संदेश

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य भवन परिसर में स्थित ‘राज्य संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष’ का निरीक्षण किया

चित्र
लखनऊ।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां ‘स्वास्थ्य भवन’ परिसर में स्थित ‘राज्य संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष’ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस कण्ट्रोल रूम के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये निरंतर (24’7) माॅनीटरिंग की जा रही है। इस कार्य में लगी सर्विलांस टीम स्थिति की लगातार निगरानी कर रही है और स्थापित की गयी हेल्पलाइन के माध्यम से लोगों को कोरोना के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देने के साथ-साथ जागरूक भी कर रही है। राज्य में अभी कोरोना सेकेण्ड स्टेज में है, इसकी विस्तृत समीक्षा 20 मार्च को की जायेगी और आवश्यक निर्णय लिये जायेंगे। साथ ही, राज्य में केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना के सम्बन्ध में जारी एडवाइजरी पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को एक स्थायी और विस्तृत ‘स्टेट आफ दि आर्ट’ कण्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कण्ट्रोल रूम में अत्याधुनिक उपकरण स्थापित किये जायें, ताकि महामारियों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके और इन्हें नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कण्ट्रोल रू

आलमबाग बस टर्मिनल पर एमएसटी काउन्टर का सुभारम्भ

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने के लिए मैन्नुअल मासिक पास खिड़की का सुभारम्भ आलमबाग बस टर्मिनल पर चारबाग के एआरएम अमरनाथ सहाय ने किया। विगत कुछ समय से मासिक पास एजेन्शी द्वारा कम्प्यूटराइज्ड बनाया जाता था। जिसे परिवहन निगम द्वारा अब स्वयं बनाया जायेगा।  क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि एमएसटी की बैकल्पिक व्यवस्था के लिए प्रत्येक डिपो पर एमएसटी काउन्टर कनाया गया है, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। निगम के कर्मचारी  काउंटर पर मैन्नुअल एमएसटी बनायेंगे। इसी क्रम में आलमबाग बस टर्मिनल पर भी एमएसटी काउंटर से विभिन्न जगहों जैसे हैदरगढ़ भार्ग, उन्नव मार्ग, रायबरेली मार्ग, आदि स्थानों के लिए मैन्नुअल  एमएसटी बनाई जाएगी। एमएसटी में पूरे माहिने की यात्रा के लिए 36 एकल ट्रिप का किराया देय होगा।

मुख्यमंत्री ने तीजनबाई को दिया “लोकनिर्मला सम्मान”

चित्र
निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा लोक सम्मान है  लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व प्रसिद्ध पंडवानी गायिका तीजनबाई को निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा एक लाख रुपए का अलंकरण, लोकनिर्मला सम्मान प्रदान किया। मुख्य सांस्कृतिक समारोह गोमती नगर के संगीत नाटक अकादमी के संतगाडगे परिसर में हुआ। लोक संस्कृति के संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रही संस्था सोनचिरैया की सचिव और वरिष्ठ गायिका मालिनी अवस्थी ने अपनी मां निर्मला देवी की स्मृति में उनकी जयंती पर यह अनूठी परंपरा शुरू की है। इस अवसर पर संस्था की सचिव के रूप में मालिनी अवस्थी ने यह इच्छा भी जाहिर की कि अगले साल से युवाओं को लोक कला के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए स्कॉरशिप भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री ने कालबेलिया नृत्य के मशहूर कलाकार गौतम परमार और आल्हा गायक शीलू सिंह राजपूत को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर केलाश, मनहरण सार्वा, मेनका परधी, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, विद्याबिन्दु सिंह, पुष्कर, जगमोहन रावत, राहुल चैधरी मौजूद रहे। तीजनबाई के पंडवानी गायन से गूंजा संतगाडगे परिसर संत गाडगे परिसर मे हुई

एकेटीयू के आचार्य बताएँगे घर बैठे प्रभावशाली हैण्ड सेनेटाइजर और मास्क बनाने का तरीका

चित्र
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में विवि के सम्बद्ध संस्थानों के विद्यार्थियों को कोरोना वाइरस से बचाव के लिए सरल मोबाइल सन्देश, ई-मेल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जागरुक करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। श्री पाठक ने बताया कि प्राविधिक विवि और केजीएमयू के चिकित्सकों के साथ मिलकर कोरोना वाइरस से बचाव के लिए मटेरियल तैयार किया जा रहा है, जिसे विवि के लगभग 1.68 लाख विद्यार्थियों को सीधे उनके मोबाइल नंबर एवं ई-मेल पर उपलब्ध करवाया जाएगा।उन्होंने बताया कि विवि के घटक संस्थान आईईटी, लखनऊ के केमिकल इंजीनियरिंग एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के आचार्यों द्वारा घर पर आसानी से प्रभावशाली हैण्ड सेनेटाइजर और मास्क बनाने के बारे में वीडियो के माध्यम से विवि के छात्र छात्राओं को बताया जायेगा। कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने विवि के सम्बद्ध संस्थानों से आवाहन किया है कि संस्थानों ने जिन-जिन गाँवों को गोद लिया है। उन गाँवों में लोगों को कोरोना वाइरस से बचाव के सम्बन्ध में जागरुक करने के लिए अपने स्तर से प्रयास करें। उन्होंने कहा है कि  विवि से प्रदेश के विभ

आलमबाग बस टर्मिनल पर मास्क का वितरण किया गया

चित्र
  लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना वायरस के लक्ष्ण एवं इससे बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानो पर इसके प्रचार प्रसार के लिए दिये गये आदेश के क्रम में आलमबाग बस टर्मिनल पर चारबाग के एआरएम अमरनाथ सहाय, आलमबाग के एआरएम देवेन्द्र गर्ग, क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कोरोना बिमारी के लक्ष्ण एवं बचाव के बारे में यात्रियों एवं कर्मचारियों को बताया। साथ ही उन्हे को मास्क का वितरण किया। इस दौरान एन.एन.पांडे, वसीम सिद्धकी समेत तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।  

लुमिनस पाॅवर ने चार नए डिज़ाईनर पंखों को लांच कर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की

चित्र
लखनऊ। लुमिनस पाॅवर टेक्नाॅलाॅजी ने सिग्नेचर रेंज के तहत अपने प्रीमियम पंखों के सेगमेंट में विस्तार करते हुए चार नये पंखे थीम्स न्यूयार्क मैडिसन, जयपुर महल, रियो बेलएयर एवं रियो कबाना शामिल किया है। यह खास सिग्नेचर रेंज प्रीमियम श्रेणी के लिए तैयार की गई है। इसके संपूर्ण डिज़ाईनर पंखे बहुत तेजी से बिक रहे हैं और कंपनी के व्यवसाय में 25 प्रतिशत का योगदान दे रहे हैं। लुमिनस के पंखों में पारंपरिक कलारूपों के साथ जरदौज़ी का उपयोग किया गया है और उन्हीं के आधार पर इन फैंस का नाम रखा गया है। घूमर, बंधेज़, मीनाकारी, संगानेरी के बाद अब महल में जयपुर के महलों के शाही लुक एवं ऐतिहासिक संबद्धता, रियो कबाना कबाना के समुद्री तटों की शांति से प्रेरित है। न्यूयार्क शहर के मैडिसन स्क्वैयर से प्रेरित यह फैन इंटीरियर में स्लीक, क्लासी व आधुनिक एस्थेटिक्स का समावेश करता है।  लुमिनस पाॅवर के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट जितेंद्र अग्रवाल़ ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2019 सिग्नेचर फैन श्रृंखला के लिए बहुत ही अच्छा साल रहा। हमने 100 प्रतिशत की दर से वृद्धि की। हम 2020 में भी इसी दर से बढ़ना चाहते हैं। हमारा

कोरोना से बचाव के लिए रूपेश कुमार ने मास्क का वितरण किया

चित्र
लखनऊ। आलमबाग बस टर्मिनल पर यू.पी.रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के छेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने केरोना वायरस जैसी महामारी से सतर्कता व बचाव की जानकारी कर्मचारियों को दी और मास्क खरीद कर वितरित किया। बस टर्मिनल पर बुधवार को सफाई कर्मियों, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों व टर्मिनल पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के साथ साथ सवारियों को कोरोना वायर के लक्षण की जानकारी दी तथा उससे बचाव के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देषों के बारे में बताया। साथ ही उन्होने लगभग सौ पीस मास्क खरीद कर वितरित किया। उनके इस कार्य के लिए कर्मचारियों के बिच काफी प्रसंसा हो रही है। इस दौरान वसीम सिद्दकी, सत्य प्रकाश सोनकर, अशोक कुमार, तालिब हासमी, आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया। इस