संदेश

मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय, गोरखपुर का 8वाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्नः राज्यपाल ने की अध्यक्षता

चित्र
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने कुल 1119 छात्र और 400 छात्राओं को स्नातक और परास्नातक की उपाधि, 29 शोध विद्यार्थियों को शोध उपाधि, मेधावी विद्यार्थियों को 42 स्वर्ण पदक प्रदान किया लखनऊ। मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय गोरखपुर का 8वाँ दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सरस्वती माँ की प्रतिमा के समक्ष कलश में जलधारा अर्पण करके जल संरक्षण के संदेश के साथ शुरू हुआ। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने कुल 1119 छात्र और 400 छात्राओं को स्नातक और परास्नातक की उपाधि तथा 29 शोध विद्यार्थियों को शोध उपाधि प्रदान की। मेधावी विद्यार्थियों को 42 स्वर्ण पदक प्रदान किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर के प्रशासनिक भवन के सामने पारिजात का पौधारोपण भी किया। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी उपाधि एवं पदक प्राप्त छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना के साथ सभी प्रतिभागियों को आज देशभर में हर्षाेल्लास के साथ मनाए जा रहे गणेश चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उपाधि ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों से कहा कि उनकी सफलताओं

भारत-सिंगापुर विदेश कार्यालय परामर्श का 17वां सत्र आयोजन

चित्र
नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने भारत और सिंगापुर के बीच विदेश कार्यालय परामर्श के 17वें सत्र का आयोजन किया गया। विदेश कार्यालय परामर्श के 17वें दौर में मजबूत द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। विदेश कार्यालय परामर्श की सह-अध्यक्षता विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व), सौरभ कुमार और अन्य मंत्रियों द्वारा की गई। दोनों पक्षों ने इस वर्ष हुई मजबूत राजनीतिक व्यस्तताओं पर प्रसन्नता व्यक्त की क्योंकि भारत ने विभिन्न स्थानों पर जी20 बैठकों के लिए सिंगापुर के कई मंत्रियों की मेजबानी की गयी थी। इसके अलावा दोनों पक्षों ने व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, फिनटेक, डिजिटलीकरण, हरित ऊर्जा, कौशल विकास और लोगों से लोगों के संबंधों जैसे चल रहे सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की गयी। दोनों देशों ने सितंबर 2022 में भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज (आईएसएमआर) की पहली बैठक के दौरान उजागर किए गए कुछ विकास बिंदुओं पर हुई प्रगति पर भी चर्चा की जो अगले संस्करण की प्रतीक्षा कर रहे थे। विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार दोनों पक्षों ने साझा हित के क्षेत्रीय, वैश्विक और बहुपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की। भारतीय पक्ष ने

प्रधानमंत्री ने कुपोषण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने के लिए पूरे देश को प्रेरित किया: मुख्यमंत्री

चित्र
मुख्यमंत्री ने 155 करोड़ रु0 की लागत से 1,359 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया कुपोषित से सुपोषित की श्रेणी में आये बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लोक भवन में राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर 155 करोड़ रुपये की लागत से 1,359 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।  इनमें 1,209 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास तथा 150 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण शामिल है। साथ ही 50 करोड़ रुपये की लागत से 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 2 लाख 90 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म (साड़ी) हेतु 29 करोड़ रुपये की धनराशि का अन्तरण भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 3 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 3 बच्चों का अन्नप्राशन किया। उन्होंने सम्भव अभियान के तहत कुपोषित से सुपोषित की श्रेणी में आये बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों तथा सहायिकाओं को यूनिफॉर्म (साड़ी) वितरित की। इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण माह में आयोजित

विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ "शांतिनिकेतन" देश के लिए बड़ी उपलब्धि

चित्र
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी) नोबेल पुरस्कार विजेता रबींन्द्रनाथ टैगोर के घर शांति निकेतन को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है। ये देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। गौरतलब है कि भारत सरकार के संस्कृति और विदेश मंत्रालय ने हाल ही में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में इसे शामिल करने की सिफारिश की थी। शांतिनिकेतन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित है। नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपने जीवन का अधिकांश समय यहीं बिताया था।  विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट किया की बधाई हो। हमारे पहले नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ टैगोर और उन सभी लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि जिन्होंने उनके संदेश को जीवित रखा है। भारत लंबे समय से बंगाल के बीरभूम जिले में स्थित शांतिनिकेतन को यूनेस्को की सूची में शामिल कराने की कोशिश कर रहा था। हाल ही में केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने बताया था कि यूनेस्को की विश्व धरोहर केंद्र की सलाहकार संस्था आईसीओएमओएस ने शांतिनिकेतन को विश्व विरासत सूची में शामिल करने की सिफारिश की है। यूनेस्को विश्व धरोहर केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज विव

यूपी में निवेशकों को सुरक्षा व हर तरह की सुविधा की गारंटी : सीएम योगी

चित्र
पूरे देश में विकास, सुरक्षा और समृद्धि का सकारात्मक माहौल : सीएम योगी उत्तर प्रदेश में बेहिचक निवेश करें, सरकार साथ खड़ी मिलेगी : सीएम योगी गीडा में प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन सीएम के हाथों हुआ 136 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण 97 उद्यमियों को 102 भूखंडों का आवंटन, 14 को सीएम ने दिए आवंटन सह आशय पत्र गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में निवेश करने वालों तथा उद्योग लगाने वालों को सरकार की तरफ से आश्वस्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेशकों व उद्यमियों को सुरक्षा और हर तरह की सुविधा की पूरी गारंटी है। निवेशकों, उद्यमियों के सामने किसी तरह की समस्या सामने नहीं आने दी जाएगी, न तो सुरक्षा के मामले में और न ही शासन की किसी सुविधा के मामले में। वे बेहिचक उत्तर प्रदेश में निवेश करें, सरकार उनके साथ खड़ी मिलेगी।  सीएम योगी सोमवार अपराह्न गीडा के सेक्टर 26 में 110 करोड़ रुपये के निवेश वाली तत्वा प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री का उद्घाटन, 136 करोड़ रुपये के अवस्थापना कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण और 97 उद्यमियों को 102 भूखंडों के आ

राज्यपाल की अध्यक्षता में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर का 42वाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्न

चित्र
  लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर का 42वाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। राज्यपाल ने सरस्वती माँ की प्रतिभा के समक्ष कलश में जलधारा अर्पण करके जल संरक्षण के संदेश के साथ दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में राज्यपाल ने सभी उपाधि प्राप्तकर्ताओं, स्वर्ण पदक तथा शोध उपाधि पाये विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को दीक्षांत समारोह की शुभकामनाएं दी।  उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह परम्परा के स्मरण और प्रगति के विवरण के साथ भावी योजनाओं का संकल्प होता है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी सांस्कृतिक विरासत और देश व समाज में अपनी भूमिका से परिचित होते हैं। इस संस्थान ने नैक मूल्यांकन में 3.78 सीजीपीए के साथ उच्चतम ग्रेड ‘ए प्लस प्लस‘ प्राप्त करके प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस सफलता के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति सहित सभी शिक्षकों, छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस मूल्यांकन से विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक विशेष पहचान बनी है।

अनिल सक्सेना होंगे ‘रामधारी सिंह दिनकर हिंदी सेवा सम्मान-2023‘ से सम्मानित

चित्र
‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन‘ में अनिल सक्सेना का होगा सम्मान नई दिल्ली। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 115वी जयंती के अवसर पर 21 सितम्बर को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन 2023‘ में वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना को राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में महती भूमिका के लिए ‘राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर हिन्दी सेवा सम्मान‘ से सम्मानित किया जाएगा ।  विश्व हिन्दी परिषद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि राजस्थान में भारतीय साहित्य के उच्च मानदंड स्थापित करने, मिशन पत्रकारिता को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक उन्नयन के लिए पिछले 12 सालों से प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पत्रकारिता-साहित्यिक कार्यक्रम कराने के उपलक्ष्य में वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना को 2023-24 के लिए ‘राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर हिंदी सेवा सम्मान‘ से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है ।