संदेश

एकेटीयू में धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस

चित्र
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में 71 वां गणतंत्रा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। ध्वजारोहण करने के उपरांत प्रो विनय कुमार पाठक ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी द्वारा किये गए योगदान से विवि सकारात्मक प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी ईमानदारी से अपना अपना कार्य करना चाहिए, ताकि गुणवत्तापरक तकनीकी शिक्षा की सुनिश्चित हो सके।  कुलसचिव नंद लाल सिंह ने कहा विवि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में विवि स्वच्छता की प्रतियोगिता देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गणतंत्र दिवस के अवसर दौड़, कविता एवं नाटक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। दौड़ प्रतियोगिता में सीएएस के छात्र अनुराग मिश्रा प्रथम, हिमांशु द्वितीय एवं विवि के कर्मचारी अमरेंद्र तीसरे स्थान पर रहे। जबकि कविता प्रतियोगिता में विवि के कर्मचारी वीरेंद्र दीक्षित प्रथम, सीएएस की छात्रा जुवेरिया खान द्वितीय एवं छात्र सतेंद्र शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे। नाटक में हिमांशु शुक्ला एवं टीम को पुरस्कृत किया गया। आईईटी के निदेशक

आलमबाग डिपो पर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

चित्र
लखनऊ। आलमबाग बस टर्मिनल पर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम आलमबाग डिपो के एआरएम डीके गर्ग ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्र गान गाया गया। इस अवसर पर एआरएम मतीन अहमद, रूपेश कुमार क्षेत्रीय अध्यक्ष यू.पी.रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन लखनऊ, इंचार्ज राधा प्रधान, माधुरी तिवारी, शीतल प्रसाद शाखा मंत्री, डी.के.त्रिपाठी अमरजीत सिंह, राजेश चौरशिय, अनिल शर्मा, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार सोनकर, विजय  कश्यप, पंकज मौर्य समेत तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

चित्र
देवरिया। एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि पशुधन मत्स्य राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशवासियों को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के रूप में हिंदुस्तान संविधान लागू होने के बाद मिला व संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए वीर क्रांतिकारियों की बलिदान को याद किया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक विपिन कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष अरुण राव, संयोजक डॉ शशिधर मिश्र, वरिष्ठ व्यापारी नेता धनोज जायसवाल, नीमा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मधुसूदन मिश्र, पूर्व सैनिक डॉक्टर दिनेश मिश्र, राकेश तिवारी, राजेश राय व समस्त शिक्षक  शिक्षिका आदि उपस्थित रहे।

संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, के निदेशक नियुक्त 

चित्र
संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, के निदेशक नियुक्त  लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रो0 राधा कृष्ण धीमान, हेड, हैपटोलाॅजी विभाग, स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़ को संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ का निदेशक नियुक्त किया है। प्रो0 राधा कृष्ण धीमान की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक, जो भी पहले हो, की अवधि के लिए की गयी है।

प्रो.गिरीश चन्द्र त्रिपाठी राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
  लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद में अध्यक्ष के रूप में नामित किया है। अध्यक्ष के रूप में गिरीश चंद्र त्रिपाठी की नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए की गई है।      बीएचयू के कुलपति रह चुके प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं। वह केंद्रीय यूनिवर्सिटीज के शिक्षक संघों (फेडकुटा) के अध्यक्ष भी रहे हैं। बजट संबंधी मामलों के जानकार प्रो. त्रिपाठी देश के कई बड़े सेमिनार एवं पैनल डिस्कशन में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने 1974-75 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन इंग्लिश, इकॉनोमिक्स और संस्कृत विषयों में पास किया। प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने 1975-76 में अर्थशास्त्र में एमए की परीक्षा पास करने के बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रो. बालकृष्ण त्रिपाठी के निर्देशन में पीएचडी पूरी की। 1982 में इलाहबाद यूनिवर्सिटी में लेक्चरर नियुक्त होने वाले डॉ. गिरीश त्रिपाठी 1999 में अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफेसर नियुक्त हुए। प्रो. त्रिपाठी सीतापुर जि

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया

चित्र
लखनऊ। यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन चारबाग शाखा के सदस्यों द्वारा चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय का जन्मदिन केक काटकर मनाया, जन्मदिन के इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने केक खिलाकर दी बधाई। इस अवसर पर आलमबाग  डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग आलमबाग प्रबंधन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मतीन, क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, एसपी सोनकर, एन एन पांडे, तालिब हाशमी, ओम नारायण तथा शीतल प्रसाद एवं तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनीयन की क्षेत्रीय बैठक में शाखा एवं क्षेत्र के चुनाव पर चर्चा

चित्र
  लखनऊ। यूपी रोडवेज इम्प्लाईज यूनीयन लखनऊ  क्षेत्र की क्षेत्रीय बैठक में परिवहन निगम के शाखा एवं क्षेत्र के चुनाव पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा निर्धारित समय पर सम्पन्न कराना होगा। इसकी  तैयारी में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को अभी से लग जाना चाहिए। बैठक में समस्त शाखाओं के शाखा अध्यक्ष एवं मंत्री उपस्थित हुए तथा अपने अपने डिपो में उत्पन्न समस्याओं पर भी चर्चा की। बैठक में सुभाष कुमार वर्मा क्षेत्रीय मंत्री, एसपी सोनकर, आरपी सिंह तालिब हाशमी, राजेश मिश्रा, वीरेंद्र कुमार, मनीराम, रामेश्वर पांडे, सुधीर मिश्रा, प्रमोद शुक्ला, जुबेर इत्यादि उपस्थित रहे।