संदेश

मुख्यमंत्री ने डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में  कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया।  मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से प्रदेश में वृहद पैमाने पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि दिसम्बर 2021 तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक नागरिक को पूरी तरह वैक्सीनेट करते हुए सुरक्षा कवच प्रदान किया जाए। प्रदेश में आज से 7,600 से अधिक बूथों पर कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रारम्भ हो चुका है। प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह सुरक्षा कवच साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन का निःशुल्क कार्यक्रम प्रारम्भ किया था। तभी से प्रदेश में लगातार वैक्सीनेशन का कार्यक्रम संचालित  किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के पहले चरण म

योग केवल आसनों का समुच्चय नहीं, बल्कि यह जीवन की एक पद्धति है: मुख्यमंत्री

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग केवल आसनों का समुच्चय नहीं, बल्कि यह जीवन की एक पद्धति है। योग के माध्यम से ही शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन सम्भव है।  7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज अपने सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से भारत की इस प्राचीन विधा योग को अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता मिली है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने आज से 6 वर्ष पूर्व भारत की इस प्राचीन विधा को अन्तर्राष्ट्रीय मान्यता देते हुए 21 जून की तिथि को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी थी। तभी से प्रत्येक वर्ष 21 जून की तिथि को पूरे देश और पूरी दुनिया में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग भारतीय मनीषियों द्वारा विश्व को प्रदान किया गया अमूल्य उपहार है, जो शरीर व मन दोनों को स्वस्थ रखता है। भारत के लिए यह गौरव का क्षण है कि जब हम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऋषि परम्परा के इस अनमोल उपहार को

भाषा विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग के साथ हुए विभिन्न कार्यक्रम

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः 9 बजे योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य, डॉ मोहम्मद शारिक ने सभी को योग प्रशिक्षण दिया। साथ ही आज के दिन अंतरराष्ट्रीय संगीत दिवस भी मनाया जाता है एवं इसी उपलक्ष में शिविर का आरंभ विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ विभा ने योग पर आधारित स्वरचित गीत की प्रस्तुति से किया। इस कार्यक्रम में बीएड द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी कार्तिकेय तिवारी ने सभी को सूर्य नमस्कार के विभिन्न चरण एवं उसकी उपयोगिता से भी अवगत कराया। शिविर का समापन शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो चंदना डे के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस योग शिविर में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। ‘पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन राइटिंग‘ कार्यक्रम का आयोजन  योग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 1 इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विषय पर आधारित ‘पोस्टर मे

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय को अपने प्रयासों में मिली सफलता

चित्र
(शाश्वत तिवारी) लखनऊ (ना.स.)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा किए गए प्रयास सफल रहे। भारत के साथ दुनिया के 190 देशों ने सोमवार को 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 के मौके पर आसन और प्राणायाम किया। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दुनिया में जहां कई चीजें प्रभावित हुई हैं। वहीं विदेशों में स्थित भारत के मिशन इस दिन को खास बनाने में जुटे रहे। भारतीय मिशनों ने अपने-अपने देशों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 21 जून को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का समन्वय किया। दुनिया के अलग-अलग देशों से सामने आईं तस्वीरें यह बताती हैं कि कोरोना महामारी से जारी युद्ध में भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार योग पूरे विश्व के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरा है। भारत के साथ दुनिया के 190 देशों ने किया आसन और प्राणायाम अमेरिका में टाइम्स स्क्वायर पर हुआ योग: वाशिंगटन डीसी में स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने एक समारोह को संबोधित किया। दूतावास ने कहा कि अमेरिका में भारत के सभी पांचों वाणिज्य दूतावास न्य

मुख्य सचिव ने 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर किया सपत्नीक योगाभ्यास

चित्र
कोविड से बचाव के लिये हमें नियमित रूप से योग भी करना चाहिये लखनऊ (ना.स.)। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने 7वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने आवास पर सपत्नीक योगाभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि योग का अर्थ है जोड़ना। योग सही मायने में हमारे शरीर को हमारी आत्मा से और हमारी चेतना से जोड़ता है। योग करने से हमें अनेक लाभ होते हैं। योग करने से हमारे शरीर का सम्पूर्ण विकास होता है और हमारी मांसपेशियां मजबूत होती है। योगाभ्यास से हमारी मेटाबोलिज़म संतुलित होती है और हमारे शरीर में फ्लैक्सीबिलिटी आती है।  उन्होंने कहा कि पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से हम सभी कोविड-19 महामारी से जूझ रहे हैं। हम सभी ने देखा है कि जो व्यक्ति सही ढंग से योग का अभ्यास करते हैं, उनमें कोविड से लड़ने की क्षमता अधिक होती है। कोविड से बचाव के लिये हमें नियमित रूप से योग भी करना चाहिये। उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 से बचने के लिये कोविड प्रोटोकाॅल तथा गाइडलाइन्स का पालन करें और कोविड से बचाव के लिए जो भी व्यवहार है उस

योग स्वस्थ जीवन जीने की कला हैः आनंदीबेन पटेल

चित्र
  अधिकारियों तथा कर्मचारियों को भी कर्मयोगी तालीम दी जानी चाहिये लखनऊ (ना.स.)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विद्या भारती मालवा क्षेत्र, मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजभवन लखनऊ से आनलाइन सहभागिता की। उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ जीवन जीने की कला है। इससे हमारा शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास भी होता है। इसलिये हम सभी को योग आधारित जीवन पद्धति को अपनाना चाहिये। राज्यपाल ने कहा कि लगभग 5 हजार साल पहले महर्षि पतंजलि ने योग दर्शन की सीख दी थी तब से अब तक इस दिशा में विभिन्न संस्थाओं तथा विद्वानों के द्वारा अनेक शोध किये गये। उसी की परिणति है कि आज योग कार्यक्रम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग एक जीवन पद्धति है जिससे व्यक्ति, समाज तथा परिवार संस्कारित बनते हैं। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लोग डरे हुये थे ऐसे समय में योगासन के माध्यम से लोगों ने अपने शरीर को स्वस्थ रखा। चिकित्सकों ने भी मरीजों को योगाभ्यास कराया जिससे उनके मन में बैठा डर खत्म हुआ उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी औ

विधानसभा अध्यक्ष एवं विधान परिषद के सभापति ने प्रदेश वासियों को योग दिवस पर शुभकामनाएं दी

चित्र
  लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को स्वस्थ्य एवं निरोगी जीवन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय संस्कृति परम्पराओं का सम्मान और उसका पालन करते हुए योग व प्रकृति के साथ चलने का संदेश देती है। योग साधना में जीवनशैली का पूर्ण सार समाहित किया गया है। योग भारतीय ज्ञान की हजारों वर्ष पुरानी विरासत है, जिसके प्रणेता महर्षि पतंजलि को माना जाता है। श्री दीक्षित ने करोना महामारी के बीच योग के प्रति जागरुक बनाने और उससे प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने व जन-जन को संदेश देने के लिए अह्वान किया है। लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति, कुंवर मानवेन्द्र सिहं ने ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों के उत्तम स्वस्थ्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है। विधान परिषद सभापति ने अपने संदेश में कहा है कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है, यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य, वि