संदेश

अनुभव मेरा एकमात्र शिक्षक रहा हैः अपर्णा दीक्षित

चित्र
    (अपर्णा दीक्षित, अभिनेत्री) मुंबईः 4 सितंबर, 2020 जीवन और कुछ नहीं, बल्कि सीखने के अवसरों और अनुभवों की एक श्रृंखला है। कई महत्वाकांक्षी अभिनेता एक सफल करियर बनाने का सपना देखते हैं। समय, समर्पण, जुनून और धैर्य के साथ, दृष्टि अंततः एक वास्तविकता बन सकती है। लेकिन, एक अभिनेता के लिए अनुभव उत्कृष्टता प्राप्त करने और बढ़ने के लिए एक गुप्त घटक है। छोटी उम्र में अपना करियर शुरू करने वाली अपर्णा दीक्षित इस उद्योग में अनुभव को अपना एकमात्र शिक्षक मानती हैं। अपने करियर की शुरुआत से लेकर प्यार की लुका छुपी (दंगल चैनल) तक की यात्रा बताते हुए, अपर्णा दीक्षित कहती हैं, “मेरी यात्रा सुंदर रही है। मैंने अपने उतार चढ़ाव से जो कुछ भी सीखा है उसने मेरी यात्रा को बेहतर बनाया है। मुझे अभी भी याद है, अपने शुरुआती दिनों में मैं कैमरा एंगल्स, प्रोफाइल आदि को नहीं समझ पाई थी। आज मुझे जो ज्ञान प्राप्त हुआ है वह सब मेरे अनुभव की वजह से है। मैंने कभी किसी एक्टिंग स्कूल में दाखिला नहीं लिया। अनुभव मेरा एकमात्र शिक्षक रहा है। एक शो की सीख दूसरे शो में लागू की और इसी तरह मैंने उन सभी वरिष्ठ अभिनेताओं से बहुत कुछ

भारतीय संस्कृति का उद्देश्य लोकमंगलः हृदय नारायण दीक्षित

चित्र
  लखनऊः 03 सितम्बर, 2020  भारतीय संस्कृति के प्रत्येक तत्व का उद्देश्य लोकमंगल है। यह बात आज गोरखनाथ मन्दिर गोरखपुर द्वारा युगपुरुष ब्रह्मालीन महन्त दिग्विजयनाथ महाराज की 51वीं तथा राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ महाराज की 6वीं पुण्यतिथि समारोह के अंतर्गत ‘भारतीय संस्कृति एवं संस्कृत‘ विषय पर आयोजित ऑनलाईन सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा। विधानसभा अध्यक्ष ने भारतीय संस्कृति को लोकमंगल बताते हुए दुर्गा शप्तशती के मंत्र का उल्लेख करते हुए कहा ‘सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके‘ पूरे लोक के लिए एवं इसके अलावा जो लोक हैं सबके लिए सम्पूर्ण लोकमंगल की कामना की गयी है। उन्होंने उत्तर वैदिक काल के साहित्य की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर वैदिक काल का सारा साहित्य व तत्व ज्ञान भी लोकमंगल को अर्पित है। दुनिया के अन्य देशों की संस्कृति भारतीय संस्कृति की तरह विश्व हित को अर्पित नहीं है। उनके यहां पन्थ, रिलिजन, सेक्ट, आस्था का विकास पहले हो गया। भारत की धरती पर पन्थ, रिलिजन, समूह, सेक्ट का विकास नहीं हुआ। सबसे पहले यहां दर्शन का विकास हुआ। यहां

किसानों से मिलने जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बाराबंकी पुलिस ने हिरासत में लिया

चित्र
  लखनऊः 03 सितम्बर, 2020 लखनऊ से अयोध्या जा रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को बाराबंकी पुलिस ने रास्ते में रोक कर हिरासत में ले लिया। वे अयोध्या में किसानों से मिलने जा रहे थे । अजय कुमार लल्लू ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार अयोध्या में किसानों के साथ भूमि अधिग्रहण कानून में भेदभाव कर रही है। किसी को 70 लाख रुपया बीघा तो किसी को 10 लाख रुपया बीघा का मुवावजा दे रही है। उन्होने खुली चुनौती देते हुए कहा कि किसानों के हक के लिए लाठी भी खायेंगे और जेल भी जाएंगे। श्री लल्लू ने कहा कि किसानों के साथ भेदभाव करके सरकार किसानों को धोखा दे रही है। उन्होने कहा कि सभी किसानों को समान दर से भुगतान हो, नही तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। हिरासत में लिए जाने के दौरान बाराबंकी पुलिस और काँग्रेस अध्यक्ष के बीच तीखी बहस भी हुई।

उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा-2020 की तैयारी को लेकर समिति ने की बैठक

चित्र
लखनऊः 03 सितम्बर, 2020 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा-2020 की केंद्रीय प्रवेश समिति की दूसरी ऑनलाइन बैठक गुरुवार को कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों हेतु स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर का निर्धारण किया गया। इसके अंतर्गत परीक्षा केन्द्रों पर विधिवत सेनेटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग किये जाने का निर्णय लिया गया। यूपीएसईई के समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने कहा कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर आईसोलेशन रूम बनाये जाने की अनिवार्यता की गयी है। परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग में जिन अभ्यर्थियों का शारीरिक ताप 99.4 से अधिक होगा। ऐसे सभी अभ्यर्थियों की 15 मिनट बाद पुनः थर्मल स्कैनिंग की जाएगी यदि पुनः शारीरिक ताप 99.4 से अधिक होगा तो अभ्यर्थी को आइसोलेशन रूम में परीक्षा देनी होगी। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन रूम में पर्यवेक्षण का कार्य करने वाले समस्त कक्ष पर्यवेक्षक को पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंस

एकेटीयू: सात दिवसीय ई बूटाथान, आत्मनिर्भर भारत अभियान पर ऑनलाइन लेक्चर सिरीज का पांचवां आयोजन एवं पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का विधिवत सम्मापन हुआ

लखनऊ: 03 अगस्त, 2020 एकेटीयू में सात दिवसीय ई बूटाथान का सफल सम्मापन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि द्वारा आईआईटी, कानपुर एवं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बाँदा के संयुक्ततत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय ई बूटाथान 3 बुधवार को सम्पन्न हो गया। समापन सत्र में डॉ सचिन सिंह द्वारा सभी ऑनलाइन उपस्थित अतिथियों तथा वक्ताओं का स्वागत किया गया। समापन समारोह में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो विनीत कंसल ने कहा कि ई बूटाथान 03 का आयोजन वर्चुअल लैब के सफल कार्यान्वयन में सफल साबित होगा। वर्चुअल लैब सेल के चेयर एवं राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा के निदेशक प्रो एसपी शुक्ल ने कहा कि ई बूटाथान 3 मे कुल 63 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 19 टीमों ने सभी राउंड क्लियर करके कुल 31 प्रयोग विकसित किए। विश्वविद्यालय के डीन यूजी प्रो सुबोध वैरिया ने विषम सेमेस्टर के प्रयोशालाओ को विवि की पाठ्यचर्या से मैप किए जाने की जानकारी दी। आईआईटी, कानपुर के प्रो कांतेश बलानी ने भी विवि द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। वर्चुअल लैब सेल के को-चेयर परसन डॉ आशुतोष तिवारी सभी प्रतिभागी टीमों को ई-बूटाथान-03 में प्रतिभाग

बेली डांस कंपटीशन में शिखा प्रथम, कीर्ति द्वितीय एवं सुजाता तृतीय स्थान पर रहीं

चित्र
आर्टिस्ट अड्डा एवं रिदम डांस फैक्ट्री द्वारा हुआ आयोजन लखनऊः 01 सितम्बर, 2020 रिदम डांस फैक्ट्री एव आर्टिस्ट अड्डा द्वारा आयोजित ऑनलाइन नेशनल बेली डांस कंपटीशन का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया जिसमें लखनऊ की शिखा प्रथम लखनऊ की ही कीर्ति शर्मा द्वितीय व मुंबई की सुजाता मानिक तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता निशुल्क थी जिसमें प्रतिभागियों से कोई भी रजिस्ट्रेशन के नाम पर शुल्क नहीं लिया गया था। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में देश भर से लगभग सौ वीडियो आए थे जिनमें से स्क्रीनिंग के बाद पंद्रह प्रतिभागियों को यह मौका मिला। इस प्रतियोगिता में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आए हुए विजेताओं को कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन उपहार एवं डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। विजेता की घोषणा उनके वीडियोस पर व्यू एवं लाइक के आधार पर की गई है। रिदम डांस फैक्ट्री के डायरेक्टर सागर शान और प्रियंका रघुवंशी ने कहा कि बेली डांस की विधा बहुत ही मुश्किल होती है इसको करने के लिए सालों की कड़ी मेहनत व परिश्रम होता है। रिदम डांस फैक्ट्री एवं आर्टिस्ट अड्डा की यह पाचवी प्रतियोगिता थी जिसमें अंजली फिल्म प्रोडक्शन ,सीटी

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह ने संभाला

चित्र
मेरठः 01 सितम्बर, 2020 स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के पांचवें कुलपति के पद पर ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। पूर्व कुलपति डा.एन.के आहूजा के सेवानिवृत्त होने के बाद आज सुबह ब्रिगेडियर डा.वी.पी सिंह ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव डी.के. सक्सैना की उपस्थिति में चार्ज लिया। ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह ने एल.एल.आर.एम. मेडिकल कॉलेज, मेरठ से एम.बी.बी.एस की पढ़ाई की एवं एमडी की उपाधि सेना में सेवा काल के दौरान पूरी की, और 33 साल प्रतिष्ठित सेना की सेवा करने के बाद वह 2010 में सेना से ब्रिगेडियर के रूप में सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने अपनी पीएचडी पुणे विश्वविद्यालय से एनेस्थिसियोलॉजी में पूर्ण की एवं देश विदेश की अनुक्रमित पत्रिकाओं में 40 से अधिक उनके शोध पत्र प्रकाशित हुए है। नये कुलपति का चार्ज लेने के बाद उन्होंने कहा कि अनुसंधान के साथ शिक्षा को सुगम बनाना एवं विद्यार्थियों के हित में कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेंगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा प्रणाली के माध्यम से शैक्षिक कार्यों को प्रोत्साहन दिया जाएगा साथ ही विद्यार्थियों में कौशल विकास को बढ़ाने पर विशेष ध्यान रखा