संदेश

सपा-बसपा व कांग्रेस के लोग दंगा पॉलिसी चलाते थे, हम विकास की पॉलिसी चलाते हैंः सीएम योगी

चित्र
सीएम योगी ने गौतमबुद्ध नगर के सांसद व भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा के लिए मांगा वोट  सपा के कई नेताओं ने सीएम योगी के समक्ष ली भाजपा की सदस्यता  केवल कमल का फूल ही दे पाएगा राष्ट्रवादी व विकासपरक सोच वाली सरकारः योगी भगवान सूर्य की किरणों से सूर्यवंशी राम का तिलक देख लोग हुए अभिभूत: योगी बुलंदशहर। आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए भाजपा आवश्यक है। सपा-बसपा व कांग्रेस के लोग कर्फ्यू वाले हैं। इनके राज में महीनों कर्फ्यू लगा रहता था पर आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं है। दंगा कराकर यह लोग प्रदेश को अस्त-व्यस्त करते थे। यह दंगा पॉलिसी चलाते थे, हम विकास की पॉलिसी चलाते हैं। हमारी सरकार में सामान्य प्रदेशवासियों को 'राम-राम' और माफिया-अपराधियों के लिए 'राम नाम सत्य' की यात्रा के रास्ते खुले रहेंगे।  उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने गुरुवार को बुलंदशहर के सिकंदराबाद में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी ने यहां गौतमबुद्ध नगर के सांसद व भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के लिए जनसभा कर वोट की अपील की। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्य

सीएम योगी ने किया श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ

चित्र
गोरखनाथ मंदिर में 21 अप्रैल को होगी हनुमान जी के नव्य विग्रह की प्रतिष्ठा  22 अप्रैल को होगी रूद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति नागरिक सत्ता ब्यूरो, गोरखपुर। गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ का विधि विधान से शुभारंभ किया। प्रभु हनुमान की नव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 21 अप्रैल को होगी जबकि रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति 22 अप्रैल को होगी। इस दौरान आज से पूर्णाहुति तक विविध प्रकार के पूजन, अधिवास व अनुष्ठान के कार्यक्रम चलते रहेंगे।  18 अप्रैल, गुरुवार से 22 अप्रैल तक होने वाले रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य दरवाजे पर पूजन करते हुए मंडप प्रवेश किया। इसके बाद वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच वेदी का पूजन हुआ। हनुमत प्राण प्रतिष्ठा 22 अप्रैल को देवालय में की जाएगी। यज्ञ गुरुवार शाम से ही शुरू हो जाएगा। इसके पहले गाजे बाजे के साथ गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ की अगुवाई में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूजन के बीच भीम सरोवर से यज्ञ कलश में जल भरा। भीम सरोवर की पर

सीएम योगी ने कन्या पूजन कर की मातृ शक्ति की आराधना

चित्र
वासंतिक नवरात्रि की नवमी तिथि को नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं का पूजन किया मुख्यमंत्री ने गोरखपुर। मातृ शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा रखने वाले मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने वासंतिक नवरात्र की नवमी तिथि पर बुधवार को गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार कन्या पूजन किया। नवमी तिथि के अनुष्ठान की कड़ी में गोरखनाथ मंदिर के नव भोजनालय में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया। वासंतिक नवरात्र की नवमी तिथि के अनुष्ठान में सीएम योगी एवं गोरक्षपीठाधीश्वर ने सबसे पहले कुंवारी कन्याओं के पांव धोये। उनके माथे पर रोली, चंदन, अक्षत आदि का तिलक लगाया। चुनरी ओढ़ाकर एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने सभी कुंवारी कन्याओं व बटुकों की श्रद्धाभाव से आरती भी उतारी। पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से प

चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच सीएम योगी ने की गोसेवा

चित्र
गोरखपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युद्धस्तरीय चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में गोसेवा की। उन्होंने गोशाला का भ्रमण कर उन्होंने गोवंश का हाल जाना और उन्हें अपने हाथों से रोटी-गुड़ खिलाया।   सोमवार को बिहार में चुनाव प्रचार करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे थे। मंगलवार पूर्वाह्न पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार में जाने से पूर्व उन्होंने प्रातःकाल गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर जाकर मत्था टेका। इसके बाद सीएम मंदिर की योगी गोशाला में पहुंचे और वहां कुछ समय व्यतीत किया। गोशाला में उन्होंने चारों तरफ भ्रमण करते हुए श्यामा, गौरी, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा।  सीएम योगी की आवाज इन गोवंश के लिए जानी पहचानी है। प्यार भरी पुकार सुनते ही कई गोवंश दौड़ते-मचलते हुए उनके पास आ गए। मुख्यमंत्री ने सभी के माथे पर हाथ फेरा, उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें रोटी और गुड़ खिलाया। मुख्यमंत्री ने गोशाला के कार्यकर्ताओं से सभी गोवंश के

भारत-फ्रांस ने की आतंकवाद रोधी सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा

चित्र
नई दिल्ली। आतंकवाद से निपटने के लिए भारत-फ्रांस संयुक्त कार्य समूह की 16वीं बैठक सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित हुई। इस दौरान दोनों देशों ने आतंकवाद रोधी सहयोग को मजबूत करने और आतंकवादियों द्वारा नई एवं उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग तथा आतंक के वित्तपोषण को रोकने के तौर तरीकों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (सीटी) के. डी. देवल ने किया, वहीं फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आतंकवाद एवं संगठित अपराध मामलों के विशेष दूत ओलिवियर कैरन ने किया। विदेश मंत्रालय के मुताबिक बैठक में दोनों पक्षों ने आतंकवाद रोधी चुनौतियों का आकलन किया, जिसमें आतंकवादियों द्वारा नई एवं उभरती प्रौद्योगिकियों का उपयोग, आतंक संबंधी उद्देश्यों के लिए इंटरनेट का दुरुपयोग, कट्टरपंथ तथा आतंकी वित्तपोषण जैसे मुद्दे शामिल रहे। इस दौरान दोनों पक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आतंकी खतरों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, जिसमें दक्षिण एशिया, अफ्रीका और पश्चिम एशिया में सरकार प्रायोजित तथा सीमा पार आतंकवाद के अलावा अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में आतंकवादी गतिवि

चारबार में सीज की गई डग्गामार बस

चित्र
  लखनऊ। यूपी परिवहन निगम के चारबाग डिपों के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित, कर्मचारी यूनियन के नेता रूपेश कुमार एवं पीटीओ मनोज भारद्वाज ने चारबार बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन, नाथ चौराहे के पास अभियान चलाकर निगम राजस्व को छाती पहुंच रही सवारी भर रही बिना नम्बर प्लेट की डग्गामार बस को पड़कर सीज किया गया। बस की नंबर प्लेट बस के अंदर रखी हुई मिली जिसपर यूपी32बीटी4166 नम्बर लिखा हुआ था। इसमें अन्य कर्मचारियों ने भरपुर सहयोग प्रदान किया।

बीजेपी ने देवरिया से शशांक मणि को बनाया अपना प्रत्याशी

चित्र
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने देर से ही सही लेकिन सही निर्णय लेते हुए देवरिया लोकसभा सीट से शशांक मणि त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस सीट पर 2019 में रमापति राम त्रिपाठी भाजपा के टिकट पर सांसद बने थे इस बार उनको टिकट नहीं दिया गया। शशांक मणि बैतालपुर के बरपार के निवासी हैं एवं पूर्व सांसद सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी के पुत्र है। श्रीप्रकाश मणि भाजपा के टिकट पर देवरिया से दो बार सांसद चुने गये थे। शशांक मणि 2004 से भाजपा से जुड़े हुए हैं एवं विगत कई वर्षों से देवरिया की जनता की सेवा में लगे हुए थे। इनकी तीन पुस्तकें मिडिल आफ डायमंड इण्डिया, भारत एक स्वर्णिम यात्रा प्रकाशित हो चुकि हैं। शशांक मणि को टिकट मिलने से इनके शुभचिंतकों में खुशी का माहौल बना हुआ है।  भारतीय जनता पार्टी द्वारा देवरिया से प्रत्यासी बनाए जाने पर एक्स पर आभार व्यक्त करते हुए शशांक मणि ने पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि मुझ पर विश्वास जताकर मुझे लोकसभा क्षेत्र देवरिया से प्रत्याशी बनाए जाने पर मैं सर्वप्रथम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध