संदेश

सांस्कृतिक राष्ट्रभाव की विजय स्मृति है स्वतंत्रता दिवसः हृदयनाराण दीक्षित

चित्र
लखनऊः 14 अगस्त, 2020 उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। विधान सभा अध्यक्ष, ने अपने संदेश में कहा है कि यह सांस्कृतिक राष्ट्रभाव की विजय स्मृति है। हम इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं। इस दिन हम उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करते हैं, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना प्राणोत्सर्ग कर दिया। राष्ट्र उत्सव के इस अवसर पर हमें आपसी सौहार्द के साथ ही देश की अखण्डता को कायम रखने का संकल्प लेना चाहिये।

इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेन्टर को सक्रियता से क्रियाशील रखा जायेः मुख्यमंत्री

लखनऊः 14 अगस्त, 2020 36 लाख कोविड 19 टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक टेस्टिंग करने वाला राज्य बन गया है। टेस्टिंग क्षमता पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को टेस्टिंग क्षमता बढ़ाकर प्रतिदिन एक लाख करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने आज अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता से क्रियाशील रखने के साथ सभी आवश्यक मेडिकल उपकरणों एवं मानव संसाधन की व्यवस्था करते हुए एल-2 एवं एल-3 कोविड अस्पतालों के बेड्स बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होने लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर तथा बरेली में विशेष सतर्कता बरतते हुए चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर करने के साथ ही कोरोना संक्रमित रोगी की स्थिति को देखते हुए उसका इलाज एल-1, एल-2 अथवा एल-3 कोविड चिकित्सालय में किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूल-काॅलेजों में ही प्रतियोगी परीक्षाओं के केन्द्र बनाए जाएं। इन परीक्षाओं के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि अभ्यर्थी एवं परीक्षा कार्य से जुड़े सभी लोग मास

एकेटीयू आत्मनिर्भर भारत पर ऑनलाइन लेक्चर सिरीज

चित्र
लखनऊः 14 अगस्त, 2020 डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में विवि के कुलपति कुलपति प्रो विनय पाठक की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर भारत अभियान पर ऑनलाइन लेक्चर सिरीज की शुरुआत की गई। इस लेक्चर सीरीज का पहला लेक्चर आत्मनिर्भर भारत अभियान में स्र्टाअप के अवसर विषय पर आयोजित किया गया। इसमें इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, अहमदाबाद से डॉ अमित कुमार द्विवेदी ने व्याख्यान दिया।  उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में सभी के लिए एक जैसी परिस्थिति है जैसे कि शहरी क्षेत्र के व्यापारियों के पास कामगार नहीं है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र के कामगार के पास उचित प्रबंध की समस्या है। इन दोनों समस्या को हल करने में छात्रों को नवीन विचार देने चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में सूचना प्रौद्योगिकी और उससे जुड़े क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। डॉ. अमित द्विवेदी ने विभिन्न वित्तीय सहायता की योजनाओ पर चर्चा करते हुए महिला उद्यमियों के लिए उपलब्ध अवसरों की चर्चा की। कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर विवि के प्रतिकुलपति व समन्वयक टेकीप-3 प्रो विनीत कंसल ने छात्र-छत्राओं से

निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली करने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाहीः संजय आर. भूसरेड्डी

लखनऊः 13 अगस्त, 2020 गन्ना समितियों की सदस्यता प्रदान करने के नाम पर गन्ना किसानों से निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली का प्रकरण सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आने पर प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर. भूसरेड्डी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के ऐसे गन्ना किसान जो अपनी जमीन पर गन्ने की खेती करते है उन्हें गन्ना समितियों का सदस्य बनने के लिए समितियों को निर्धारित शुल्क 200रू का अंश क्रय एवं 21रू का सदस्यता शुल्कदेकर सदस्यता ग्रहण कर चीनी मिल को अपने गन्ने की आपूर्ति कर सकते है। गन्ना समितियों की सदस्यता प्रदान करने के नाम पर गन्ना किसानों से निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली का प्रकरण सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आने पर विभागीय अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किये गये हैं। विस्तृत जानकारी देते हुए श्री भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना विभाग एवं चीनी मिलों के गन्ना पर्यवेक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से ऐसे गन्ना किसानों को सदस्य बनने के लिए प्रेरित किया जाता है, जो गन्ने की खेती तो कर रहे हैं, किन्तु समिति के सदस्य नहीं है। गन्ना किसानों को सहकारी समिति का सदस्य बन

स्वतंत्रता दिवस मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास सम्पन्न

चित्र
  लखनऊः 13 अगस्त, 2020 स्वतंत्रता दिवस पर निकाली जाने वाली मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास आज अपरान्ह तीन बजे से कालेज आफ फिजिकल एजूकेशन गोलागंज से प्रारम्भ होकर लखनऊ कैसरबाग, बस स्टैण्ड कैसरबाग चैराहा, होकर सी0डी0आर0आई0 के सामने से होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त  हुआ। मार्च पास्ट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी अपनी निर्धारित यूनिफार्म में थे।       मार्च पास्ट में घुडसवार एस0एस0बी0 बैण्ड, एस0एस0बी0 पैदल टुकड़ी, 35 बटालियन पी0ए0सी0 टुकडी, 32 बटालियन पी0ए0सी0 टुकडी, पुलिस, होमगार्डस टुकडी, एन0 सी0 सी0 बालक लखनऊ ने भाग लिया। मार्च पास्ट में नगर मजिस्ट्ªेट, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग सहित अन्य सम्बधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया ।    

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या बैण्ड वादन का प्रदर्शन पुलिस लाइन में

लखनऊः 13 अगस्त, 2020 जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि गत वर्षो की भांति सैनिक कल्याण अधिकारी पुलिस व अन्य बलों के बैण्ड वादको का प्रदर्शन 14 अगस्त को सायं 5 रिजर्व पुलिस लाइन में किया जायेगा। कोविड-19 महामारी संक्रमण के बचाव हेतु नियमों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस सम्बन्धी कार्यक्रमो का आयोजन किया जायंेगे, जिससे राष्ट्रीय पर्व की गरिमा व महत्व की जानकारी जन-जन तक पहुंचे तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की भावना में वृद्वि हो। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के चैराहों, प्रत्येक दुकानों, प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पम्पों, वाणिज्य संस्थानों नगर निगम के पार्को, छोटे बाजारों में प्रत्येक दुकान पर तिरंगा झण्डा लगाने व देशभक्ति के गीतों का प्रसारण किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत इस वर्ष 15 अगस्त को प्रातः 6 बजे नागरिक सुरक्षा संगठन के लखनऊ शहर के समस्त डिवीजनल वार्डेन अपने अपने क्षेत्रों में संगठन के कार्मिको द्वारा प्रभात फेरियाॅं आयोजित का आयोजन करेंगे। उन्होने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी सभी मन्दिरों, गुरूद्वारों, गिरजाघरों, बहाई धर्म स्थलों, एवं बौ

ब्राजील से भेजे गए चिकन में कोरोनावायरस होने का दावा

चित्र
पीछले हफ्ते समुद्री झींगा मछली में संक्रमण मिलने के बाद अब चीन ने ब्राजील से भेजे गए फ्रोजन चिकन के पंख में कोरोनावायरस मिलने का दावा किया है। अभी ब्राजील ने इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है। चीन ने जून में ब्राजील समेत कुछ अन्य देशों से मीट इंपोर्ट रोक लगा दिया था बाद में इसे हटा लिया। शेनझेन के लोकल डिजीज कंट्रोल सेंटर (सीडीसी) ने नियमित जांच के दौरान ब्राजील से भेजे गए चिकन का सैंपल लिया था। जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि संक्रमित चिकन के संपर्क में आए कुछ लोगों और दूसरे प्रोडक्ट की भी जांच की गई, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेनझेन सीडीसी ने दूसरे देशों के फूड प्रोडक्टस खाने में सावधानी बरतने की सलाह दी है। जून में चीन की राजधानी बीजिंग के शिनफैडी सीफूड मार्केट में संक्रमण के मामले सामने आए थे। इसके बाद से ही सरकार सभी फूड प्रोडक्ट्स का सैंपल लेकर उसका कोरोना टेस्ट करवा रही है। चीन मे महीनों पहले कोरोना संक्रमण को मात दे चुके 2 मरीजों की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। हुबेई में 68 साल की एक महिला में दिसंबर में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। रविवार क