संदेश

छात्रों को पुरस्कृत करती अल्का सिंह

चित्र
शिशु मंदिर मांटेसरी स्कूल में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करती नगर पालिका अध्यक्ष अल्का सिंह, प्रधानाचार्य नीरज शुक्ला, पूर्व सभासद सत्य प्रकाश सिंह

ओवरब्रिज के निर्माण में लापरवाही से जनता परेशान 

चित्र
  नागरिक सत्ता | लखनऊ            सेतु निगम द्वारा कराये जा रहे ओवरब्रिज के निर्माण में अवयवस्था के कारण जनता को इनदिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | हैदरगंज चौराहे से नीबू पार्क तक और हैदरगंज चौराहे से ही राजाजीपुरम की मीना बेकरी तक तथा तीसरा ओवरब्रिज डीएवी कालेज के सामने से हुसैनगंज के  महाराणा प्रताप चौराहे तक बन रहा है।यहां चल रहे कार्य में सुरक्षा मानको की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है।न ही यातायात को क्रमबद्ध ढंग से रोककर कार्य किया जा रहा है न ही जनता की परेशानी का ख्याल रखा जा रहा है।किसी भी क्षेत्र में एक तरफ का यातायात रोककर कार्य न करके जगह-जगह टुकड़ों में काम चल रहा है।लापरवाही के चलते ही अभी पिछले दिनो बाजारखाला चौराहे के पास पिलर खड़ा करने के लिए डाले जा रहे सरियों के जाल का तार टूटने से जाल के नीचे दबकर कई लोग घायल हो गए थे।इस हादसे से भी सेतु निगम ने सबक नही सीखा और पहले की तरह ही लापरवाही व काफी धीमी गति से कार्य कर रहा है।  हैदरगंज चौराहे से बन रहे दोनो ओवरब्रिज के कार्य में भयंकर लापरवाही बरती जा रही है। यहां सड़क के किनारे लगे पेड़ तो काट दिए गए परन्तु पेड़ की

सपा नेता को भाजपा की सदस्ता दिलाई 

चित्र
नागरिक सत्ता, लखनऊ |   भाजपा मुख्यालय पर सपा नेता चौधरी वीरेंद्र स‌िंह व अन्य को भाजपा की सदस्ता दिलाते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ        

राजभवन ने ऊर्जा संरक्षण हेतु अर्थ आवर मनाया 

चित्र
      सौर ऊर्जा सहित अन्य संसाधनों पर विचार करना आवश्यक है - राज्यपाल नागरिक सत्ता, लखनऊ |  राजभवन लखनऊ में रात्रि 8.30 से 9.30 बजे तक एक घंटा गैर जरूरी बिजली का उपयोग न कर ऊर्जा संरक्षण के उद्देश्य से वल्र्ड वाइल्ड लाइफ फाउण्डेशन द्वारा चलाये जा रहे ‘अर्थ-आवर’ अभियान में सहयोग किया।  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल  राम नाईक ने कहा कि ऊर्जा बचत की दृष्टि से अर्थ-आवर का आयोजन सभी के लिये महत्वपूर्ण है। इससे हमें  जहां गैर जरूरी बिजली का उपयोग न करने का संदेश मिलता तो वहीं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा भी मिलता है। जैसे बूंद-बूंद से सागर भरता है उसी तरह यदि सामूहिक तौर पर ऊर्जा की बचत की जाये तो भी कुछ समय की बचत से ऊर्जा की अच्छी बचत हो सकती है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा भी एक अच्छा विकल्प है।  उल्लेखनीय है कि ‘अर्थ-आवर’ जागरूकता अभियान डब्लू0डब्लू0एफ0 द्वारा ऊर्जा संरक्षण हेतु सिडनी में शुरू किया गया था, जिसमें भारी संख्या में दुनिया के नागरिकों ने अपनी रूचि दिखाई। यह अभियान आज भारत सहित विश्व के अनेक देशों में सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। ‘अर्थ-आवर’ हर वर्ष मार्च माह के अंतिम शनिवार को आयोजित क

राज्यपाल ने पद्म पुरस्कार से अलंकृत किया

चित्र
  प्रदेश के महानुभावों का सम्मान लखनऊ ‘एक पत्रकार ने पूछा कि आपको नये-नये विचार एवं परम्पराओं को आगे बढ़ाने के आइडिया कौन देता है। मैंने कहा कि मुझे कोई आइडिया नहीं देता बल्कि मैं स्वयं विचार करता हूँ। इस बात को लेकर मैंने यह विचार किया कि अब तक मेरे द्वारा ऐसे कौन-कौन से कार्य किये गये हैं जो लोगों को लगता है कि वे नयी शुरूआत हैं। जब मैंने हिसाब लगाया तो मुझे लगा कि करीब 10 ऐसे नये कार्य हैं जिन्होंने मुझे नई पहचान दी। (1) राजभवन के दरवाजे सबके लिये खुले रखना तथा सम्बोधन में महामहिम के स्थान पर माननीय शब्द का प्रयोग करना, (2) कारगिल दिवस पर बिना बुलाये लखनऊ के मध्य कमान स्थित स्मृतिका जाकर कारगिल शहीदों को आदरांजलि देना तथा परमवीर चक्र से सम्मानित प्रदेश के वीर सैनिकों के भित्ति चित्रों का निर्माण करवाना, (3) विधायक, सांसद, मंत्री एवं राज्यपाल रहते हुये अपना वार्षिक कार्यवृत्त प्रकाशित करना, (4) डाॅ0 आंबेडकर का सही नाम लिखना, (5) लोकमान्य तिलक के अजर-अमर उद्घोष ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’ की 101वी जयंती का आयोजन, (6) 68 वर्ष के बाद प्रथम बार उत्तर प्रदेश स्

धरती हमारी माता है तथा परमात्मा हमारा पिता है: - डा0 जगदीश गांधी

चित्र
                संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 22 अप्रैल को अन्तर्राष्ट्रीय धरती माता दिवस सारे विश्व में मनाने की घोषणा की गयी है। पहली बार यह वर्ष 1970 में इस उद्देश्य से मनाया गया था कि लोगों को अपनी धरती माता के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके। धरती हमारी माता है, परमात्मा हमारा पिता है। यह सारी धरती एक कुटुम्ब तथा एक देश है और हम सब इसके नागरिक हैं, इन विचारों को संसार के बच्चों को बाल्यावस्था से ही देने का समय अब आ चुका है। हमारे शास्त्रों में कहा गया है - माता भूमिः पुत्रोहं पृथिव्या अर्थात वसुंधरा जननी है और मैं इसका पुत्र/पुत्री हूँ। हमने अपनी धरती माता को जख्मों से घायल कर दिया है। हमारे पृथ्वी ग्रह पर ग्लोबल वार्मिंग, कानूनविहीनता, आतंकवाद तथा परमाणु शस्त्रों की होड़ के लिए मनुष्य ही जिम्मेदार है। पराबैंगनी किरणां को पृथ्वी तक आने से रोकने वाली ओजोन परत में छेद हो गया है। धरती कराह रही है इसके लिए निश्चय ही हम सभी धरती वासी दोषी हैं। इस स्वच्छ श्यामला धरा को हरी-भरी तथा प्रदूषण से मुक्त रखने का दायित्व हम सभी एकजुट होकर निभा सकते हैं। वही दूसरी ओर भारत ने अपना अंतरिक्ष यान मंगल की क

द्वितीय चरण में 136 में से 91 नामांकन पत्र सही पाये गये 45 नामांकन पत्र निरस्त किये गये : मुख्य निर्वाचन अधिकारी   

    लखनऊ (उत्तर प्रदेश ) लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के द्वितीय चरण में 8 लोक सभा निर्वाचन हेतु नामांकन पत्रों की आज जांच की गयी, जिसमें नगीना में दाखिल सभी 09 नामांकन पत्र सही पाये गये। अमरोहा में 15 में से 4 नामांकन पत्र, बुलन्दशहर में 13 में से 4 नामांकन पत्र, अलीगढ़ में 20 में से 6 नामांकन पत्र, हाथरस में 11 में से 3 नामांकन पत्र, मथुरा में 25 में से 12 नामांकन पत्र, आगरा (सुरक्षित) में 18 में से 7 नामांकन पत्र तथा फतेहपुर सीकरी में 25 में से 9 नामांकन पत्र आज जांच के बाद निरस्त कर दिये गये।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कुल 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 136 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किये थे, जिसमें जांच के बाद 45 नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये। जांचोपरान्त कुल 91 नामांकन पत्र सही पाये गये। इस प्रकार अब नगीना में 9, अमरोहा में 11, बुलन्दशहर में 9, अलीगढ़ में 14, हाथरस में 8, मथुरा में 13, आगरा (सुरक्षित) में 11 तथा फतेहपुर सीकरी में 16 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच के बाद सही पाये गये।