संदेश

अंतरराष्ट्रीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आम छात्रों के बीच अन्य देशों के साथ भारत की विदेश नीति में रुचि बढ़ाने को लेकर समीप’ की शानदार पहल

चित्र
विदेश मंत्रालय अपनी ‘समीप’ पहल के तहत देश के विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों तक अपनी पहुंच लगातार बढ़ा रहा है। ‘समीप’ पहल के तहत हालिया कार्यक्रम मध्य प्रदेश में ग्वालियर के स्कूली बच्चों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें विदेश मंत्रालय में निदेशक सुधि चौधरी (आईएफएस, 2009 बैच) ने छात्रों से संबोधित किया। कार्यक्रम में एयर फोर्स स्टेशन ग्वालियर से एयर फोर्स स्कूल नंबर-1, केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 और नंबर-4 के 200 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। इसकी मेजबानी एयर फोर्स फैमिलीज वेलफेयर एसोसिएशन (एएफएफडब्ल्यूए)-ग्वालियर द्वारा ‘आइडिया इनक्यूबेटर’ के तहत की गई। इस दौरान एएफएफडब्ल्यूए की अध्यक्ष सिंधुजा रंगराजन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सुधि चौधरी ने छात्रों के बीच भारतीय राजनयिक के रूप में सेवा करने के अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को टीम एमईए में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। बता दें कि ‘समीप’ विदेश मंत्रालय द्वारा देश भर के छात्रों के लिए भारत की विदेश नीति और उसकी विश्वव्यापी कार्यप्रणाली को समझाने के लिए एक ‘आउटरीच’ मिशन है।  यह एक स्वैच्छिक कार्यक्रम है और यह विदेश मंत्रालय के आला

भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल में सिंचाई परियोजना का उद्घाटन

चित्र
भारत सरकार की वित्तीय सहायता से सोमवार को नेपाल के धाडिंग जिले में एक सिंचाई परियोजना का उद्घाटन हुआ। ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत तैयार इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन काठमांडू स्थित भारतीय उच्चायोग में द्वितीय सचिव प्रशांत कुमार सोना ने किया। धाडिंग जिले के गलछी ग्रामीण नगर पालिका क्षेत्र में निर्मित महेशफात सिंचाई परियोजना में भारत सरकार ने 88.2 लाख नेपाली रुपये का आर्थिक सहयोग किया है।  काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा नेपाल-भारत विकास सहयोग के तहत 8.82 मिलियन नेपाली मुद्रा के साथ भारत की वित्तीय सहायता से निर्मित महेशफात सिंचाई परियोजना-गलछी ग्रामीण नगर पालिका, धाडिंग का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष केदारनाथ खातीवाड़ा और प्रशांत सोना द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय समुदायों के सदस्य भी उपस्थित थे। भारतीय दूतावास ने कहा इस प्रोजेक्ट का निर्माण भारत और नेपाल सरकार के बीच एक समझौते के तहत उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजना (एचआईसीडीपी) के तौर पर किया गया है। यह सिंचाई परियोजना स्थानीय किसान

भारत-फ्रांस साझेदारी में एक नया मील का पत्थर होगा राष्ट्रपति मैक्रों का नई दिल्ली दौरा

चित्र
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए गुरुवार को भारत पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि उनका यह दौरा भारत-फ्रांस साझेदारी में एक नया मील का पत्थर साबित होगा। भारत-फ्रांस पुराने रणनीतिक साझेदार हैं, जिसमें सुरक्षा और अंतरिक्ष से लेकर जलवायु और नीली अर्थव्यवस्था तक विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सहयोग शामिल है। फ्रांस के साथ भारत की सामरिक और राजनयिक दोस्ती पिछले कुछ वर्षों से लगातार मजबूत हो रही है और गणतंत्र दिवस समारोह इसका गवाह रहा है। फ्रांस इकलौता ऐसा देश है, जिसके राष्ट्रपति सबसे अधिक बार भारत की गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं।  विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा मैक्रों का यह नई दिल्ली दौरा भारत-फ्रांस साझेदारी में एक नया मील का पत्थर साबित होगा। मैक्रों फ्रांस के पांचवें राष्ट्रपति और छठे नेता हैं, जो गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे। मंत्रालय के अनुसार दोनों देशों ने स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए हाथ मिलाया है। मई 2022 में दोनों पक्षों ने ग्रीन हाइड्रोजन के रोडमैप पर सहमति जता

भारत-नाइजीरिया संयुक्त आयोग बैठक: आर्थिक सहयोग के विस्तार पर सहमति

चित्र
(रिपोर्ट शाश्वत तिवारी) भारत-नाइजीरिया संयुक्त आयोग की छठी बैठक की सह-अध्यक्षता विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने की। इस दौरान दोनों देशों ने व्यापार एवं निवेश के विस्तार, लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान, गतिशीलता और कांसुलर सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई। जयशंकर युगांडा में आयोजित गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद रविवार को नाइजीरिया की राजधानी अबुजा पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने नाइजीरियाई समकक्ष यूसुफ तुग्गर के साथ संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता की। दोनों पक्ष बहुपक्षीय मंचों पर अपने घनिष्ठ सहयोग की परंपरा को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए। बैठक में दोनों देशों के बीच ऊर्जा, परिवहन, स्वास्थ्य, फिनटेक, कृषि, बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा और सुरक्षा के क्षेत्रों में नए अवसरों पर भी चर्चा हुई। इससे पहले जयशंकर ने लागोस में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा हम आज दुनिया को संदेश दे रहे हैं कि आज एक ऐसा भारत है, जिसे अपनी परंपराओं, अपनी संस्कृति, अपने इतिहास पर गर्व है। दुनिया में बहुत कम ऐसी सभ्यताएं हैं, जो एक आधुनिक राष्ट्र के रूप में बची हैं और हम

मुरलीधरन ने गुट निरपेक्ष देशों के संगठन जी-77 में किया भारत का प्रतिनिधित्व

चित्र
  (रिपोर्ट शाश्वत तिवारी) विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने 21-22 जनवरी को युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित गुट निरपेक्ष देशों के संगठन जी-77 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और वैश्विक नेताओं के समक्ष भारत के दृष्टिकोण को प्रस्‍तुत किया। अल्‍प विकसित देशों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर कंपाला पहुंचे मुरलीधरन ने इस दौरान कई देशों के प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। राज्य मंत्री युगांडा में रहने वाले भारतीय समुदाय से भी मिले। मुरलीधरन ने अपने इस दौरे के दौरान श्रीलंका, सोमालिया, ओमान और बोत्सवाना सहित कई देशों के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कंपाला में तीसरी साउथ समिट के दौरान सोमालिया के उप प्रधानमंत्री सालाह अहमद जाना के साथ एक अच्छी बैठक हुई। हिंदी और भारत के प्रति उनके लगाव से प्रभावित हूं। हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए कई मामलों पर विचार-विमर्श किया गया। राज्य मंत्री ने बोत्सवाना के विदेश मंत्री डॉ. लेमोगांग क्वापे के साथ बैठक के दौरान कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य और शिक्षा में द्विपक्षीय साझेदा

राममय हुआ दुनिया का कोना-कोना, विदेशों में भारतीय दूतावासों ने आयोजित किए भव्य कार्यक्रम

चित्र
(रिपोर्ट शाश्वत तिवारी) लखनऊ। अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला के विराजने की खुशी केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिली। विदेशों में स्थित भारतीय मिशनों एवं केंद्रों के सहयोग से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां भारतीय समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। अमेरिका के साथ ही ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा सहित अन्य कई देशों के मंदिरों में खास कार्यक्रम आयोजित हुए और लोगों ने कार रैलियां निकाली, जिनमें ‘जय श्रीराम’ के जयकारे सुनाई दिए। यहां भारतीय लोग पारंपरिक भारतीय पोशाक पहने, हाथों में भगवान राम की तस्वीर वाले भगवा झंडे लिए, झूम-झूम के रामलला का गुणगान कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया स्थित भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर लिखा भारतीय दूतावास में उच्चायुक्त और कई अन्य सहयोगियों ने एचटीसीसी, कैनबरा द्वारा आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लिया। प्रवासी भारतीयों ने अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग देखी। नेपाल के जनकपुर में माता सीताजी के मायके में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर को रोशनी से सजाया गया। फिजी की राजधानी सुवा में पा

चीन पर निर्भरता और कार्बन उत्सर्जन कम करने में मील का पत्थर साबित होगा लिथियम खनन समझौता

चित्र
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी) अर्जेंटीना में पांच लिथियम ब्लॉकों की खोज से जुड़ा भारत सरकार का समझौता कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा यह लिथियम के आयात के लिए भारत की चीन पर निर्भरता को भी कम करने में मदद करेगा। भारत सरकार ने अर्जेंटीना के साथ लिथियम की खोज और खनन के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। 15,703 हेक्टेयर क्षेत्र में पांच लिथियम ब्राइन ब्लॉकों से जुड़ी यह भारत की पहली लिथियम खोज और खनन परियोजना है। केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा यह रणनीतिक कदम न केवल भारत और अर्जेंटीना में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाएगा, बल्कि यह खनन क्षेत्र के सतत विकास में भी योगदान देगा, जिससे विभिन्न उद्योगों के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों के लिए एक लचीली और विविध आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित होगी। पर्यावरण हितैषी भविष्य की दिशा में सकारात्मक बदलाव के लिए लिथियम बेहद जरूरी है। ऊर्जा परिवर्तन के लिए लिथियम को सबसे महत्वपूर्ण खनिज के तौर पर जाना जाता है। इलैक्ट्रिक व्हीकल्स और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स में इस्तेमाल होने वाली लिथियम-आयन बैटरी का ये सबसे

एनएएम समिट के लिए युगांडा पहुंचे राजकुमार, मेजबानी में भारत कर रहा मदद

चित्र
  (रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी) विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) में भाग लेने के लिए मंगलवार को युगांडा पहुंचे। सिंह ने राजधानी कंपाला में भारतीय उच्चायुक्त उपेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की और भारत की ओर से अफ्रीकी देश को दी जा रही आर्थिक मदद के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। विदेश राज्य मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा गुटनिरपेक्ष आंदोलन के 19वें शिखर सम्मेलन और मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए युगांडा में लैंड किया। भारत ने हाल ही में सप्ताह भर चलने वाली एनएएम समिट और 21-23 जनवरी को होने वाली जी77 समिट की मेजबानी से पहले युगांडा की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। युगांडा स्थित भारतीय उच्चायोग ने ‘एक्स’ पर लिखा उच्चायुक्त उपेंद्र सिंह रावत ने युगांडा को एनएएम और जी77 समिट की मेजबानी के लिए भारत सरकार की ओर से 10 बसें, 5 एम्बुलेंस, 10 ट्रैक्टर और 2664 झंडे/झंडे के पोल उपहार में दिए हैं, जिसका वादा विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने समकक्ष जनरल जेजे ओडोंगो को किया था।  दुनिया भर के लगभग 120 देशों के ने

नामीबिया में उद्योग स्थापित करने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित कर रहा भारतीय उच्चायोग

चित्र
रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी भारत अफ्रीका महाद्वीप के आर्थिक रूप से कमजोर देशों की मदद के लिए लगातार प्रयासरत है। नामीबिया में स्थित भारतीय उच्चायोग स्थानीय लोगों के रोजगार के लिए नए उद्योगों की स्थापना पर जोर दे रहा है। भारतीय उच्चायोग ‘एक पंथ दो काज’ पर काम करते हुए न केवल स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है, बल्कि भारतीय उद्यमियों को नामीबिया में व्यावसायिक निवेश हेतु सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए भी तत्पर है। नामीबिया में भारतीय उच्चायुक्त एम. सुब्बारायडू ने हाल ही में उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से यूसीसीआई भवन में हुई परिचर्चात्मक बैठक में इस संबंध में खुलकर बातचीत की। नामीबिया में स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा उच्चायुक्त ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) राजस्थान के उद्योग जगत के लीडर्स से मुलाकात की और नामीबिया में व्यापार/निवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, विनिर्माण, खनन, पर्यटन आदि क्षेत्रों में साझेदारी की संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित किया। उच्चायुक्त ने बताया कि केवल 26 लाख की जनसंख्या एवं

भारत ने पाकिस्तान से हिरासत में मौजूद भारतीय कैदियों को रिहा करने को कहा

चित्र
रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी भारत ने पाकिस्तान से 184 भारतीय मछुआरों की सजा पूरी होने के मद्देनजर उनकी रिहाई और स्वदेश वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है। भारत और पाकिस्तान ने सोमवार को नई दिल्ली और इस्लामाबाद में एक साथ राजनयिक चैनलों के माध्यम से अपनी हिरासत में मौजूद नागरिक कैदियों और मछुआरों की सूची का आदान-प्रदान किया। विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा इस्लामाबाद को पाकिस्तान की हिरासत में मौजूद 12 कैदियों को तत्काल राजनयिक पहुंच प्रदान करने के लिए भी कहा गया है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे भारतीय हैं। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा भारत ने अपनी हिरासत में बंद 337 नागरिक कैदियों और 81 मछुआरों की सूची साझा की है, जो पाकिस्तानी हैं या पाकिस्तानी माने जाते हैं। इसी तरह, पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में मौजूद 47 नागरिक कैदियों और 184 मछुआरों की सूची साझा की है, जो भारतीय हैं या माना जाता है कि वे भारतीय हैं। भारत सरकार ने पाकिस्तान की हिरासत से नागरिक कैदियों, लापता भारतीय रक्षा कर्मियों और मछुआरों को उनकी नौकाओं सहित शीघ्र रिहाई और स्वदेश वापसी का आह्वान किया है। इस संदर्

भारत के आर्थिक सहयोग से तंजानिया के जांजीबार में पूरी हुई जल परियोजना

चित्र
10 हजार लोगों को मिलेगा पेयजल  रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी भारत की ओर से आर्थिक तौर पर कमजोर अफ्रीकी देशों का सहयोग लगातार जारी है। भारत के आर्थिक सहयोग से तंजानिया के द्वीप जांजीबार में मसिंगिनी जल परियोजना का काम पूरा हो गया है, जिसका लाभ 10 हजार से अधिक स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित 92.18 मिलियन अमेरिकी डॉलर की क्रेडिट लाइन (एलओसी) समझौते के तहत बनाई जा रही मसिंगिनी जल परियोजना 27 दिसंबर, 2023 को जांजीबार के पहले उपराष्ट्रपति ओथमान मसूद द्वारा शुरू कर दी गई है। इससे जांजीबार के 1500 घरों और लगभग 10445 लोगों को लाभ होगा। भारत तंजानिया के विभिन्न क्षेत्रों में 1.1 अरब डॉलर के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है, जिसमें पेयजल बुनियादी ढांचे, कृषि और रक्षा क्षेत्र शामिल हैं। तंजानिया के 24 शहरों में 500 मिलियन डॉलर की जल परियोजनाएं इस समय लाइन ऑफ क्रेडिट योजना के जरिए संचालित की जा रही हैं। सभी प्रोजेक्ट के संपूर्ण होने  पर इन क्षेत्रों में रहने वाले करीब 60 लाख लोगों को आसानी से सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इसके अलावा हाल

विदेश मंत्रालय के 2 अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर

चित्र
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विदेश मंत्रालय के दो अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी है। मंत्रिमंडल ने भारत सरकार और इटली सरकार के बीच प्रवासन और आवाजाही समझौते पर हस्ताक्षर और उसकी पुष्टि करने से संबंधित प्रस्ताव को अपनी पूर्वव्यापी मंजूरी दी। इसके अलावा कैबिनेट ने न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में भारत का महावाणिज्य दूतावास खोलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा इटली के साथ समझौते से लोगों के बीच परस्पर संपर्क में वृद्धि होगी, विद्यार्थियों, कुशल कामगारों, कारोबारियों और युवा पेशेवरों की आवाजाही को बढ़ावा मिलेगा और दोनों पक्षों के बीच अनियमित प्रवासन से संबंधित मुद्दों पर सहयोग को मजबूती मिलेगी। मंत्रालय के अनुसार इसका उद्देश्य दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाना है। इसके अलावा छात्रों, कुशल श्रमिकों और व्यावसायिक पेशेवरों की गतिशीलता को बढ़ावा देना है। इस समझौते के तहत इटली में पढ़ने वाले भारतीय छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक साल के लिए इटली में रह सकते हैं। इसके अलावा इटली ने सीजनल औ

नेपाल: भारत के आर्थिक सहयोग से बनने वाले स्कूल भवन का शिलान्यास

चित्र
  (रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी) भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल के उदयपुर जिले में बनने वाले एक स्कूल भवन की बुधवार को आधारशिला रखी गई। ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत बनने वाले इस स्कूल की आधारशिला नेपाल में भारतीय मिशन के उप प्रमुख प्रसन्ना श्रीवास्तव और स्थानीय सांसद डॉ. नारायण खडका ने रखी।  काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा सांसद और नेपाल के पूर्व मंत्री डॉ. नारायण खडका और भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख प्रसन्ना श्रीवास्तव ने उदयपुर जिले के बेलका नगरपालिका क्षेत्र में श्री जनता बेलका सेकेंडरी स्कूल के भवन के निर्माण के लिए आधारशिला रखी। दूतावास ने एक बयान में बताया कि यह ‘भारत-नेपाल विकास सहयोग’ के तहत नेपाल में शैक्षिक और कई अन्य क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई 550 से अधिक उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं (एचआईसीडीपी) में से एक है। इससे पहले हाल ही में भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल के हुम्ला जिले में निर्मित दो स्कूल भवनों का उद्घाटन किया गया था। वहीं 27 नवंबर को भारत के सहयोग से नेपाल के लुंबिनी प्रांत में निर्मित दो स्कूल

डिजिटल अर्थव्यवस्था में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए नेपाल की मदद कर रहा भारतीय दूतावास

चित्र
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी) काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने भारत-नेपाल डिजिटल कनेक्टिविटी पर विशेष जोर देने के साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) पर एक सेमिनार का आयोजन किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने डीपीआई की परिवर्तनकारी क्षमता और भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत डीपीआई पर दिए गए विशेष जोर पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे डिजिटल तकनीक देशों को विकास की ऊंची छलांग लगाने में मदद कर सकती है। भारतीय दूतावास ने इस संगोष्ठी का आयोजन नेपाल राष्ट्र बैंक, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) और थिंक टैंक एकीकृत विकास अध्ययन संस्थान (आईआईडीएस) के सहयोग से किया, जिसमें नेपाल की संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रेखा शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं। नेपाली उद्योग परिसंघ (सीएनआई) ने भी दूतावास के साथ भागीदारी की और इस कार्यक्रम में उद्योग का प्रतिनिधित्व किया। भारतीय दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में कहा डीपीआई के साथ भारत की सर्वोत्तम प्रथाओं और अन्य वैश्विक

दुनियाभर में मची गरबा की धूम, टाइम्स स्क्वायर पर दिखा उत्सव

चित्र
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी) यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल होने के बाद देश-दुनिया में ‘गुजरात के गरबा’ की धूम देखने को मिल रही है। हमारी सांस्कृतिक धरोहर के विश्व पटल पर छा जाने की खुशी में दुनियाभर के विभिन्न देशों में स्थित भारतीय दूतावास ने पिछले कई दिनों के दौरान शानदार कार्यक्रम आयोजित किए हैं। न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ‘क्रॉसरोड्स ऑफ द वर्ल्ड’ में एक गरबा समारोह का आयोजन किया। अमेरिका के विख्यात टाइम्स स्क्वायर में भारतीय मूल के लोगों के साथ स्थानीय लोग भी गरबा नृत्य पर झूमते नजर आए। वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने गरबा नृत्य की तस्वीरों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा भारतीय समुदाय ने यूनेस्को द्वारा मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में नारी देवत्व को दर्शाने वाले पारंपरिक गरबा नृत्य को शामिल करने का जश्न मनाया। वहीं मेक्सिको सिटी में भारतीय दूतावास और गुरुदेव टैगोर भारतीय सांस्कृतिक केंद्र ने भारतीय दूतावास सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गरबा प्रदर्शन के साथ एक फ्लैश मॉब का आयोजन किया। गरबा फ्लैश मॉब में भारतीय प्रवासी

भारत-मलेशिया फिनटेक सेमीकंडक्टर जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत

चित्र
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी) जेसीएम के दौरान दोनों पक्ष भारत और मलेशिया के बीच बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी को साकार करने और आर्थिक एवं रक्षा गतिविधियों को गहरा करने के साथ-साथ डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, फिनटेक और सेमीकंडक्टर जैसे नए और उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए आगे के उपायों पर सहमत हुए। मलेशिया के विदेश मंत्री डॉ. जाम्ब्री अब्दुल कादिर का चार दिवसीय भारत दौरा बुधवार को संपन्न हुआ। इस दौरान विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और कादिर ने छठी भारत-मलेशिया संयुक्त आयोग बैठक (जेसीएम) की सह-अध्यक्षता की। दोनों पक्षों ने आपसी हित के क्षेत्रीय, बहुपक्षीय और भू-राजनीतिक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ जाम्ब्री अब्दुल कादिर के साथ छठी भारत-मलेशिया संयुक्त आयोग बैठक की सह-अध्यक्षता की। हमारी राजनीतिक, रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार एवं वित्त, स्वास्थ्य, ऊर्जा, शिक्षा, समुद्री सहयोग, संस्कृति, पर्यटन और लोगों के आपसी सहयोग से संबंधित प्रगति की समीक्षा की। जयशंकर ने बताया कि दोनों पक्षों ने इंडो-पै

भारत ने भूकंप प्रभावित नेपाल को भेजी 10 करोड़ की राहत सामग्री

चित्र
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी) भारत भूकंप प्रभावित नेपाल की मदद के लिए आगे आया है। भारतीय वायु सेना का एक विशेष विमान रविवार को राहत सामग्री की पहली खेप लेकर नेपाल पहुंचा। 10 करोड़ रुपये की इस राहत सामग्री में कंबल, तिरपाल के साथ ही आवश्‍यक दवाइयां, वेंटिलेटर और चिकित्‍सा उपकरण शामिल हैं। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा नेपाल के भूकंप प्रभावित इलाकों के लिए आपात राहत सहयोग मुहैया करा रहे हैं। पहले कदम उठाने वाले देश के तौर पर भारत दवाएं और राहत सामग्री भेज रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति पर काम कर रहे हैं। काठमांडू में भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा भारत की ओर से एयरफोर्स के एक विशेष सी-130 उड़ान के जर‍िये नेपाल को 10 करोड़ रुपये की आपातकालीन राहत सामग्री की पहली खेप प्राप्‍त हुई है। इसमें टेंट, कंबल, तिरपाल शीट, चादरें, स्लीपिंग बैग के साथ-साथ आवश्यक दवाएं, पोर्टेबल वेंटिलेटर और चिकित्सा उपकरण आद‍ि शामिल हैं। नेपाल स्थित भारतीय उच्चायोग ने ‘एक्स’ पर लिखा राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने नेपाल में भूकंप प्रभावित परिवारों के लिए आपातकालीन राहत स

भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल में निर्मित 2 स्कूल भवनों का उद्घाटन

चित्र
रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी भारतीय दूतावास की वित्तीय सहायता से नेपाल के हुम्ला जिले में निर्मित दो स्कूल भवनों का बुधवार को उद्घाटन किया गया। नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने स्थानीय सरकारी अधिकारियों के साथ मंगलवार को हुम्ला जिले के सुदूर स्थानों पर भारत की सहायता से निर्मित दो परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। काठमांडू में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए लिखा नवीन श्रीवास्तव और स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने भारत की सहायता से हुम्ला जिले के सुदूर इलाकों में सारकेगढ़ ग्रामीण नगर पालिका में आने वाले सरस्वती सेकेंडरी स्कूल और चंखेली ग्रामीण नगर पालिका में आने वाले महादेव सेकेंडरी स्कूल की प्रयोगशाला और पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया। भारतीय दूतावास के अनुसार, यह दोनों प्रोजेक्ट्स 'नेपाल-भारत विकास सहयोग' के तहत पूरे किए गए हैं, जिसमें कुल 55.23 मिलियन नेपाली रुपये का अनुदान शामिल है। उद्घाटन समारोह में भारतीय दूतावास के अधिकारियों के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, सरकारी अधिकारियों, स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों, अभिभावकों, छात्रों और स्थान

श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने की बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद

चित्र
श्रीलंकाई ऊर्जा मंत्री ने कहा ‘थैंक यू’ रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने बुधवार को मतारा जिले के बाढ़ प्रभावित परिवारों को सूखा राशन वितरित किया। श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री और मतारा जिले से सांसद कंचना विजेसेकेरा ने इस मदद के लिए कोलंबो में भारतीय उच्चायोग और भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले का आभार व्यक्त किया है।  उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा मैं मतारा जिले में बाढ़ प्रभावित परिवारों को दी गई सहायता के लिए महामहिम गोपाल बागले और श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग को धन्यवाद देता हूं। जिला सचिव, मंडल सचिव और क्षेत्र के ग्राम नीलाधारी अधिकारियों की देखरेख में मतारा संभागीय सचिवालय क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित परिवारों को सूखा राशन पैकेट वितरित किए गए। श्रीलंकाई मंत्री के ट्वीट पर भारतीय उच्चायोग ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा स्वागत है,  महामहिम। निकटतम पड़ोसी और मित्र के रूप में भारत, श्रीलंका के सभी लोगों के साथ खड़ा है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में श्रीलंका में आए वित्तीय संकट से लेकर प

भारत-वियतनाम: धार्मिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को और घनिष्ठ बनाने पर जोर

चित्र
वियतनामी विदेश मंत्री बुई थान सोन के निमंत्रण पर जयशंकर 15 अक्टूबर को चार दिवसीय दौरे पर वियतनाम पहुंचे थे। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने आर्थिक, व्यापार, वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग पर 18वीं भारत- वियतनाम संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता की और विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग सहित भारत- वियतनाम व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर प्रगति की समीक्षा की।  विदेश मंत्री एस. जयशंकर का चार दिवसीय वियतनाम दौरा बुधवार को संपन्न हुआ। इस दौरान जयशंकर ने वियतनामी प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह के साथ मुलाकात की और वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश संबंध आयोग के चेयरमैन ले होई ट्रुंग से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार दोनों मंत्रियों ने व्यापार, बिजनेस एक्सचेंज, ऊर्जा, वित्तीय, खनिज, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल, कृषि, कनेक्टिविटी, रक्षा और सुरक्षा, उन्नत प्रौद्योगिकियों, शिक्षा और प्रशिक्षण, पर्यटन आदि में आर्थिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों की रूपरेखा वाले संयुक्त आयोग की बैठक के कार्यवृत्त (बैठक की चर्चा पर तात्कालिक लिखित विवरण) पर हस्ताक्षर किए। चूंकि भारत