संदेश

वातावरण में गूंजे अमर बलिदानियों, क्रांतिकारियों के जय घोष

चित्र
पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव के तहत शौर्य दिवस पर निकला गया मशाल जुलूस तिरंगा यात्रा नागरिक सत्ता, गोरखपुर। भारत माता की जय, अमर शहीद भारत वीरों की जय, वंदे मातरम्, इंकलाब जिंदाबाद आदि गगन भेदी नारों की जय घोष घंटों वातावरण में गुंजित होते रहे। डीजे पर बज रहे देश भक्ति गीत पर राष्ट्र व देशभक्त झूमते रहे। भांगड़ा और बैंड माहौल को और भी खुशनुमा बना रहे थे। पटाखे की तेज आवाज दूर तक गूंजती रही। घुड़सवार आकर्षण का केंद्र बने रहे।  अवसर था 20 दिवसीय पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला एवं खेल महोत्सव 2023 के 12 वें दिन शौर्य दिवस पर गुरुकृपा संस्थान व अखिल भारतीय क्रांतिकारी संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में निकला गया मशाल जुलूस तिरंगा यात्रा। शास्त्री चौक से निकला यह जुलूस कचहरी चौराहा, गोलघर, चेतना तिराहा, गणेश चौक, काली मंदिर होते हुए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई चौराहा पर जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि करने के उपरांत संपन्न हुआ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नई दिल्ली व राज्यसभा सांसद डॉ राधामोहन दास अग्रवाल ने एक हाथ में मशाल व दूसरे ह

भाषा विश्विद्यालय में फार्मा कोर्सेस में प्रवेश के लिए सुनहरा मौका

चित्र
भाषा विश्वविद्यालय को पीसीआई से मिला फार्मेसी कोर्स चलाने की अनुमति  विश्वविद्यालय ने खोला एडमिशन पोर्टल लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में फार्मा से सम्बन्धित कोर्सेज के लिए पीसीआई से सत्र 2023-24 की मंजूरी मिल गई है। बता दें कि हरदोई-लखनऊ, बाईपास रोड पर स्थित ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में फार्मेसी के डीफार्मा और बीफार्मा की पीसीआई से मंजूरी मिलने के बाद भाषा विश्वविद्यालय ने इन कोर्सेज में 31 दिसंबर 2023 तक आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 19 दिसंबर से प्रारंभ हो जायेगी।  प्रवेश के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग को 500 और एससी एसटी को 250 रूपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा। डीफार्मा में प्रवेश मेरिट के आधार पर एवं बीफार्मा में प्रवेश cuet स्कोर कार्ड, aktu स्कोर कार्ड या प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जायेगा।  विश्वविद्यालय ने डीफार्मा की कोर्स ₹70 हजार वार्षिक और बीफार्मा कोर्स की फीस ₹82 हजार वार्षिक रखा है। दोनों ही कोर्सेस में 60-60 सीटें रिक्त है। अधिक जानकारी के लिए भाषा विश्वविद्यालय की वेबसाईट  www.kmclu.ac.in विजिट क

क्या राज्यों में चेहरे की राजनीति समाप्त कर रही है भाजपा?

चित्र
राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में नए प्रयोग से  डॉ रमन सिंह,   शिवराज सिंह चौहान,   वसुंधरा राजे  अभिषेक रंजन, लखनऊ। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने जिस प्रकार से तीन नए चेहरों को सूबे की बागडोर सौंपी है उससे साफ जाहिर है कि मोदी-शाह की भाजपा में अब राज्यों में चेहरे की राजनीति करने की परंपरा अब इतिहास हो जाएगी। राज्यों में भी सरकार की कमान सीधे तौर पर केंद्र के ही हाथों में होगी यानी कि कोई भी चेहरा अब चुनाव के दौरान संगठन के साथ तय-तोड़ नहीं कर पाएगा। केंद्रीय नेतृत्व कमल के निशान पर ही चुनाव लड़ेगा और क्षेत्रीय जरूरत के अनुसार सीएम चेहरे की घोषणा करेगा। भाजपा ने उक्त राज्यों में नए चेहरों को मौका देकर मिशन 2024 के लिए भी बड़ा दांव खेला है। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय, मध्यप्रदेश में मोहन यादव को और राजस्थान में भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया गया है। तीनों नए चेहरे हैं और अलग-अलग जातियों से आते हैं। मध्यप्रदेश में मोहन यादव को सीएम बनाए जाने से यूपी तक इसका असर पड़ेगा और राजस्थान में क्षत्रपों के बीच एक ब्राहमण को मुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने जातिय समीकरण को साधने की प

सर्द रातों में कोई भी खुले में न सोने पाए : सीएम योगी

चित्र
रैन बसेरों में हों बेहतरीन इंतजाम, रात में पैट्रोलिंग करे पुलिस  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक  खिचड़ी मेला की तैयारियों का जाना हाल, दिए जरूरी दिशानिर्देश नागरिक सत्ता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि सर्द रातों में कोई भी खुले आसमान तले न सोने पाए। जो भी सड़क किनारे खुले में सोता मिले, उसे रैन बसेरों में लाया जाए। रैन बसेरों में ठहरने के बेहतरीन इंतजाम होने चाहिए। मकर सक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले ऐतिहासिक खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी उनकी आवश्यकता के अनुसार रैन बसेरों में व्यवस्थित किया जाए। सभी रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर व कंबल का इंतजाम हो। साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाए। साथ ही यदि किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए। सीएम योगी शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ शीतकाल में जरूरी नागरिक सुविधाओं की स्थिति और खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रात में पुलिस पैट्रोलिंग बहुत जरूरी है। पैट्रोलिंग के दौरान

मत हों परेशान, हर समस्या का होगा समाधान : मुख्यमंत्री

चित्र
जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनीं दो सौ लोगों की समस्याएं  अधिकारियों से बोले सीएम, हर पीड़ित की समस्या का हो समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण नागरिक सत्ता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से संवाद करते हुए कि किसी को भी घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है। हर पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर सुनिश्चित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं। शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने का निर्देश दिया। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचे। एक-एक कर और इत्मीनान से सबकी समस्याएं सुनीं

एकेटीयू : फिटनेस फ्यूजन फेस्ट में छात्रों ने दिखाया दम

चित्र
दो दिवसीय फेस्ट का हुआ समापन, विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में 14 एवं 15 दिसंबर को आयोजित फिटनेस फ्यूजन फेस्ट का शुक्रवार को समापन हो गया। कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में इस दो दिवसीय फेस्ट में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें मुख्य रूप से क्विज कम्प्टीशन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, बैडमिंटन, माइक्रो मैराथन, योगा सत्र, ठग्स ऑफ वार, खो-खो, रंगोली निर्माण, फेस पेंटिंग, सहित पोस्टर प्रस्तुतिकरण हुए।  प्रतियोगिताओं में सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज सहित फॉर्मेसी और मैनेजमेंट के छात्रों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। छात्रों ने अपनी कला और खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ आईआईएम लखनउ के डॉ क्षितिज अवस्थी रहे। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कैश के निदेशक प्रो वीरेंद्र पांडेय के मार्गदर्शन और एसो0 डीन डॉ अनुज कुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता का संचालन डॉ वर्षा शुक्ला ने किया। समन्वय

समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप अध्ययन बढ़ाएं संस्थान : मुख्यमंत्री

चित्र
महायोगी गोरखनाथ विवि में तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 'बायोनेचर कॉन-2023' का शुभारंभ नवाचार और अनुसंधान से तटस्थ होने के कारण पिछड़ गया था भारत: सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों या अन्य शिक्षण संस्थानों को टापू या तटस्थ बने रहने की बजाय समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा। उच्च शिक्षण संस्थानों को चाहिए वे समाज की व्यावहारिक आवश्यकताओं के अनुरूप अध्ययन बढ़ाएं। व्यावहारिक आवश्यकताओं को समझने के लिए सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान पर निर्भर रहने की बजाय फील्ड में अनुभव हासिल करने और रिसर्च पर ध्यान देना होगा।  सीएम योगी शुक्रवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय व फार्मेसी संकाय के संयुक्त तत्वावधान एवं ट्रांसलेशन बायोमेडिकल रिसर्च सोसायटी के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे। एडवांसेज एंड ऑपर्चुनिटीज इन ड्रग डिस्कवरी फ्रॉम नेचुरल प्रोडक्ट्स 'बायोनेचर कॉन-2023' विषयक संगोष्ठी के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नवाचार और अनुसंधान