संदेश

मुख्य सचिव ने सचिवालय प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, होमगार्ड एवं गृह विभाग की समीक्षा की

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र नें बैठक कर सचिवालय प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, होमगार्ड तथा गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यक्रमों में अन्तर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय मानकों के सापेक्ष प्रदेश की स्थिति की समीक्षा कर रोडमैप तैयार की आवश्यक्ता है, जिसमें हमारा प्रदेश टॉप पर हो। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के उपयोग तथा बेस्ट प्रैक्टिसेज को अपनाकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल एवं प्रबन्धन से तथा आवश्यक होने पर गवर्नेन्स में जरूरी सुधार कर चीजों को आसान बनाया सकता है। उन्होंने कहा कि शासकीय धन का एक-एक पैसा नागरिकों के कल्याण में खर्च होना चाहिए तथा अनावश्यक खर्चों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को सिस्टम में सुधार लाकर अधिकतम लाभ किस प्रकार दे सकते हैं, इसके लिए चिन्तन करने का समय है। उन्होंने कहा कि योजनाओं से सम्बन्धित सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ ब्रेन स्टार्मिंग करने की जरूरत है तथा प्राप्त फीडबैक के आधार

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी सड़क सुरक्षा कोष प्रबंधन समिति की बैठक

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा कोष प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि प्रमुख यातायात मार्गों तथा एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना बाहुल्य स्थानों को चिन्हित कर भारत सरकार के मानकों के अनुसार कार्यवाही की जाये। उन्होंने  सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का विश्लेषण कर सड़क दुर्घटना की दर को न्यूनतम स्तर तक लाने के लिए एक रोड मैप तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन प्रदेशों में सड़क दुर्घटना की दर न्यूनतम है, उन प्रदेशों के मॉडल का अध्ययन कर एक बेहतर मॉडल विकसित किया जाये। उन्होंने कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा के लिए सड़क पर चलने वाले प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों का पालन करना चाहिये। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिये सड़क सुरक्षा नियमों का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाये। विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देने के लिये प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रोड सेफ्टी से सम्बन्धित बोर्ड अथवा चार्ट लगवाये जायें। जिला व मण्डल सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों एवं सड़क

भारत आए श्रीलंकाई विदेश मंत्री पेइरिस से जयशंकर ने की मुलाकात

चित्र
  जयशंकर ने श्रीलंका को मजबूत करने वाली आर्थिक और निवेश पहल पर चर्चा की  टैगोर की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया गया (शाश्वत तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार) विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आए श्रीलंका के विदेश मंत्री प्रोव जीएल पेइरिस से सोमवार को साउथ ब्लॉक स्थित कमेटी हॉल में मुलाकात की। उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया। अपने ट्वीट में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा श्रीलंकाई विदेश मंत्री जीएल पेइरिस के साथ उपयोगी बातचीत हुई। इस दौरान श्रीलंका को मजबूत करने वाली आर्थिक और निवेश पहल पर चर्चा की। श्रीलंका की ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कदमों पर भी ध्यान केंद्रित किया। एक अन्य ट्वीट में जयशंकर ने कहा मछुआरों के मुद्दे पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया और इस बात पर सहमति व्यक्त की गई कि द्विपक्षीय तंत्रों की जल्द बैठक होनी चाहिए। आर्थिक सुधार के लिए अधिक पर्यटन के महत्व को स्वीकार किया गया। साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी के जरिए पी2पी लिंकेज के महत्व को भी नोट किया। श्रीलंका के विदेश मंत्री पेइरिस रविवार को नई दिल्ली पहुंच थे। इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंद

महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयः 5 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय लखनऊ में सोमवार को 5 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ कुलपति प्रो बीपी सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर एकेटीयू के कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का अनुपालन‘ विषयक 5 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने के लिए संकाय सदस्यों को जागरुक एवं प्रशिक्षित करने के लिए किया गया।  शुभारम्भ सत्र में मुख्यअतिथि प्रो पीके मिश्रा ने कहा कि प्राचीन काल से लेकर मध्यकाल तक भारत में साक्षरता दर बहुत अधिक थी, किन्तु पिछली दो शताब्दी में साक्षरता दर निरंतर कम हुयी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थी को उद्यमशील बनाने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ईग्रो-इनोवेशन और उद्यमिता विकास की पहल  ग्रामीण अंचलो के वृहद विकास में मील का पत्थर साबित होगी।  एमयूआईटी कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की समस्त संस्तुतियों को विवि के पाठ्यक्रमों में लागू करने का कार्य किया जाएग

कैंट विधानसभा प्रत्याशी बृजेश पाठक को मिला रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा का समर्थन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। नार्दन रेलवे कर्मचारी यूनियन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आवास पर एवं भारी संख्या में मौजूद रेलवे के कर्मचारियों ने आज एक कार्यक्रम में कैंट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बृजेश पाठक का स्वागत करते हुए उन्हें पूर्ण समर्थन देने के एलान किया। बृजेश पाठक भ्रमण के दौरान आज नार्दन रेलवे के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आवास पर पहुंचे थे। शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि श्री पाठक को ऐतिहासिक मतों से विजई बनाने को लिए हम सभी को मिलकर एक एक छोटा ग्रुप बनाकर घर घर जाकर सभी भाइयों एवं बहनों से 23 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि यह ऐसे नेता हैं जो 365 दिन 24 घंटे आम आदमी के लिए उपलब्ध रहते है। बृजेश पाठक ने सभी रेलवे के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने जो सम्मान हमें दिया है हम सदैव उसका रिढी रहेंगे। हम आजीवन आप सभी के सुख दुख में घंटे कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

एकेटीयू: इनोवेशन एवं स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नोएडा परिसर में बैठक का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके मिश्रा की अध्यक्षता में आज रविवार को विश्वविद्यालय के नोएडा स्थित परिसर में इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एवं स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इनोवेशन एवं स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए चर्चा किया गया। बैठक में स्टार्टअप्स के क्षेत्र में कार्य कर रहे विख्यात उद्यमियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के इंचार्ज 'इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन' प्रो संदीप तिवारी ने कहा कि विवि में उद्यमिता विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों के मेंटर नामित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विवि के समस्त संस्थानों के विद्यार्थियों को स्वरोजगारपरक बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा तथा आवश्यक धनराशि की व्यवस्था भी की जाएगी। बैठक में कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने कहा कि स्टार्टअप कल्चर के विकास के लिए सभी के सहयोग से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नोएडा जैसे जगह पर स्टार्टअप कल्चर के विकास के लिए बहुत सहजता से कार्य किया जा सकता है। हाल ही में विवि द्वारा 15 राजकीय एवं अनुदानित

नहीं रहीं भारत रत्न लता मंगेशकरः 92 वर्ष की उर्म में आज उनका निधन हो गया

चित्र
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित तमाम हस्तियों नें उन्हें दी श्रद्धांजली लखनऊ (नागरिक सत्ता)। विश्व प्रसिद्ध गायक, स्वर कोकिला लता मंगेशकर 92 साल की उर्म में आज सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। कोरोना और निमोनिया होने की वजह से उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  29 दिनों से वे बिमारी से लड़ रही थी। भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक रखा गया है। देशभर में झंडा आधा झुका रहेगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लता मंगेशकर को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए मुंबई पहुंच कर उनके अंतिम दर्शन करने की जनकारी दी है। स्वर कोकिला के निधन की खबर मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा में अपनी वर्चुअल रैली निरस्त कर दी। उनके सम्मान में भाजपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम टाल दिया एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधासभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सहीत तमाम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की है। ब्रीच कैंडी में डॉ. प्रतीत समधानी की देखरेख में ही डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही थी। इलाज के दौरान