संदेश

एकेटीयू में धूमधाम से हुआ सरस्वती पूजन

चित्र
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बुधवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर परिसर स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन किया गया। कुलपति प्रो जेपी पांडेय ने विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा कर विश्वविद्यालय के प्रगति की कामना की। इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो मनीष गौड़, वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता, प्रो वंदना सहगल, अवर अभियंता आशीष मिश्रा, स्टाफ ऑफिसर अमित मलिक, सहायक कुलसचिव आयुष श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, शिवम गुप्ता, व्यवस्थाधिकारी प्रवीण कुमार, सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इसी तरह परिसर स्थित फॉर्मेसी एवं मैनेजमेंट विभाग में भी मां सरस्वती की पूजा की गयी। इस दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति देकर मनमोह लिया। इस मौके पर डॉ आकाश वेद, डॉ विनय चतुर्वेदी, डॉ जयबीर सिंह, डॉ नीलकंठ मणि पुजारी, डॉ वर्षा शुक्ला, डॉ विकास कुमार चौधरी, अंजलि सिंह, प्रिया आर्या, आरजू गुप्ता, शेफाली सिंह, सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा सभी जनपदों के मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण

चित्र
नागरिक सत्ता, लखनऊ । मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के लिए मंगलवार को सभी जनपदों के 2-2 मास्टर ट्रेनर्स हेतु दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब लखनऊ में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुमार विनीत द्वारा निर्विघ्न व निर्विवाद निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु ईवीएम एवं वीवीपैट के संदर्भ में तथा निर्वाचन प्रकिया के दौरान पीठासीन अधिकारियों द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रारूप, अनुलग्नक एवं सूचनाओं को सही प्रकार भर कर नियत लिफाफों में जमा कराये जाने के संबंध में निर्देश दिया गया।  प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान पार्टियों के प्रस्थान, मतदान प्रकिया के संचालन एवं मतदान प्रक्रिया की समाप्ति से लेकर ईवीएम मशीनों के जमा करने से संबंधित विभिन्न पहलुओं के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षित नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर एवं उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्रदा

अबू धाबी डायलॉग: दूतावास सेवाओं में सुधार पर चर्चा

चित्र
विदेश मंत्रालय में सचिव (सीपीवी और ओआईए) मुक्तेश परदेशी ने 10-11 फरवरी को दुबई में आयोजित अबू धाबी डायलॉग (एडीडी) के सातवें मंत्रिस्तरीय परामर्श में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। विदेश मंत्रालय में कांसुलर पासपोर्ट एवं वीजा और प्रवासी भारतीय मामलों के सचिव परदेशी ने एक्स्ट्राको, शारजाह में भारतीय मूल के श्रमिकों से मुलाकात की और उनके समक्ष आने वाली तमाम समस्याओं के बारे में बात की। उन्होंने दुबई में भारतीय सामुदायिक संगठनों के साथ भी बातचीत की और कांसुलर सेवा केंद्रों का दौरा किया। दुबई स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा सचिव (सीपीवी और ओआईए) मुक्तेश परदेशी ने कांसुलेट का दौरा किया और भारतीय समुदाय के लिए वाणिज्य दूतावास सेवाओं में सुधार के तरीकों पर अधिकारियों के साथ बातचीत की। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा परदेशी ने एडीडी से इतर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीय प्रवासी श्रमिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए दोनों सरकारों द्वारा उठाए गए विभिन्न उपायों के बारे में चर्चा करने के लिए यूएई के मानव संसाधन मंत्री के साथ एक द्विपक्षीय बैठक

सतीश महाना ने लांच किया विधानसभा का "UPVS Intelligent Search App"

चित्र
App को सर्च कर 8 जनवरी 1887 से लेकर अब तक की सभी कार्यवाही कोे देखा जा सकता नागरिक सत्ता, लखनऊ । विधानसभा को डिजिटाइजेशन करने के क्षेत्र में एक कदम और बढ़ाते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को विधानभवन के तिलक हाल में UPVS Intelligent Search App लांच किया। उत्तर प्रदेश विधान सभा द्वारा इस ऐप का विकास कराया गया है, जो कि एन्ड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर तथा एप्पल के ऐप स्टोर के माध्यम से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। UPVS Intelligent Search App को लांच करने के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि इस ऐप को सर्च करके विधानसभा सभा सदस्यों के साथ आम जनमानस भी विधानसभा की पूरानी से पूरानी, 8 जनवरी 1887 से लेकर अब तक की सभी कार्यवाही को को देखा जा सकता है।  इस ऐप में विधायकों के पूर्ण विवरण, सत्र की कार्यवाही में उनके योगदान एवं समाज में किए गये कार्यवृतियों का पूरा विवरण, न्यूज पेपर की क्लिपिंग, सत्र के दौरान विधायकों द्वारा दिए गये व्यक्तव्य को देखा जा सकता है। इस ऐप के उपयोग से शोध कर रहे छात्रों को उनके शोध कार्य में भी मदद मिलेगी। इस ऐप में 8

स्वावलंबी महिलाओं को सम्मानित कर आत्मनिर्भरता का मंत्र देंगे मुख्यमंत्री

चित्र
 14 फरवरी को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होगा नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम एनआरएलएम से जुड़ी महिलाओं से होगा सीएम योगी का संवाद नागरिक सत्ता ब्यूरो, गोरखपुर। आधी आबादी की सुरक्षा सम्मान और खासकर स्वावलंबन पर सरकार लगातार जोर दे रही है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही कई योजनाओं में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस मिशन से स्वावलंबी हो रही महिलाओं को और आगे बढ़ने की दिशा में प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत 14 फरवरी (बुधवार) को उनके साथ संवाद करेंगे। कुछ चुनिंदा महिलाओं को सम्मानित कर समूची आधी आबादी को आत्मनिर्भरता का मंत्र देंगे।  महिलाओं के सम्मान और संवाद से जुड़ा नारी शक्ति वंदन का यह समारोह बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में प्रस्तावित है। इस मौके पर गोरखपुर जिले में दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की विशेष तौर पर चर्चा भी की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार इस मिशन के अंतर्गत गोरखपुर में अब तक कुल 20,847 समूहों क

आपसी टकराव के अंधकार को मिटाएगी सनातन सगंम की ज्योति: डॉ अतुल कृष्ण

चित्र
सनातन संगम न्यास व दिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्तवावधान में हुआ धम्मायोजन नागरिक सत्ता, लखनऊ । आज सनातन संगम न्यास के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम सनातनी धम्मायोजन हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेविका नम्रता पाठक व विषिष्ठ अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत अग्रवाल रहे। इस आयोजन का आरम्भ सनातनी पद्धति के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित रोधेश्याम तिवारी द्वारा हवन के साथ हुआ। वरिष्ठ समाज सेवी तेज शंकर अवस्थी ने यजमान रूप में सभा का प्रतिनिधत्व किया। इसके बाद विभिन्न पंथों के धर्माचार्यों द्वारा बौध मत के थेरावादी व महायानी मंत्रोच्चारण के अलावा णमोकार मंत्र व गुरबाणी का पवित्र पाठ हुआ। तत्पश्चात ग्रंथी सरदार रंजीत सिंह ने शबद किर्तन, अभिषेक जैन, वेन उत्तमासीरी ने अपने अपने मतों के अनुसार मंत्रोचारण किया। सभी विद्ववानों ने हिन्दू, जैन, बौद्ध एवं सिख धर्म की व्याख्या करते हुए अपने अपने मतों में सनातन मूल्यों के विद्यामान होने को स्पष्ट किया।  कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सनातन ज्योति को धम्मातिथियों एवं धर्माचार्यों के द्वारा प्रज्जवल्लित किया किया गया।

मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने जल जीवन मिशन ने लगाई लंबी छलांग

जल जीवन मिशन ईएमबी सॉफ्टवेयर से 100 प्रतिशत बिलिंग करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश  नागरिक सत्ता लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के तहत उत्तर प्रदेश ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। इस क्रम में जल जीवन मिशन में ऑनलाइन बिलिंग सॉफ्टवेयर इलेक्ट्रॉनिक मेजरमेंट बिल (ईएमबी) को 100 प्रतिशत लागू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। इस बिलिंग सॉफ्टवेयर के लागू होने से जल जीवन मिशन में काम करने वाली कंपनियों को सिर्फ 14 दिनों में पेमेंट हो जाता है। ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होने की वजह से इसमें किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं होती है। ई-मेजरमेंट बिल (ईएमबी) के जरिए इतने बड़े पैमाने पर पेमेंट करने वाला उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य बन गया है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से पहले यह लक्ष्य हासिल किया है।  41 दिन में होने वाली बिलिंग अब मात्र 14 दिन में होती इलेक्ट्रॉनिक मेजरमेंट बिलिंग सिस्टम लागू होने से पहले जल जीवन मिशन के तहत काम करने वाली कंपनियों को पेमेंट होने में कम से कम 41 दिन का सम