डा० धनंजय सिंह ने शोध पत्र प्रस्तुत किया





लखनऊ।

आईईटी के एसोसिएट प्रोफेसर डा० धनंजय सिंह द्वारा एकेटीयू लखनऊ की ओर से, दुबई में आयोजित हुयी इन्टरनेशनल कान्फ्रेंस, अप्लाइड कैटेलिसिस  और केमिकल इंजीनियरिंग (ACC-2019) में गया है। ।इस कान्फ्रेंस में कई देशों के वैज्ञानिकों  ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। डा० सिंह के अनुसार, अपने देश में बायोगैस प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है और बायोमीथेन, बायोगैस से निकलने वाली एक महत्वपूर्ण गैस है जिसमें लगभग पचास प्रतिशत मीथेन पायी जाती है। डा० सिंह नेअपने व्याख्यान में बायोमीथेन गैस को सीधे वैनेडियम और मोलिब्डेनम आक्साइड कैटेलिस्ट के प्रयोग से फार्मल्डिहाइड में परिवर्तित करने की विधि प्रस्तुत की।साथ ही  बायोमीथेन को सीएनजी की तरह प्रयोग में लाने के बारे में भी शोधपत्र प्रस्तुत किया।





 








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही