संदेश

योग दुनिया को भारत की ओर से दिया गया एक अमूल्य उपहार है: आनंदीबेन पटेल

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा है कि योग दिवस मानव चेतना और भलाई के लिए व्यापक रूप से मनाया जाने वाला एक पर्व है। आज दुनिया योग के फायदे को महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि योग दुनिया को भारत की ओर से दिया गया एक अमूल्य उपहार है। श्रीमती पटेल ने कहा कि कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में आज योग रोग प्रतिरक्षा को बढ़ाने तथा जीवन के संतुलन को बनाये रखने में प्रभावी स्वास्थ्य साधन के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के प्रोटोकाल के अनुरूप सभी लोग “योग के साथ रहें, घर पर रहे और योगाभ्यास करें।”

एकेटीयू: आनलाइन होंगी परीक्षाएं

चित्र
परीक्षाओं के लिए डेमो माक टेस्ट का आयोजन अतिशीघ्र लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली सम सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा के सफल आयोजन के लिए डेमो माक टेस्ट शुरू करने का फैसला लिया गया है। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो राजीव कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएँगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा में बहु-विकल्पिक प्रश्न होंगे। डेढ़ घंटे की परीक्षा में विद्यार्थियों से 50 बहु-विकल्पिक प्रश्न पूंछे जाएंगे।   उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सुविधानुसार ऑनलाइन परीक्षा अपने घर, साइबर कैफे या सम्बन्धित संस्थान में उपस्थित होकर मोबाइल फ़ोन, लेपटॉप या कंप्यूटर इत्यादि के माध्यम से परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षाओं से अभ्यस्त करवाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन माक टेस्ट शुरू किये जायेंगे। ऑनलाइन माक टेस्ट की समय सूची अतिशीघ्र जारी की जाएगी।

पूर्वी उत्तर प्रदेश रहा है योग का प्राचीन केंद्र: नीरज शाही

चित्र
  देवरिया (ना.स.)। स्वर्गीय रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी की देवरिया ईकाई द्वारा 17 जून से 21 जून तक चलाए जा रहे पोस्ट कोविड योग शिविर में आज के मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने कहा कि योग का मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। योग से इन्सान स्वास्थ रहता है। योग करने से मनुष्य की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जो बिमारियों से लड़ने में सहायक होती है।  श्री शाही ने कहा कि योग भारत में प्राचीन काल से ही विद्यमान है।अनेक रिऋ मुनियों ने योग के केई सिद्धान्त प्रतिपादित किए। योग के कई पक्ष है। योग से जहां हम शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं वहीं इसके जरिए परमात्मा से भी आत्मिक रूप से जुड़ सकते हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश योग का जाना माना केन्द्र रहा है। देवरिया के ब्रम्हर्षि देवरहा बाबा को योगीराज कहा जाता है। कोरोना जैसे भयंकर बिमारी को भी योग के द्वारा काबू किया गया। इसलिए हम सबको प्रतिदिन आधे घण्टे योग जरूर करना चाहिए। श्री शाही ने लोगों से अपील की कि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी ल

सीएमएसः छात्रों व अभिभावकों ने की 12वीं की बोर्ड परीक्षा कराने की माँग की

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। आज सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 12वीं कक्षा के 2748 छात्रों के प्रतिनिधि छात्रों व उनके अभिभावकों ने एक ऑनलाइन प्रेस कान्फ्रेन्स में 12वीं की बोर्ड परीक्षा कराने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की। उन्होंने कहा कि कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षा अवश्य कराई जाए जिससे देश के लाखों छात्रों के दो वर्षों के कठिन परिश्रम का वास्तविक परिणाम उन्हें मिल सके और उनके भविष्य के साथ न्याय हो सके। इन छात्रों में एकलव्य अग्रवाल, श्रुति शुक्ला, स्नेहा अरोरा और एकाग्र गुप्ता ने कोरोना संक्रमण के तेजी से घटते स्तर के बावजूद परीक्षा न होने की दशा में अपने भविष्य को लेकर लिए गंभीर चिंता व्यक्त की और कहा की 30-30-40 के फार्मूले वह संतुष्ट नहीं हैं। यह फार्मूला छात्रों की योग्यता, क्षमता व मेधा का सही आकलन नहीं कर सकता है।  पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में बारहवीं की बोर्ड परीक्षा से ही छात्रों का भविष्य निर्धारित होता है। डाॅ गाँधी ने कहा कि जिस प्रकार भारत सरकार कोविड प्रोटोकाल के साथ नीट एवं आई.आई.टी.-जे.ई.ई. करा रही

एयर डिफेंस कॉलेज में दीक्षांत समारोह का आयोजन

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। वायु सेना स्टेशन मेमौरा स्थित वायु रक्षा कॉलेज में 163 वें फाइटर कंट्रोलर्स कोर्स का भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया गया। 4 जनवरी 2021 को शुरू हुए इस कोर्स में भारतीय वायुसेना के 11 और मित्र विदेशी देशों के 3 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल थे।  कार्यक्रम में एफसीसी के समापन तथा दीक्षित होने वाले अधिकारियों को पसंदिदा कंट्रोलर्स बैज लगाया गया तथा मेधावी प्रशिक्षुओं को ट्रॉफीयां तथा मेडल प्रदान किया गया। विदाई समारोह की अध्यक्षता एयर कमोडोर पवन कुमार वायु सेना मेडल वायु ऑफिसर कमांडिंग अग्रिम मुख्यालय मध्य वायु कमान ने की।  पाठ्यक्रम के दौरान अपनाई गई प्रमुख प्रशिक्षण गतिविधियों पर ग्रुप कैप्टन दीपक गौर कमान ऑफिसर वायु रक्षा कॉलेज ने प्रकाश डाला। कोर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फ्लाइंग ऑफिसर प्रधान निखिल आशीष को वायु ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, मध्य वायु कमान रोलिंग ट्रॉफी प्रदान की गई। भारतीय वायुसेना के वरिष्ठतम फाइटर कंट्रोलर एयर मार्शल विजय पाल सिंह राणा विशिष्ट सेवा मेडल, वायु ऑफिसर इन चार्ज प्रशासन ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोध

काला गेंहू: जिंक और आयरन की मात्रा अधिक, आम गेंहू के मुकाबले ज्यादा पौष्टिक और इम्युनिटी बढानेवाला

चित्र
(शाश्वत तिवारी) लखनऊ। अपनी सेहत के लिए हमेशा जागरूक रहने वाले अवधवासियों के लिए खुशखबरी है कि पौष्टिक गुणों से भरपूर कला गेंहू और उसके उत्पाद यहीं उपलब्ध होंगे। शुभमंगलम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने लखनऊ आफिस का शुभारंभ किया। इस मौके पर बोलते हुए शुभमंगलम फूड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर माणिक्या द्विवेदी ने बताया कि काले गेंहू के आटे से बनने वाली रोटियां व अन्य व्यंजन आम गेंहू के मुकाबले ज्यादा पौष्टिक और इम्युनिटी बढाने वाले है। काला गेंहू और उसके कई प्रोडक्ट्स को हम खानपान के शौकीन शहर लखनऊ के बाजार में उतार कर गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। शुभमंगलम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड  के CMO & CFO  हरिकृष्ण द्विवेदी ने बताया कि इसका नियमित सेवन इंसानों को लाइफस्टाइल डिसऑर्डर के कारण होने वाली बीमारियों खास करके डायबिटीज, मोटापे और हृदय रोगों से छुटकारा दिलाने में सहायक हो सकता है। इसमें पाए जाने वाले तत्व में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं। काले गेंहू में मौजूद पौष्टिकता की बात की जाए तो कैलोरी 373, प्रोटीन 11.86 ग्राम, कार्बोहाइड्रेट 74.78 ग्राम, शर्करा 3.46 ग्राम

राज्यपाल ने सेनेटाईजेशन महाअभियान के वाहनों को दिखाई हरी झण्डी

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन से सेनेटाईजेशन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सेनेटाईजेशन महाअभियान के तहत ममता चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ शहर को कोविड मुक्त करने के लिए सेनेटाईजेशन वाहनों से सेनेटाईज करने के लिए यह अभियान आज से शुरू किया गया है। इस अवसर पर ममता चैरिटेबिल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मिश्रा एवं ट्रस्ट के संरक्षक डा राजेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद थे।