संदेश

भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यपाल से भेंट कर सरकार बनाने का दावा पेश किया

चित्र
  योगी आदित्यनाथ कल दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ अखिलेश पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार, लखनऊ (नागरिक सत्ता)। योगी आदित्यनाथ को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मण्डल बताया कि आज लोकभवन में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर योगी आदित्यनाथ को भारतीय जनता पार्टी का विधायक दल का नेता चुना गया है। पत्र में यह भी आग्रह किया गया है कि उक्त विषय के परिप्रेक्ष्य में योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में एवं उनके मंत्रिमण्डल के शपथ ग्रहण हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये जाये।   राज्यपाल ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुये 25 मार्च 2022 को अपराह्न 03.15 बजे अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा है। राज्यपाल ने उनसे यह भी अनुरोध किया है कि अपने प्रस्तावित मंत्रिमण्डल के सहयोगियों को शपथ दिलाने हेत

जनता ने योगी को फिर से मुख्यमंत्री बनाया, हमने तो बस आज नेता चुना है: अमित शाह

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। लोक भवन के सभागार में आयोजित भाजपा विधायक दल दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहे। बैठक में वरिष्ठ विधायक सुरेश कुमार खन्ना ने योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा जिसपर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति अपनी सहमति प्रदान कर योगी आदित्यनाथ को दूसरी बार विधायक दल का नेता चुना।  विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्य केन्द्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह ने कहा कि कहा कि योगी जी को उत्तर प्रदेश की जनता ने अपना प्रतिनिधि बनाया है। उन्होंने कहा कि हमने आज एक बार फिर से उन्हें दल का नेता जरूर चुना है परंतु प्रधानमंत्री ने चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत में ही कह दिया था कि हम उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर से सुशासन की सरकार बनाने जा रहे हैं।  अमित शाह ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक प्रदेश की जनता ने प्रत्येक चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी पर अपना विश्वास जताया है। यह जो बदलाव आया है यह देश की जनता के प्रति हमारी सम

क्षय रोग नियंत्रण पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल का कार्य प्रेरणादायी हैः डॉ मनसुख मांडविया

चित्र
  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शीर्षस्थ जनप्रतिनिधि, अधिकारी, प्रतिष्ठित और सम्पन्न नागरिकों से क्षय रोग ग्रस्त एक-एक बच्चा गोद लेने की अपील की लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज विश्व क्षय रोग दिवस पर विज्ञान भवन नई दिल्ली में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ऑनलाइन प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि विश्व में वर्ष 2030 तक क्षय रोग से मुक्ति का लक्ष्य रखा गया है जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम में आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश में किए गए और उत्तर प्रदेश में जारी क्षय रोग उन्मूलन के अपने कार्य अनुभवों का जिक्र करते हुए बताया कि क्षय रोगी को दवा के साथ-साथ बेहतर पोषण की आवश्यकता भी होती है। सरकार 500रु प्रतिमाह रोगी के लिए देती है, लेकिन जानकारी के अभाव में तथा अन्य पारिवारिक स्थितियों के कारण वह पूरा पैसा क्षय रोग ग्रस्त बच्चे अथवा मरीज

सामूहिक रूप से व्यापारियों ने देखी कश्मीर फाइल

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों ने आज लखनऊ के नावेल्टी सिनेमा में दा कश्मीर फाइल्स पिक्चर देखी। मूवी देखकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा की दा कश्मीर फाइल्स एक हकीकत है जिसकी दूसरी भी कड़ी बननी चाहिए इस पिक्चर में जिस प्रकार से हिंदुओं को कश्मीर से पलायन करना पड़ा यही स्थिति 1944 से आजादी 1947 मैं भी थी जो नौजवान आज आजादी की बात करते हैं वह गुमराह हैं हिंदुस्तान का हिस्सा है पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान इस सच्चाई को उनको बताने के लिए भी पिक्चर बननी चाहिए और सभी को इस पिक्चर को देखना चाहिए। कश्मीर भारत का मुकुट था है और हमेशा रहेगा। आज इस पिक्चर को देखने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में संगठन के राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं महामंत्री सुरेश छाबलानी, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, युवा महामंत्री अश्वन वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुज गौतम, पतंजलि सिंह यादव, सहादतगंज अध्य

यूपी राज्य महिला आयोग में समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए एक कार्यशाला का आयोजन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, उपाध्यक्ष अंजु चौधरी, सदस्य सचिव अर्चना गहरवार, आकांक्षा दीक्षित जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।    जागरूकता कार्यशाला में आकांक्षा दीक्षित व शिल्पी सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जिसमें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति वितरण योजना, अत्याचार से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता योजना, अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना, परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन, अनुसूचित जाति छात्रावास संचालन, आश्रम पद्धति विद्यालयों का संचालन, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं वृद्धाश्र

यूपी इंड्रस्ट्रीज की दिक्कते होगी दूर ‘सीमा‘ देगी बेहतर सलाह व समाधान

चित्र
लखनऊ (नागरिक सत्ता)। उत्तर प्रदेश में स्माल इंड्रस्ट्रीज की समस्याओं के बेहतर समाधान को लेकर जल्दी ही ‘सीमा‘ आपको सक्रिय भूमिका में नजर आएगा। प्रदेश में स्माल इंड्रस्ट्रीज के बेहतर विकास को लेकर पिछले कई वर्षाे से सक्रिय सीमा  स्मॉल इंड्रस्ट्रीज मैनिफेकचरर्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक सीमा के गोमतीनगर ऑफिस में संपन्न हुई। सीमा के मुख्य संरक्षक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में स्माल, खास कर माइक्रो इंड्रस्ट्रीज जो लगभग 95 प्रतिशत है, जो कुल इंड्रस्ट्रीज रोजगार का 97 प्रतिशत रोजगार देता है, पर अभी इस अत्यंत महत्वपूर्ण क्षेत्र में कई बड़ी समस्याएं बनी हुई है। श्री रंजन ने इस मीटिंग में माइक्रो इंड्रस्ट्रीज में लगे लोगों को बड़ी संख्या में जोड़ने और उसे चलाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए बेहतर सलाह व समाधान उपलब्ध कराने पर जोर दिया। मीटिंग में सीमा के अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सीमा की टीम जल्दी ही यूपी के मुरादाबाद व सहारनपुर चौप्टर में माइक्रो इंड्रस्ट्रीज क्षेत्र में अपनी महत्वपर्ण भूमिका निभाएगा, उन्होंने बताया कि जल्दी ही

शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित विधायकों का आमंत्रण पत्र ही प्रवेश पत्र का काम करेगा

चित्र
प्रमुुख सचिव विधानसभा ने समस्त जिलाधिकारियों जारी किया दिशा निर्देश लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने पर शपथ ग्रहण समारोह का एतिहासिक आयोजन 25 मार्च को अपराह्न 4 बजे अटल बिहारी बाजपेयी इन्टरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने नवनिर्वाचित विधायकों को प्रत्र लिखकर अवगत कराते हुए कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र विधानसभा सचिवालय के पटल कार्यालय से प्रदान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आमंत्रण पत्र ही प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र का काम करेगा। प्र्रदेश के समस्त जिलों के जिलाधिकारियों को सूचना सम्बन्धी दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।