संदेश

इंडिया इमोशंस सोसायटी के सदस्यों ने जरुरतमंदों को खाने के पैकेट दिया

चित्र
लखनऊ। प्रदेश में 21 दिनों के लॉकडाऊन के दौरान इंडिया इमोशंस वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने भी जरुरतमंदों के बीच खाने के पैकेट पहुंचाया। राजधानी लखनऊ के खासकर फैजाबाद रोड और सीतापुर रोड के जरुरतमंदों को जैसे ठेला, खोमचा लगाने वाले, रिक्शा चलाने वाले या रोजाना की दिहाड़ी से पेट भरने वालो को भूख से परेशान देख खाने का पैकेट पहुंचाया। पैदल शहर से अपने गंतव्य की ओर जा रहे युवाओं, मजदूरों के पास भी खाने का पैकेट सोसायटी के सदस्यों ने दिया।  सोसायटी के सदस्यों ने लोगों से अपील भी कि केवल वे सह्दयता के साथ अपनी आखें और कान खुली रखकर इस बात की टोह लेते रहें कि कोई भी भूखा न रह पाये। खाना, दवा और स्वास्थ्य सेवा के लिए कोई भी इंडिया इमोशंस की टीम के सदस्यों से संपर्क कर सकता है। इस अभियान में सोसायटी के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के साथ वरिष्ठ सदस्य सीएल वर्मा, जितेंद्र निशाद और व्यवस्थाधिकारी संजय गडोक शामिल रहे।  

प्रधानमंत्री के आह्वान पर 116 करोड़ की सहायता राशि दी देश के अर्द्धसैनिक बलों ने

चित्र
लखनऊ। देश की सुरक्षा का मामला हो या देश के अन्दर विभिन्न प्रकार के आपदा का मामला हो हर मोर्चे पर सीना तान कर खड़े हमारे देश के जवानों ने कोरोना से जंग में भी आर्थिक सहायता देने में पीछे नही हटे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अर्द्धसैनिक बलों ने अपने एक दिन के वेतन से कुल 116 करोड़ की भारी धनराशि राहत कोष में प्रदान किया। 116 करोड का चेक भारत के गृह मंत्री शाह को सौंपा। धन्य हैं हमारे देश के जवान।

covid-19

चित्र
 

मुख्यमंत्री ने मकान मालिकों से 1 माह का किराया न लेने की अपील की

चित्र
लखनऊ। 29 मार्च 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाॅक डाउन अवधि में प्रदेश में विभिन्न राज्यों से आ रहे लोगों की सूची तैयार करके शासन व प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर कार्य कर रही हैं। इसके लिए आवश्यक है कि राज्य सरकार द्वारा गठित 11 समितियां युद्धस्तर पर कार्य करें। मुख्यमंत्री कोविड-19 के सम्बन्ध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ कोरोना वायरस के नियंत्रण हेतु लागू की गयी लाॅक डाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आइसोलेशन वाॅर्ड की संख्या में वृद्धि के लिए सक्रियता से कार्य किया जाए। इसके लिए आर्मी के कमाण्ड अस्पतालों को जोड़ें, जिससे टेस्टिंग लैब की क्षमता में बढ़ोत्तरी हो सके। सेवानिवृत्त चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएं। सभी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी आपस में संवाद बनाकर कोरोना नियंत्रण पर प्रभावी कार्रवाई करें। ईंट भट्टे चालू रखने के निर्देश, श्रमिक भरण-पोषण योजना के माध्यम से 1 लाख श्रमिकों के खातों में 1000 रु की धनराशि अन्तरित की गयी मुख्य

लाॅक डाउन कोरोना वायरस कोविड-19 के विरुद्ध एक संघर्ष हैः मुख्यमंत्री

चित्र
लखनऊ। 29 मार्च 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के लिए विभिन्न प्रदेशों के लिए नामित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सभी नोडल अधिकारियों से उनकी तैनाती के बाद सम्पादित किये गये कार्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि लाॅक डाउन का अर्थ है जो व्यक्ति जहां है, वहीं रहे। लाॅक डाउन कोरोना वायरस कोविड-19 के विरुद्ध एक संघर्ष है। इस संघर्ष को हम सभी को मिलकर सफल बनाना होगा। इस कार्य में हर व्यक्ति को अतिरिक्त योगदान करना होगा। इसलिए सभी नोडल अधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ पूरी जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी पूरा प्रयास करें कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और सड़क पर न सोए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों के द्वारा लाॅक डाउन की स्थिति से प्रभावित व्यक्ति का फोन अवश्य रिसीव किया जाए। पीड़ित व्यक्ति से पूरी शालीनता से बात कर समस्या के निराकरण का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी अपने द्वारा सम्पादित कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं। ज्ञातव्य है कि लाॅक डाउन की अवधि के दौरान विभिन्न प्रदे

मुख्यमंत्री ने एसजीपीजीआई में स्थापित राजधानी कोविड-19 हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया

चित्र
लखनऊ। 28 मार्च, 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ में स्थापित राजधानी कोविड हाॅस्पिटल का निरीक्षण के दौरान आइसोलेशन कक्ष का निरीक्षण किया तथा चिकित्सालय में विभिन्न संसाधनों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की। इस चिकित्सालय में अभी कोई मरीज भर्ती नहीं है। वर्तमान में कोरोना के मरीजों का उपचार मेन कैम्पस स्थित 10 शैय्यायुक्त आइसोलेटेड कोरोना फैसिलिटी में किया जा रहा है।  निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाले चिकित्सा कर्मियों से बात की। उन्होंने चिकित्सा कर्मियों से उनके क्वारेन्टाइन के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस बात पर विशेष बल दिया कि कोरोना उपचार से जुड़े सभी चिकित्सा कर्मियों के लिए जीरो पर्सेंट इन्फेक्शन सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए संक्रमण से बचाव सम्बन्धी सभी आवश्यक उपकरण एवं वस्त्र इन्हें उपलब्ध कराये जाएं। राजधानी कोविड हाॅस्पिटल में अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप 210 अत्याधुनिक बेड्स की सुविधा है। इसमें 80 वेंटिलेटरयुक्त बेड्स का प्राविधान किया गया है। अब तक 25 वेंटिलेटर स्थापित हो गये हैं। कल तक 15 अन्य वेंटिलेटर

मुख्यमंत्री ने महानगर स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया

चित्र
लखनऊ। 28 मार्च 2020 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महानगर स्थित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कम्युनिटी किचन लाॅक डाउन से प्रभावित गरीब और कमजोर वर्गों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन द्वारा संचालित किया जा रहा है।  जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान  जनपद में 14 कम्युनिटी किचन संचालित किये जा रहे हैं। सभी किचन में सोशल डिस्टेंसिंग तथा शत-प्रतिशत स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए भोजन तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर निगम लखनऊ के 32 वाहनों सहित कुल 42 वाहनों के माध्यम से विभिन्न कम्युनिटी किचन में तैयार किया गया भोजन नगर के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर जरूरतमन्दों को वितरित किया जा रहा है। सभी कम्युनिटी किचन में आज 60,000 लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है। कम्युनिटी किचन में तैयार भोजन वितरण के लिए इच्छुक स्वयंसेवी, इस व्यवस्था हेतु नामित नोडल अधिकारियों वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी, लखनऊ (वित्त एवं राजस्व) एवं इन्द्रमणि त्र