संदेश

नवाचार और उद्यमिता का हब बनेगा यूपी

चित्र
तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात एकेटीयू पहुंची इनोवेशन हब की टीम इनोवेशन और स्टार्टअप के लिए चल रही योजनाओं और कार्यप्रणाली को समझेगी एकेटीयू की टीम  लखनऊ। प्रदेश में इनोवशन और स्टार्टअप की संस्कृति विकसित करने के सरकार के इरादे को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय पंख लगा रहा है। विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से लगातार प्रदेश के युवाओं को स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें सहयोग दिया जा रहा है।  इस कार्य को और भी बेहतर करने के उदेश्य से इनोवेशन हब की टीम और प्रदेश के आरईसी के इन्क्युबेशन सेंटर के मैनेजटर की टीम तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात गयी है। टीम गुजरात में अपने तीन दिवसीय दौरे पर विभिन्न संस्थानों में जाएगी। इस दौरान वहां स्टार्टअप और इनोवेशन के लिए चल रही योजनाओं को समझेगी। साथ ही वहां पर जमीनी स्तर पर किस तरह स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है इसका भी अध्ययन करेगी।   कुलपति प्रो आलोक कुमार राय के निर्देशन और डॉ अनुज शर्मा की अगुवाई में टीम सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंची। यहां टीम ने पहले दिन आई हब गुजरात गयी। यहां नवाचार और उद्यमिता के

सतीश महाना ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया

चित्र
  लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने लोकनायक महाराणा प्रताप की जयन्ती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।   विधान सभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए अपने संदेश में कहा है कि भारत के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जीवन-गाथा साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है, जिससे देशवासियों को सदा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी। देश की युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के उत्सर्ग एवं समर्पण भरी गाथा से सीख लेनी चाहिए।

डॉ तनु डंग गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में बनी असोसिएट प्रोफ़ेसर

चित्र
लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ की मीडिया प्रभारी डॉ तनु डंग का चयन गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारका दिल्ली में असोसिएट प्रोफ़ेसर के पद पर हो गया है। डॉ तनु 15 मई को अपना पदभार ग्रहण कर एक नई पारी की शुरुआत करेंगी।  इस अवसर पर डॉ तनु ने विश्वविद्यालय के स्टाफ एवं लखनऊ मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के 10 साल के इस सफ़र में आप सभी के सहयोग से ही मैं विश्विद्यालय के मीडिया प्रभारी के दायित्व का निर्वहन सफलतापूर्वक कर सकी। इसके लिए मैं आप सभी की सदा आभारी रहूंगी। आशा करती हूँ कि आप विश्वविद्यालय की सकारात्मक छवि बनाने में आगे भी ऐसे ही सहयोग देते रहेंगे।

खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स लोगों की बदली धारणा और नये विश्वास का प्रतीक हैः योगी आदित्यनाथ

चित्र
खेल और खेलकूद की गतिविधियों से व्यक्ति न केवल स्वस्थ रह सकता है बल्कि समाज तथा अपने राष्ट्र को भी सशक्त कर सकता हैः योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के विजन को जमीनी धरातल पर प्रभावी रूप से उतारने के लिए राज्य सरकार ने अनेक कार्यक्रम शुरू किया हैः मुख्यमंत्री लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आज केन्द्रीय युवा मामले तथा खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के साथ ‘खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022’ के ‘लोगो’, एंथम, जर्सी, मैस्कॉट तथा मशाल को लॉन्च किया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति मंे मंच पर ‘खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022’ की मशाल को प्रज्ज्वलित किया गया। मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय युवा मामले तथा खेल मंत्री ने मशाल रिले को झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह मशाल रिले प्रदेश के सभी जनपदों में भ्रमण करेंगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विगत 09 वर्षों में सभी ने भारत को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए तथा देश के बारे में दुनिया की धारणा को बदलते हुए देखा है। भारत के प्रत्येक नागरिक के मन में नया विश्वास उत्पन्न हुआ है। खेलों के प्रति लोगों की धारणा बदली है।

दंगो के नाम से प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश अब खेलों के दंगल के लिए जाना जाता हैः अनुराग ठाकुर

चित्र
उत्तर प्रदेश के हर जिले में बनेगा खेलो इंडिया सेंटरः अनुराग ठाकुर प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया के लिए दी 3200 करोड़ की मंजूरीः अनुराग ठाकुर खेलो इंडिया खिलाड़ियों को तलाशता भी है और भी तराशता हैः अनुराग ठाकुर लखनऊ। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के लोगों मैस्कॉट, जर्सी, एंथम और मशाल लॉन्च कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहले जो दंगों के लिए जाना जाता था अब वो खेलो के दंगल के लिए जाना जाता है। खेलो इंडिया जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री ने किया था यह खिलाड़ियों को सिर्फ तलाशता ही नही है बल्कि तराशता भी है। श्री ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में खेलो इंडिया का सेंटर बनेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब भी भारत कहीं भी मेडल जीतेगा तो उसमें उत्तर प्रदेश का योगदान जरूर होगा। श्री ठाकुर ने कहा कि कुछ दिन पहले ही हमने खेलो इंडिया लॉन्च का 5 वर्ष पूरा किया है जो बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों न

पांच लोगों को दी नई जिंदगी, ब्रेन डेड व्यक्ति ने अंगदान से बचाई 5 लोगों की जान

चित्र
(शाश्वत तिवारी) दिल्ली के एक 62 वर्षीय व्यक्ति विजय मेनन ने अंगदान के माध्यम से 5 लोगों को नया जीवनदान दिया है। नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, गुरुग्राम में बुधवार के दिन मस्तिष्क में रक्तस्राव के कारण विजय मेनन को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया था। उनके निस्वार्थ भाव से जीवन जीने की भावना को देखते हुए उनके परिवार ने उनके जाने के बाद भी अन्य लोगों के जीवन को बचाने के लिए उनका अंगदान करने का निर्णय लिया। नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल गुरुग्राम के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. स्वदेश कुमार ने बताया कि मेनन को 1 मई को लगभग बेहोशी की हालत में गंभीर सिरदर्द की शिकायत के साथ अस्पताल लाया गया था। जिसके बाद उनका सिटी स्कैन किया गया और फिर डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर लिया लेकिन घंटों बाद भी उनके मस्तिष्क के अंदर रक्तस्राव बंद नहीं हुआ जिस कारण उनके मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया और हॉस्पिटल ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। फिर उनके परिवार से अंगदान के बारे में परामर्श व उनकी स्वीकृति मिलने के बाद 5 लोगों को ट्रांसप्लांट के द्वारा नया जीवनदान मिला। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. स्वदेश कुमा

राजनीतिक उथल-पुथल पर गोवा में विदेश मंत्रियों की बैठक शुरु

चित्र
(रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी) भारत की मेजबानी में आज से गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत हो रही है। बैठक में शामिल सदस्य देश इस सम्मेलन में क्षेत्रीय चुनौतियों और राजनीतिक उथल-पुथल पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन के दौरान बैठक में चीन के विदेश मंत्री किन गांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शामिल होंगे और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर बैठक की अध्यक्षता करेंगे।  'एससीओ विदेश मंत्री सम्मेलन 2023' की तैयारियों का जायजा लेने एस जयशंकर खुद बुधवार को गोवा पहुंचे। गुरुवार को विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया कि एससीओ सीएफएम में महासचिव झांग मिंग के साथ एक उत्पादक बातचीत के साथ मेरी बैठकें शुरू हुईं। भारत की एससीओ अध्यक्षता के लिए उनके समर्थन की सराहना करते हैं। भारतीय राष्ट्रपति पद सुरक्षित एससीओ के प्रति प्रतिबद्धता से प्रेरित है। इसका प्रमुख फोकस क्षेत्र स्टार्टअप्स, पारंपरिक चिकित्सा, युवा सशक्तिकरण, बौद्ध विरासत और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हैं। गोवा में एक सफल सीएफएम की प्रतीक्षा है। गौरतलब है क