संदेश

एलजेए: पत्रकारों व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया

चित्र
सीतापुर। जनपद के बिसवां कस्बे में पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी सराहनीय कार्य करने वाले पत्रकारों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। ‘लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन, उ0प्र0‘ के बैनर के तले वरिष्ठ पत्रकार अमित जायसवाल व उनकी टीम द्वारा सेट जेवियर्स स्कूल के प्रागंण में आयोजित इस कार्यक्रम का उदद्याटन विधायक महेंद्र प्रताप सिंह यादव, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार, जिला प्रचारक शिवशंकर, शिक्षाविद् एसपी शाक्य एवं एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत पत्रकारों एवं समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह, प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गरीबों को कंबल भी वितरित किए गए।   कार्यक्रम में एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपस में सामंजस्य की भावना बढ़ती है। विधायक महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में तमाम कठिनाइयां आती हैं खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र में, इसके बावजूद पत्रकार साथी निर्भीकता के साथ निष्ठापूर्वक अपना कार्य संपादित करते हैं। प्रचारक नरेन्द्र कुमार व शिक्

तकनीक के क्षेत्र में कुछ बेहतर और नया करेंगे तभी हम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ेगें: आनंदीबेन पटेल

चित्र
डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षान्त समारोह   अखिलेश पाण्डेय लखनऊ। दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के लिए तो विशिष्ट अवसर होता ही है, परन्तु उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी यह महत्वपूर्ण क्षण है। विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं को इस कामना के साथ उपाधि प्रदान करता है कि उसके द्वारा तैयार किया गया ‘मानव-संसाधन’ अब राष्ट्र की प्रगति में सकारात्मक योगदान प्रदान करेगा। निश्चित रूप से यह सभी के लिये गौरव प्रदान करने वाला समय होता है।  उक्त विचार डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के 18वें दीक्षान्त समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने व्यक्त किये। उन्होंने इस अवसर पर 90 पीएचडी उपाधियां तथा 65 मेधावियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किये।  इस अवसर पर राज्यपाल ने पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री स्वर्गीय कमला रानी वरूण की स्मृति में शुरू किये गये पुरस्कार को अनुसूचित वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा ऋतु वर्मा को दिया, जबकि सभी पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा सृष्टि सिंह को स

राजधानी दिल्ली में आयोजित हुई भारत-ओमान रणनीतिक सलाहकार समूह (आईओएससीजी) की बैठक

चित्र
कोरोना काल में भारतीय समुदाय की उत्कृष्ट देखभाल के लिए भारत ने जताया आभार     नई दिल्ली। भारत-ओमान रणनीतिक सलाहकार समूह (आईओएससीजी) की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के सचिव (सीपीवी और ओआईए) संजय भट्टाचार्य और ओमानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के राजनयिक मामलों के अवर सचिव, शेख खलीफा बिन अली अल-हरथी ने किया। बैठक में सचिव संजय भट्टाचार्य ने कोरोना काल में ओमान में रह रहे भारतीय समुदाय की उत्कृष्ट देखभाल के लिए ओमानी पक्ष का आभार जताया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ओमानी प्रतिनिधिमंडल अपनी दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचा। कोविड-19 की शुरुआत के बाद ओमान से भारत की यह पहली उच्च-स्तरीय आधिकारिक यात्रा है। आईओएससीजी की बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने भारत-ओमान संबंधों के स्पेक्ट्रम की समीक्षा की। जिसमें राजनीतिक, ऊर्जा, व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, खनन, एस एंड टी, संस्कृति और कांसुलर क्षेत्र शामिल हैं। यही नहीं बैठक में दोनों पक्षों ने कोविड-19 महामारी के बावजूद अपने रणनीतिक संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए संपर्क बनाए

टीकाकरण के लिए अपनी बारी का इन्तजार करें: मुख्यमंत्री

चित्र
मुख्यमंत्री ने लखनऊ के बलरामपुर चिकित्सालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का अवलोकन किया   लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बलरामपुर चिकित्सालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज 16 जनवरी से पूरे देश में प्रारम्भ हुए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के माध्यम से अब इस महामारी पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सकेगा। उन्होंने कोरोना वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री तथा देश के वैज्ञानिकों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में देश की जनता की रक्षा के लिए 02 कोविड वैक्सीन तैयार कर पाना प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही सम्भव था। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए शुरू हो रहे प्रथम चरण से प्रदेश और देश को नई दिशा मिलेगी। केन्द्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप प्राथमिकता के अनुसार प्रदेश में वैक्सीनेशन किया जाएगा। केन्द्र व राज्य के प्रयासों और की गयी व्यवस्थाओं से कोविड-19 को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। आज उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बहुत कम एक्टिव केसेज़ हैं। यह टीम वर्क के

एकेटीयूः 18वां दीक्षांत समारोह 16 जनवरी को

चित्र
  लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समरोह 16 जनवरी को राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में विवि परिसर स्थित अटल विहारी वाजपेई बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित किया जायेगा। समारोह में पर्यावरणविद् पद्मश्री एवं  पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित अनिल प्रकाश जोशी बतौर मुख्य अतिथि मंचासीन रहेंगे। पर्यावरणविद् अनिल प्रकाश जोशी को डीएससी की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह में 90 पीएचडी छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी साथ ही कुल 65 मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किया जाएगा, जबकि इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन की बीटेक की छात्रा श्रृष्टि सिंह को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा । साथ ही इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन की बीटेक की छात्रा ऋतू वर्मा को कमल रानी मेडल प्रदान किया जायेगा। साथ सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के 2 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। इस दौरन 55181 छात्र-छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में उपाधि प्रदान की जाएगी। विवि के

स्वयं सेवी संस्थाएं कुपोषित एवं टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लें: आनंदीबेन पटेल

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज फिरोजाबाद का भ्रमण कर प्रगति इंडस्ट्रीज इंडस्ट्रीयल स्टेट स्थित कांच की फैक्ट्री का निरीक्षण किया तथा कांच उद्योग से जुड़े उद्यमियों से कारोबार को बेहतर बनाने के लिए विचार विमर्श किया। राज्यपाल ने मकर संक्रांति के अवसर पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ को प्रोत्साहित करते हुए सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत 500 रू जमा कराकर खुलवाये गये बैंक खाता पासबुक, बालिका के नाम की नेम प्लेट, बेबी केयर किट आदि को बालिकाओं के माताओं को वितरित किया। राज्यपाल ने फिरोजाबाद में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा समूहों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न सजावटी एवं कलात्मक उत्पादों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महिलाएं बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं।  श्रीमती पटेल ने इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि स्वयं सेवी संस्थाओं, साधन सम्पन्न लोगों को कुपोषित बच्चों तथा क्षय रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उनकी सेवा करनी चाहिए। ये एक बहुत ही पुनीत कार्य है। कोरोना काल की चर्चा कर

पीडब्लूडी सर्किल आफिसेस मिनिस्ट्रीरियल एशोसिएशन का अधिवेशन कल

चित्र
  लखनऊ। पीडब्लूडी सर्किल आफिसेस मिनिस्ट्रीरियल एशोसिएशन का प्रान्तीय द्विवार्षिक अधिवेशन चुनाव 15 जनवरी को प्रमुख अभियंता कार्यालय प्रागंण स्थित अन्वेषणालय सभागार में सम्पन्न होगा। इस अधिवेशन के पहले सत्र में लेखा जोखा तथा दूसरे सत्र में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी। यह जानकारी देते हुए सुनील यादव ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के लिए प्रभारी उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रामराज दुबे और चुनाव अधिकारी मिनिस्ट्रीरियल एशोसिएशन कार्यालय प्रमुख अभियंता के अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव और राजकीय वाहन चालक संघ लोक निर्माण विभाग के महामंत्री सुभाष मिश्रा होगें। चुनाव प्रक्रिया अध्यक्ष एवं महामंत्री सहित 16 पदों लिए सम्पन्न होगी।