संदेश

189 महिला आरक्षियों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी गयी

चित्र
  देवरिया। 17 अप्रैल, 2020 शुक्रवार को जिला चिकित्सालय जनपद देवरिया के डाॅ0 मुकेश कुमार सिंह, डाॅ0 विपीन रंजन एवं स्टाफ नर्स अकांक्षा दुबे द्वारा पुलिस लाईन जनपद देवरिया में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही कुल 189 महिला आरक्षियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु उपायों के संबन्ध में जानकारी दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति द्वारा किसी चीज को छू देने तथा उसके द्वारा छिंकने आदि से इसका संक्रमण फैलता है। उपरोक्त वायरस की कोई दवा अभी तक नहीं बनी है, जिसके कारण इससे बचाव हेतु सावधानी बरतना अतिआश्यक है। जिसके क्रम में सोडीयम हाइपो क्लोराइड से साफ-सफाई तथा साबुन अच्छे से बार-बार हाथ धुलने एवं पी0पी0ई0 किट के उपयोग के संबन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई ।

हेल्प ग्रुप ने पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर का वितरण किया

चित्र
लखनऊ, 15 अप्रैल, 2020 लॉक डाउन के दौरान पुलिसकर्मी चुस्त दूरूस्त रहें ताकि जनता की हिफाजत हो सके इसके लिए लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप द्वारा 20 से अधिक चैराहों पर सैनिटाइजर वितरण किया जा चुका है। बुधवार को भी लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप के लीडर, सोशल एक्टिविस्ट, आशा वेलफेयर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष बृजेन्द्र बहादुर मौर्य द्वारा चैराहे पर एवं बैरिकेडिंग पर मौजूद पुलिस के जवानों को सैनिटाइजर वितरण किया गया। सैनिटाइजर का प्रबंध इंदिरानगर निवासी सुधा पांडेय ने किया है। सैनिटाइजर का वितरण शहर के मुख्य चैराहों 1090-चैराहा, बालू अड्डा चैराह, फन माल के सामने, वेव माल चेक पोस्ट, पॉलीटेक्निक चैराहा स्थित गाजीपुर चैकी पर, मुंशीपुलिया चैराहा ट्रैफिक एवं सिविल पुलिस चैकी, पिकनिक स्पॉट चैराहा, टेड़ी पुलिया चैराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चैराहा, अलीगंज आठ नम्बर चैराहा, आईटी चैराहा, यूनिवर्सिटी चैराहा, परिवर्तन चैक चैराहा, महिला थाना,  हजरतगंज चैराहा एवं पार्क रोड चैकी सहित बाइक से जा रहे कई पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर वितरण किया।

विधानसभा: 3 मई तक बढ़ाया गया लाॅकडाउन

चित्र
लखनऊ, 15 अप्रैल, 2020 विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कोरोना महामारी (कोविड-19) के संक्रमण से रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री के 3 मई तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन को बढ़ाने पर मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर तथा सुरक्षा उपायों के साथ ही उत्तर प्रदेश विधान सभा में सामूहिक एकत्रीकरण को रोकने की दृष्टि से 3 मई तक लाॅकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है। श्री दीक्षित ने कहा कि समस्त विशेष सचिव एवं संयुक्त सचिव कार्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा समस्त अनुभागों, कार्यालयों के प्रभारी अधिकारी इस प्रकार की व्यवस्था करेंगे कि प्रत्येक दिन कार्यालयों में समूह क, ख, ग, एवं घ के 25 प्रतिशत कर्मी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा है कि समस्त कर्मिक यह सुनिश्चित करें कि आवश्यक कार्यों का निस्तारण सुचारू रूप से होता रहे। इसके लिए उनके स्तर से अधिकारियों कर्मचारियों का साप्ताहिक रोस्टर बना लिया जाये। सभी कर्मिकों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वह केवल शासकीय कार्य से ही कार्यालय आयेंगे तथा भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम के लिए समय-समय पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क

एकेटीयूः गृहणियां बना रही हैं प्रतिदिन 5सौ मास्क

चित्र
लखनऊ, 15 अप्रैल, 2020 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के आवासीय परिसर में रह रही गृहणियों द्वारा रोजाना लगभग पांच सौ मास्क बना कर वितरित किए जा रहा है। विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में जब केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है ऐसे में जरूरतमंद लोगों के लिए विवि के घटक संस्थान आईईटी के आवासीय परिसर में रहने वाली गृहणियों द्वारा मास्क तैयार किए जा रहा हैं।  उन्होने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी देशवासियों से अनुरोध किया था कि वह घरेलू मास्क के जरिए अपने को सुरक्षित रखें। इसी क्रम में विवि जरूरतमंद लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिदिन लगभग पांच सौ मास्क बना कर वितरित कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह मास्क सरकारी संस्थओं, कर्मयोगियों आदि को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।   

एकेटीयू में आनलाईन मीटिंग में तीन विजेताओं की घोषणा की गई

चित्र
लखनऊ, 14 अप्रैल, 2020 डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में ऑनलाइन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वीकली कोविड-19  मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में कोविड-19 आईडियाथन चैलेन्ज फेज-1 के तीन विजेताओं की घोषणा की गयी। मीटिंग में गौतम बुद्ध विवि, ग्रेटर नोएडा के कुलपति प्रो भगवती पी शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।  एनबीआरआई के निदेशक प्रो एसके बारीक, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ समीर सावंत एवं सीडीआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रविशंकर उपस्थित रहे। प्रो पाठक ने कहा कि इस चैलेन्ज के फेज –1 में 287 आईडिया प्राप्त हुए थे, जिसे सीडीआरआई, एनबीआरआई एवं एकेटीयू के वरिष्ठतम आचार्यों द्वारा स्क्रीनिंग किया गया, जिनमें से तीन बेहतर आईडिया को विजेता घोषित किया गया। इन तीन आईडिया में एसआर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ सनी पमनानी, एसआर इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ के हर्षित सिंह एवं राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद की नीतिका त्रिपाठी शामिल हैं|  इनमे सनी पमनानी ने फेक न्यूज़ प्रीडिक्शन इंटिग्रेटेड विध च

आलमबाग बस टर्मिनल पर डा अम्बेडकर की 129वी जयंती का आयोजन

चित्र
लखनऊ, 14 अप्रैल, 2020 आलमबाग बस टर्मिनल पर भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 129वीं जयंती मनाई गई। देश में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख कर एक-एक व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने माल्यर्पण करते हुए कहा कि सरकार के दिशा निर्देश को जयंती मनाते वक्त फॉलो किया गया । वंचितों, शोषितों और महिलाओं व श्रमिकों को मान सम्मान और स्वाभिमान से जीने का हक दिलाने वाले हम सब के राष्ट्रनिर्माता डॉ आंबेडकर जी के योगदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता है । कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष सत्य प्रकाश सोनकर, वसीम, शीतल प्रसाद इत्यादि ने भी माल्यार्पण किया ।

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के नियंत्रण हेतु लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की

चित्र
लखनऊः 13 अप्रैल, 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आहूत एक बैठक में कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को छुपाने वाले अथवा जानबूझकर फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इस सम्बन्ध में शिथिलता बरते जाने पर सम्बन्धित जिला मजिस्टेªट व पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री कोविड-19 पर नियंत्रण हेतु लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में पूरी सुरक्षा और सर्तकता अपनाते हुए आपातकालीन सेवाओं को बहाल किया जाए। चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के समस्त उपाय किए जाएं। चिकित्सालयों को कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसलिए चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में समुचित प्रशिक्षण एवं जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाॅट स्पाट क्षेत्रों में कोविड-19 के संक्रमण की जांच की कार्रवाई को तेज किया जाए। इन क्षेत्रों में डोर स्टेप डिलीवरी एवं सेनिटाइजेशन की कार्रवाई क