संदेश

शारदा एन्क्लेव समिति ने गरीबों को भोजन कराया

चित्र
लखनऊ। 31 मार्च 2020  देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी से जन मानस पूरी तरीके से टूट गया है तथा अपने घरों में रहने के लिये बाध्य है। करोड़ों गरीब परिवार जो दिन भर मजदूरी कर अपना तथा अपने परिवार का पेट पालते थे वह आज भूखमरी के कगार पर है। शारदा एन्क्लेव विकास समिति अध्यक्ष जेबी सिंह, वरिष्ठ संरक्षक एपी तिवारी, संरक्षक राजेन्द्र पाल, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, कोशाध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव, एसपी सरोज, एनपी सिंह, सुरेन्द्र सिंह व अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने आपस में सहयोग कर गरीबों को छोला चावल व पूड़ी सब्जी का वितरण किया। साथ ही समिति के सदयों ने लाॅकडाउन रहने तक प्रत्येक मंगलवार गरीबों को भोजन कराने का निर्णय लिया। भोजन वितरण के कार्य में किला पुलिस चैकी के प्रभारी व कर्मचारियो का भी सहयोग प्राप्त हुआ।  

नीमा देवरिया आपदा में परामर्श के लिए जारी की डाॅक्टरों की सूचि

चित्र
देवरिया। 31 मार्च 2020,  राष्ट्रीय समन्वित सहायता समूह ‘‘नीमा‘‘ के देवरिया एसोसिएशन के सचिव डाॅ रंजन कुमार शाही ने बयान जारी करते कहा कि आपदा की इस घड़ी में नीमा अपने चिकित्सकों के माध्यम से समाज में सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने चिकित्सकों के नाम व फोन नं0 जारी करते हुए कहा कि देवरिया की जनता कभी भी इन नम्बरों पर फोन कर चिकित्सा से सम्बन्धित सलाह ले सकती है। दिए गये नम्बरों में डाॅ सीबी सिंह-6307392726, डाॅ रंजन कुमार शाही-9839073590, डाॅ साहब यादव-7007142928, डाॅ इस्लाम-9415985920, डाॅ अजीत कुमार श्रीवास्तव-9450678866, डाॅ जफर अनीस-9450479986, डाॅ मारकण्डेय यादव-8874999699, डाॅ एसपी नांगलिया-9450684858, डाॅ नवीन जायसवाल-8317064592, डाॅ वीके तिवारी-9415213267, डाॅ विपिन शर्मा-9044724452, डाॅ उर्मिला सिंह-8726220599, डाॅ विकास श्रीवास्तव-9532984517, डाॅ अब्दुल अंसारी-9389864609, पर कभी सलाह ली जा सकती है।  

एकेटीयू 2 अप्रैल से प्रतिदिन 1 हजार भोजन पैकेट का वितरण करेगा

चित्र
लखनऊ। 31 मार्च 2020 कोरोना महामारी से उत्पन्न हुए संकट से निपटने के लिए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि ने एक और सराहनीय कार्य किया है। इस विषम परिस्थिति में उन लोगों के लिए दो तरफा मुसीबत आई है जो प्रतिदिन के आधार अपने खाने का प्रबन्ध करते हैं। ऐसे लोगो तक भोजन पहुंचाने के लिए विवि ने कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आईईटी, लखनऊ परिसर से ‘‘कलाम अन्न क्षेत्र‘‘ के नाम से सामुदायिक भोजशाला प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। भोजनशाला का प्रारम्भ विवि परिवार द्वारा प्रदान की गयी 7 लाख रूपये की प्राथमिक रूप से प्राप्त धनराशि से किया जा रहा है।  इस सम्बंध में सोमवार को कुलपति प्रो पाठक ने नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपालजी से बात की। विवि, आईईटी लखनऊ एवं जानकीपुरम के आस-पास की स्लम्स एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को नगर निगम के कार्मिक सहयोग से भोजन पैकटों का वितरण करेगा। इस भोजशाला में प्रतिदिन 1 हजार भोजन पैकेट बनवाकर वितरित किये जायेंगे। यह सामुदायिक भोजशाला विवि परिवार के सदस्यों द्वारा किये जाने वाले आर्थिक सहयोग से योजना नोडल आफिसर प्रो नीलम श्रीवास्तव के देख र

कोरोना से करें बचाव, अफवाहों पर न दें ध्यानः रूपेश कुमार

चित्र
लखनऊ। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने अपने प्रांतीय अध्यक्ष के निर्देशों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के समस्त कर्मचारियों, अधिकारयिों और संगठन के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोराना वायरस की बिमारी को हल्के में न लें। इस बिमारी से देश में एक हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं और दिन प्रतिदिन संख्या बढ़ती जा रही है इसलिए अफवाहों से बचते हुए बचाव का इन्तजाम करें। रूपेश कुमार ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) द्वारा जारी की गयाी एडवाइजरी को ध्यान से पढ़ने और उसपर अमल करने की जरूरत है।  रूपेश कुमार ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का यह बार-बार कहना है कि अगर आप इस वायरस से अपने आप को बचाना चाहते हैं तो अपने हाथ को बार-बार धुले ताकि अगर आप कहीं से इस वायरस के संपर्क में आए हों तो वह हाथों के माध्यम से आपके आंख, मुंह और नाक जैसे संवेदनशील इंद्रियों तक ना पहुंचे। उन्होने कहा कि बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कोरोना सभी उम्र के लोगों के लिए उतना ही खतरनाक है, जितना बच्चों और बुज

कोरोना से करें बचाव, अफवाहों पर न दें ध्यान

  लखनऊ। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एच ओ) ने मिथकों और भ्रांतियों को तोड़ने के लिए की एक एडवाइजरी जारी की है। जैसे-जैसे कोरोना दुनिया भर में फैलता जा रहा है, वैसे-वैसे इसको लेकर तमाम तरह के भय और भ्रांतियां भी सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रही हैं। इसमें से कुछ सच हैं तो कुछ कोरे अफवाह। हालात यह है कि जितने मुंह, उतनी बातें। सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के इस दौर में ये सब तेजी से फैल रहे हैं, जो इस महामारी के बीच फैले हुए डर, अनिश्चितता और उहापोह की स्थिति को और बढ़ा रहे हैं।   डब्ल्यूएचओ ने जारी की एडवाइजरी विश्व स्वास्थ्य संगठन का यह बार-बार कहना है कि अगर आप इस वायरस से अपने आप को बचाना चाहते हैं तो अपने हाथ को बार-बार धुले ताकि अगर आप कहीं से इस वायरस के संपर्क में आए हों तो वह हाथों के माध्यम से आपके आंख, मुंह और नाक जैसे संवेदनशील इंद्रियों तक ना पहुंचे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक संदेश यह भी कहा जा रहा है कि कोरोना बुजुर्गों और बच्चों के लिए अधिक खतरनाक है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि ऐसा नहीं है, कोरोना सभी उम्र के लोगों के लिए उतना ही खतरनाक है, जितना बच्चों और बुजुर्गों के लिए

सुंदरकांड का पाठ कर कोरोना को भगाने की तैयारी

चित्र
लखनऊ। कोरोना के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से शम्भूका फाउंडेशन के आवाहन पर शनिवार को शाम पांच बजे सुंदरकांड का पाठ किया गया। अलग अलग जगहों से लोगो ने सुंदरकांड का घर पर पाठ किया। पाठ करते समय आपस मे दूरी बनाकर रखी। इसका मुख्य मकसद कोरोना के प्रभाव को खत्म करना था। सुंदरकांड करने वाले घरों से इसका फेसबुक लाइव भी किया गया। शम्भूका फाउंडेशन के प्रेसिडेंट अनुराग गोयल ने बताया की सुंदरकांड में काफी प्रभाव है जिसके सामूहिक प्रयास से निस्चय ही इस भयानक बीमारी का प्रभाव कम हो सकेगा। आशा वेलफेयर फाउंडेशन के वाईस प्रेसिडेंट बृजेन्द्र बहादुर मौर्य ने इस सामूहिक सुंदरकांड में  लोगो को जोड़ने की अहम भूमिका निभाई। सामूहिक अलग अलग स्थानों पर सुंदरकांड अमीनाबाद,इंदिरानगर,कानपुर,गाजियाबाद ठाकुरगंज,पुराना किला,दिल्ली, बॉम्बे सहित कई अन्य जगहों पर हुआ। मुख्य रूप से अधिवक्ता बन्दना कुमार,लिबना जैन,पारुल अग्रवाल, सोना अहुझा,पदमा धीर, आराधना, गुप्ता, विशाल, प्रियंका, हर्षित, निधि रस्तोगी,अंशुल एवं आलोक रहे। अनुराग गोयल ने बताया की आपस मे दूरी और बीमारी के प्रभाव को ध्यान में रखकर यह आगे भी करने का विचार

Swami Vivekanand Subharti University meerut

चित्र