रंजीत कुमार सिंह की हत्या पर नीरज शाही ने शोक जताते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया

 


सन्दीप मल


देवरिया। 



लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही ने बंजरिया शुक्ल गांव के निवासी रंजीत कुमार सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह की हत्या हो जाने पर शोक संतप्त परिवार से मिलकर सवेदना व्यक्त किया एवं हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा देते हुए पुलिस अधीक्षक से तत्काल गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 


इस मौके पर प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र जी, उपेन्द्र तिवारी ब्लाक अध्यक्ष भटनी प्रधान संघ, राणा प्रताप सिंह किसान नेता, संजय राय ब्लाक हियुवा, गणेश प्रसाद प्रधान बैकुंठ पुर, छोटेलाल ग्राम प्रधान बरुआडीह, रमाशंकर सिंह प्रधान, शंकर दयाल सिंह, घनश्याम सिंह,प्रमोद सिंह, अशोक सिंह ने भी शोक संतप्त परिवार में संवेदना व्यक्त किया।


परिवार में ब्रेन ट्यूमर से जूझती मां का चित्कार हृदय विदारक था बगल खड़ा मृतक का छोटा भाई सिसक रहा था, तीन अविवाहित बहनों का हाल कारुणिक था। रंजीत का सहपाठी जो घटना का चश्मदीद गवाह भी है,उसके द्वारा घटना का वर्णन करना मर्माहत करने वाला है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही