदस्यों हेतु आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवं सभा को संबोधित करते हुए कहा की विधान मंडलों की प्रतिष्ठा और प्रामाणिकता तभी होगी, जब विधान सभा के जनप्रतिनिधियों की अच्छी प्रामाणिकता होगी। सदन में जितनी अच्छी चर्चा और संवाद होगा, विधान सभा की गरिमा और प्रतिष्ठा में उतनी ही वृद्धि होगी। जनप्रतिनिधियों के आचरण और व्यवहार से ही सदन की गरिमा बढ़ती है। इसलिए हमें सदन के अंदर आचरण के उच्चतम मानदंड अपनाना चाहिए और सदन की पवित्रता को कायम रखना चाहिए। श्री बिरला ने कहा की सदनों के अंदर व्यवधान उत्पन्न करने से या नारेबाजी और तख्तियां दिखाने से न तो माननीय सदस्यों को प्रतिष्ठा बढ़ती है और न ही सदन की गरिमा बढ़ती है। इसलिए, हमें ऐसी प्रथाओं को उत्साहित नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा की सदन चर्चा और संवाद क

भाषा विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट-1 द्वारा सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा विश्वविद्यालय परिसर के बाहर, आस-पास के चौराहों पर यातायात जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसमें जनमानस को सीट बेल्ट पहनने, हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया तथा यातायात के नियम बताए गए। कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा के निर्देशन में किया गया।