केजीएमयू में मतदाता जागरूकता अभियान रैली का आयोजन

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में आम जनमानस को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान किए जाने के लिए प्रेरित किए जाने के उद्देश्य से सोमवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल सांइसेज के अधिष्ठाता प्रो विनोद जैन के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया |


 इस अवसर पर एक मतदाता जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया, जिसकों चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कुलपति ने मतदाता जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए देश में होने वाले चुनाव को लोकतंत्र का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण पर्व बताया। उन्होंने कहा कि कुछ ही पश्चिमी विकसित राष्ट्रों में ही महिलाओं को मताधिकार का अधिकार प्राप्त है, वहीं भारत में आज से 70 वर्ष पूर्व ही महिलाओं को यह बहुत बड़ा अधिकार प्राप्त हो चुका था।


कुलपति ने कहा कि किसी भी विकसित देश की नींव और आधारशिला इसी मतदान के आधार पर है, जिससे एक सामान्य व्यक्ति भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र की सरकार का गठन करने में अपना महत्वपूर्ण और सशक्त योगदान दे सकता है। उन्होंने जाति-धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में सही सशक्त उम्मीदवार को ही मतदान किए जाने की अपील की तथा अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित एवं जागरूक किए जाने का अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने केजीएमयू के शिक्षक, कर्मचारी एंव छात्र-छात्राओं को अपने क्षेत्र में मतदान के दिन अवकाश दिए जाने की घोषणा की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही