संदेश

संत गाडगे अंतिम समय तक समाज सेवा से जुड़े रहे: रुपेश कुमार

चित्र
  लखनऊ। यूपी रोडवेज के चारबाग डिपो स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने महान संत बाबा संत गाडगे महाराज की 64वें पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।  रुपेश कुमार ने संत गाडगे को याद करते हुए कहा कि वे स्वच्छ भारत के जनक कहे जाते थे। उन्होंनेे गाँव गाँव जाकर लोगों के बीच मदिरा सेवन ना करने तथा बच्चों को शिक्षित करने और स्वछता के बारे में जागरूकता फैलाया था। उन्हें जो कुछ भी मिलता था वे उसे स्कूल, धर्मशाला, अस्पताल और जानवरों के निवास स्थान बनवाने में खर्च करते थे। संत गाडगे ने 12 धर्मशालाओ, 31कॉलेज व छात्रावासों का निर्माण कराया। वे अंतिम समाज तक समाज सेवा से जुड़े रहे। इस अवसर पर सत्य प्रकाश सोनकर, वसीम सिद्धिकी, शीतल प्रसाद, सुनील कुमार, बैजनाथ यादव, आदि लोगो ने पुष्प अर्पित किये।

छात्रों तक पहुंचना चाहिए साहित्य, यह हमारी धरोहरः राज्यपाल

चित्र
  ‘ योगी आदित्यनाथ के ओजस्वी विचार’ तथा ‘आसमान में उड़ना है’ नामक पुस्तकों का विमोचन लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में राधेकृष्ण द्वारा लिखित पुस्तक ‘योगी आदित्यनाथ के ओजस्वी विचार’ नामक पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा कि साहित्य स्कूल और कॉलेज के छात्रों तक अवश्य पहुंचना चाहिए। यह हमारी धरोहर है। इसके अध्ययन से ही स्कूली छात्रों में अपने इतिहास की जानकारी होती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के साहित्य से युवाओ को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। पुस्तक की प्रस्तावना दुर्गेश उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार द्वारा लिखी गयी है।  पुस्तक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 35 चुनिंदा भाषणों को संकलित किया गया है। अलग-अलग समय पर, अलग-अलग विषयों पर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए भाषण सारगर्भित और ओजस्वी हैं। जब योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उसके बाद अपने भाषण में विरोधियों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि मैं योगी हूं, सेवा हमारा धर्म है। वह राजनीति में सेवा के लिए आए हैं। उनके पूर्व में दिए गए भाषणों से समझा जा सकता है कि उनकी किसानों को लेकर सोच बेहद स्पष्टवादी ह

हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश का अधिवेशन कल, सभी तैयारियां पूरी, प्रमुख नेता पहुंचे अयोध्या

चित्र
  लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश का कल रविवार को होने जा रहे अधिवेशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इसके साथ ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी बैठक आयोजित की जा रही है। यहां मानस भवन अयोध्या में हो रहे प्रदेश अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिये पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के प्रमुख नेताओं सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंच चुके है। हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी अयोध्या में ही डेरा डाले हुये है, और कार्यक्रम की सफलता के लिये आयोजकों की टीम के साथ जुटे हुये है। वहीं कल रविवार को सुबह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व में लखनऊ के कुर्सी रोड स्थित कैम्प कार्यालय से प्रमुख नेता और सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिये रवाना होंगे। प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि मानस भवन, अयोध्या में प्रदेश अधिवेशन का अन्तिम रूप दे दिया गया है, और यहां पहुंचने वाले लोगों के स्वागत के लिये हम तैयार है। अधिवेशन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी महाराज, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र द्विवेदी, राष्ट

राम मंदिर निर्माण से जुड़े, जनसंपर्क कार्य मकर संक्रांति से शुरू

चित्र
  (शाश्वत तिवारी) लखनऊ। धर्म, मर्यादा, चरित्र, संस्कार के स्वरूप श्रीराम के इस मंदिर से प्रत्येक व्यक्ति को स्वेच्छा से जोड़ने का अभियान मकर संक्रांति से प्रारंभ होगा जो माघ पूर्णिमा तक चलेगा। घर- घर जाकर सहयोग मांगने के इस कार्य के पीछे निहितार्थ यह है कि प्रभु श्रीराम के काज से हर एक व्यक्ति को जोड़ने का सौभाग्य प्राप्त हो। आज लखनऊ में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने पत्रकारों से बात की उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से जुड़े इतिहास की सच्चाई को सर्वोच्च अदालत ने स्वीकार किया। उसके निर्देश पर भारत सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि के लिए 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' नाम से ट्रस्ट गठित किया। पीएम मोदी ने 05 अगस्त को अयोध्या में पूजन करके मंदिर निर्माण की प्रक्रिया को गति प्रदान की है।  उन्होंने कहा कि मंदिर के वास्तु का दायित्व अहमदाबाद के चंद्रकांत सोमपुरा पर है। वह वर्ष 1986 से जन्मभूमि मंदिर निर्माण की देखभाल कर रहे हैं। 'लॉरेंस एंड टूब्रो कंपनी' को मंदिर निर्माण का कार्य दिया गया है, जबकि निर्माता कंपनी के सलाहकार के रूप में ट्रस्ट ने &#

एकेटीयूः केंद्रीय प्रवेश समिति की तृतीय बैठक सम्पन्न

चित्र
  लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति की तृतीय बैठक कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक के दौरान यूपीएसईई के समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 में लगभग 162983 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। उन्होंने कहा कि 20 सितम्बर, 2020 को प्रदेश में 187 तथा प्रदेश के बहार 19 परीक्षा केन्द्र कुल 206 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 134050 अभ्यर्थियो ने प्रतिभाग किया था। 15 अक्टूबर को घोषित परीक्षा फल में लगभग 123027 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। उन्होंने कहा कि राज्य प्रवेश परीक्षा-2020 में आनलाइन काउसिंलिंग 19 अक्टूबर को प्रारम्भ हो कर दिनांक 05 दिसम्बर तक सात चरणों में सम्पन्न कराई गयी है। बैठक के दौरान विश्वविद्यालय समिति द्वारा यूपीएसईई-2020 की टीम को कोविड-19 महामारी में सफलता पूर्वक परीक्षा एवं काउन्सलिंग सम्पन्न करवाने के लिए बधाई दीं  कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि सत्र 2021 की प्रवेश प्रक्रिया राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के माध्यम से सम्पन्न करवाई जाएगीद्य। बैठक में उप सचिव प्र

उप्रः विधान सभा अध्यक्ष ने बिहार के राज्यपाल फागू चैहान से शिष्टाचार भेंट की

चित्र
  लखनऊ। बिहार राज्य के राज्यपाल फागू चैहान से आज उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने अपने कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की। श्री दीक्षित ने श्री चैहान को पुष्पगुच्छ शाल व विधान सभा मोमेन्टो भेंट कर स्वागत किया।    इस अवसर पर उप्र सरकार के श्रम सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, चिकित्सा स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह व प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप इुबे के साथ अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वागतोपरान्त विधान सभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को स्वलिखित पुस्तकें ‘‘हिन्द स्वराज्य का पुनर्पाठ’’ ‘‘भारत बोध’’ संसदीय दीपिका नवम्बर अंक एवं ‘‘उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष का तीसरा वर्ष’’ नामक पुस्तकें भेंट की। 

कोविड-19 के उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखेंः मुख्यमंत्री

चित्र
  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में जिला स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। शासन स्तर से जनपदों को वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन व्यवस्था तथा ट्रांसपोर्टेशन के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। वैक्सीनेटर्स के प्रशिक्षण की कार्यवाही भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि वे कल सम्पूर्ण वैक्सीनेशन प्रोसेस की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के सम्बन्ध में अभी भी पूरी सतर्कता बरतनी आवश्यक है। इस सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। इसके दृष्टिगत लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक करने के साथ उन्हें सोशल डिस्टेन्सिंग तथा मास्क के अनिवार्य उपयोग के सम्बन्ध में लगातार प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने टेस्टिंग का कार्य निर्धारित क्षमता के अनुरूप संचालित करने, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग व सर्विलांस पर पूरा ध्यान देने का निर्देश दिया।  बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्