संदेश

सपा बसपा प्रदेश और कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया: आदित्यनाथ

चित्र
देवरिया।  सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी रविन्द्र कुशवाहा के समर्थन में भाटपार रानी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बुआ-बबुआ के गठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप अभी से शुरू हो गए हैं। 23 को परिणाम आएगा तो बुआ बोलेगी गुंडो का सरदार बबुआ नहीं करा पाया वोट ट्रांसफर और बबुआ बोलेगा बुआ भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति है ।                                                                            परिणाम आएगा तो बुआ बोलेगी गुंडो का सरदार बबुआ नहीं करा पाया वोट ट्रांसफर और बबुआ बोलेगा बुआ भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति है अपने वोट बेच दिए।   बीआरडी इंटर कालेज में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने पहले कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की महासचिव  कह रही हैं कि हमारी पार्टी के प्रत्याशी वोट काटने के लिए लड़ रहे हैं। दो तीन साल पहले मुंह नोचवा की बातें सुनी जाती थी। अब कांग्रेस के वोट कटवा की बात शुरू हो गई है। सपा-बसपा गठबंधन पर हमला करते हुए कहा शिवपाल यादव कहते हैं कि हमारी जब कोई बहन ही नही है तो बुआ कहां से आ गई। योगी ने कहा ये

एवाइई फाईनेंस ने 1000 करोड़ रूपये  के एयूएम का उल्लेखनीय आंकड़ा छुआ

चित्र
    लखनऊ। एमएसएमई के लिए कैपिटलजी आधारित फिनटेक लेंडर, एवाइई फाईनेंस ने अपनी शुरुआत के पाँच सालों में 1000 रु. एयूएम (एस्सेट अंडर मैनेजमेंट) का आंकड़ा छू लिया है। 2014 में प्रारंभ हुआ यह लेंडर तेजी से विकसित हो रहा है और यह शुरुआत से लेकर अब तक 1,25,000 माईक्रो इंटरप्राईज़ को 1700 करोड़ रूपये से ज्यादा लोन वितरित कर चुका है। एवाइई भारत में माईक्रो इंटरप्राईज़ फाईनेंसिंग का स्वरूप बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह ऐसी विधियां इनोवेट करता है, जिनके द्वारा उस सेगमेंट की प्रभावषाली क्रेडिट अंडरराईटिंग संभव होती है, जो ऐतिहासिक रूप से औपचारिक लेंडिंग चैनलों द्वारा छूट गए हैं। माईक्रो इंटरप्राईज़ की अद्वितीय जरूरतों के अनुरूप उत्पादों व प्रक्रियाओं के साथ एवाइई क्रेडिट की कमी वाले इस सेक्टर के लिए पर्याप्त फाईनेंसिंग की समस्या का सफलतापूर्वक समाधान कर रहा है। इस उपलब्धि के बारे में फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर संजय षर्मा ने कहा, ''5 सालों के छोटे समय में 1000 करोड़ रु. के एयूएम तक पहुंचने से हम एमएसएमई सेगमेंट में लीडर के रूप में स्थापित हो गए हैं। एमएसएमई अर्थव्यवस्था की रीढ़ है

पीजीआई में दो सिजेरियन के बाद 11.5 किलो का ट्यूमर डॉक्‍टरों ने निकला

चित्र
लखनऊ।   संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में डॉक्‍टरों ने 50 वर्षीय महिला के पेट से साढ़े ग्‍यारह किलो (11 किलो 500 ग्राम) का ट्यूमर निकाल कर उसे नयी जिन्‍दगी दी है। पिछले 10 महीने से महिला दर्द और सूजन से परेशान थी, साथ ही उसे सांस लेने में भी दिक्‍कत हो रही थी। दो घंटे की सर्जरी के बाद निकाले गये ट्यूमर को पीजीआई में निकाला गया सबसे बड़ा ट्यूमर बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बिहार की रहने वाली 50 वर्षीय महिला पिछले 10 माह से पेट में दर्द और सूजन से परेशान थी, लगातार सूजन बढ़ने से महिला न तो बैठ पाती थी और न ही चल पा रही थी। करीब दो सप्‍ताह पूर्व महिला ने यहां संजय गांधी के जनरल हॉस्पिटल में डॉ अंजू रानी को दिखाया। डॉ अंजूरानी के अनुसार जब जांच की गयी तो देखा गया कि बच्‍चेदानी के बायें अंडाशय में ट्यूमर है, बढ़ता हुआ ट्यूमर डायफ्राम पर दबाव डाल रहा था इसलिए उसे सांस लेने में भी दिक्‍कत हो रही थी।  डॉ अंजूरानी के अनुसार महिला के दो बच्‍चे हैं और दोनों ही सिजेरियन हुए थे इस कारण ट्यूमर की सर्जरी के लिए उसका पेट खोलने में भी समस्‍या आ रही थी। फि‍र तय किया गया कि शिशु

भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील

चित्र
देवरिया |  लोकसभा क्षेत्र देवरिया के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी रमापति राम त्रिपाठी को जिताने के लिए कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही, भाजपा के प्रवक्ता सल्भमणि त्रिपाठी, अजय शाही, मुन्ना राय समेत तमाम लोगों ने पथरदेवा विधानसभा में भ्रमण किया एवं जगह जगह पर नागरिकों को सम्बोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

शिक्षा का दीपक है सुभारती विश्वविद्यालय: डा. आमिया भौमिक

चित्र
  एमबीबीएस 2012 बैच की छात्रा डा. सृष्टि शर्मा को 7 गोल् ड मेडल मिलने के साथ उन्हें विश्वविद्यालय की बेस्ट छात्रा के खिताब से भी नवाज़ा गया। विभिन्न संकायों एवं विभागों के हौनहार 35 छात्र छात्राओं ने बटोरे स्वर्ण पदक। 10 छात्र छात्राओं को उत्कृष्ठा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। दो छात्र छात्राओं को मिला नकद पुरस्कार। एमबीबीएस 2012 बैच की छात्रा डा. सृष्टि शर्मा बेस्ट छात्रा के खिताब से भी नवाज़ा गया साथ ही बेस्ट छात्र का खिताब वेदांत कंसल को मिला। यूजी के 1437 छात्र छात्राओं एवं 317 मास्टर के छात्र छात्राओं को मिली उपाधि। मेरठ। हाथों में डिग्रीयां चेहरे पर कामयाबी की चमक एवं इरादों में देश को बुलंदियों पर ले जाने की प्रेरणा के साथ शानिवार को स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय का मांगल्य प्रेक्षागृह दीक्षांत समारोह का साक्षी बना। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं पूर्व प्रशासिनक अधिकारी 1978 बैच श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड़ ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में लिंकन विश्वविद्यालय मलेशिया के कुलपति डा. आमिया भौमिक रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमति स्

पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में सीएमएस राजेन्द्र नगर कैम्पस के छात्रों ने निकाला मार्च 

चित्र
  धरती को हरा-भरा बनाये रखने की जोरदार अपील की सीएमएस छात्रों ने   लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) के छात्रों ने 'पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल के उपलक्ष्य में आज सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के नेतृत्व में मार्च निकालकर प्रकृति प्रदत्त धरती को हराभरा एवं स्वच्छ बनाये रखने की जोरदार अपील की। इस मार्च में सीएमएस के डायरेक्टर ऑफ स्ट्रेटजी रोशन गाँधी सीएमएस राजेन्द्र नगर (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या ज्योत्सना अतुल एवं सीएमएस के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं समेत तमाम लोग शामिल हुए एवं हरीभरी धरती पर्यावरण संवर्धन एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण हेतु छात्रों की जागरूकता की प्रशंसा की। इस विशाल मार्च में छात्रों ने नारे लगाते हुए एवं हाथों में बैनर-पोस्टर आदि लेकर राजेन्द्र नगर क्षेत्र में घूम-घूमकर जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत किया और हरित क्रान्ति से जुड़ने व प्रदूषण रोकने की अपील की। छात्रों ने 'धरती बचाओ, जीवन बचाओ, जीवन को खुशहाल बनाओ', 'से नो टू प्लास्टिक बैग्स', 'ज्वाइन द ग्रीन रिवोल्यूशन' आदि नारे

जर्मनी के 15 सदस्यीय शिक्षक दल ने सीएमएस का भ्रमण किया

चित्र
जर्मनी के 15 सदस्यीय शिक्षक दल ने सीएमएस का भ्रमण किया लखनऊ । सिटी मान्टेसरी स्कूल की अनूठी शिक्षा पद्धति की जानकारी प्राप्त करने हेतु आज जर्मनी के 15-सदस्यीय शिक्षक दल ने सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) का भ्रमण किया और छात्रों को सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने के सी.एम.एस. के तौर-तरीकों की जानकारी प्राप्त की। इससे पहले, सी.एम.एस. के डायरेक्टर ऑफ स्ट्रेटजी रोशन गाँधी, विद्यालय की वरिष्ठ प्रधानाचार्या मंजीत बत्रा एवं प्रधानाचार्या संगीता बनर्जी ने जर्मनी से पधारे शिक्षकों का विद्यालय में हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. के डायरेक्टर  ऑफ स्ट्रेटजी रोशन गाँधी ने कहा कि इस शैक्षिक यात्रा से भारत और जर्मनी के शिक्षकों के बीच मजबूत संबंध बनेंगे क्योंकि दोनों देशों को शिक्षा के क्षेत्र में एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखना है। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि जर्मनी के शिक्षकों ने सी.एम.एस. की भौतिक, सामाजिक तथा नैतिक शिक्षा पर आधारित 'ब्राडर एण्ड बोल्डर' शिक्षा पद्धति के बारे में जानने में बहुत रुचि दिखाई एवं विद्यालय के शिक्षकों के साथ विचार-विमर्श क