संदेश

दस्यु उन्मूलन अभियान में डॉ गिरीश बिहारी का बड़ा योगदान: डॉ विक्रम सिंह

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ गिरीश बिहारी के जन्मदिवस पर उनके कामो एवं उनके पुलिस विभाग में रहते हुए किये गए कार्यो का संस्मरण किया गया। इस मौके पर पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ विक्रम सिंह ने भी अपने विचार साझा किए।  उनकी पुत्रवधू डॉ सीमा वर्मा की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ सीमा वर्मा ने स्व गिरीश बिहारी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि वे ना केवल कर्मठ, निर्भीक और ईमानदार पुलिस सेवा कर्मी के रूप में जाने जाते थे वरन उनके द्वारा मानवीय विचारधारा के साथ स्थापित शैक्षिक संस्थान "इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेशल एजुकेशन' अपंग तथा आर्थिक रूप से कमजोर एवं होनहार विद्यार्थियों हेतु संचालित किया गया और आज भी उनके द्वारा स्थापित इस संस्था की गुणवत्ता हेतु डॉ गिरीश बिहारी को उनके विद्यार्थी स्मरण करते हैं। उनके दोनों पौत्रों के लिए उनके बाबा का जीवन अत्यंत प्रेरणादायक है। वर्ष 2009 में उनकी मृत्यु के पश्चात अपने पिता द्वारा प्रचलित इसी मानवीय दृष्टिकोण एवं शिक्षा प्रणाली को उनके पुत्र अपूर्व वर्मा द्वारा आगे बढ़ाया गया ।   प

परिवर्तन कालेज के बच्चेे नशा मुक्त अभियान के प्रति हुये जागरूक

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। परिवर्तन कॉलेज न्यू जेल रोड लखनऊ में नेहरू युवा केंद्र, लखनऊ समाज कल्याण विभाग, लखनऊ जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी पुष्पा सिंह के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के राज्य प्रशिक्षक नवीन कुमार ने लोगों को विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले टीबी, कैंसर आदि बीमारियों के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुये परिजनों द्वारा नशे का सेवन करने पर बच्चों व परिवार पड़ने वाले प्रभावों पर भी प्रकाश डाला। नवीन कुमार ने बच्चों को 1098 के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अगर कोई बच्चा नशे का शिकार हो उस से पीछा छुड़ाना चाह रहा हो तो 1098 पर व अगर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए 1800110031 नंबर पर सूचना देकर मदद लिया जा सकता हैं। उन्होने बच्चों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई। मुख्य अतिथि संगीता शर्मा ने बाल कल्याण समिति की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी तथा बाल विवाह के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया। उन्होने सभी बच्चों से नशे की लत से दूर रहने और अन्य लोगों को नशे के प्रति जगरूक करन

अंग्रेजी शिक्षा व्यवस्था ने हमारी साक्षरता दर को कम किया हैः मुकुल कानिटिकर

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुकुल कानिटिकर ने कहा कि नई शिक्षा नीति में भारतीय भाषाओँ को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सम्पूर्ण प्रतिभा का विकास अपनी भाषा में ही संभव है। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षण मंडल की एक बैठक मानव संसाधन मंत्रालय के साथ हुयी है, जिसमें यह निर्णय हुआ है कि आगामी सत्र से आईआईटी में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को कम से कम एक सेक्शन भारतीय भाषाओँ में पढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को तभी सरकार लागू कर पाएगी जब शिक्षक इससे जुड़ेंगे।  अंग्रेजी शिक्षा व्यवस्था ने हमारी साक्षरता दर को कम किया है।   श्री कानिटिकर ने बताया कि सन 1299 में नालंदा विश्वविद्यालय जलाया गया था। इस घटना के लगभग छह शताब्दी के बाद 1823 में अंग्रेजी सरकार ने सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की तो दक्षिण भारत की साक्षरता दर सौ प्रतिशत थी। साथ ही उस समय सबसे कम साक्षरता दर वाला प्रान्त पंजाब था और उस समय

हिन्दू महासभा धर्माचार्य प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता बने हरिओम बाजपेई

चित्र
 लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने लखनऊ के हरिओम बाजपेई को धर्माचार्य प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। श्री बाजपेइ का मनोनयन प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी की सहमति से धर्माचाय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महन्त संतोष दास खाकी ने किया। प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने हरिओम बाजपेयी को मिली जिम्मेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधायी दी और कहा कि हिन्दू महासभा दिनों दिन मजबूती की ओर बढ़ रही है, जिसका परिणाम सामने है कि लोग काफी संख्या में पार्टी की ओर रूख कर रहे है, जो यह दर्शाता है कि पार्टी में तेजी के साथ सक्रियता बढ़ रही है। वहीं हरिओम बाजपेई ने प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी पर विश्वास व्यक्त करते हुये विश्वास दिलाया कि धर्म के कार्यो से जुड़े साधू संतों और अन्य लोगों को तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का काम करेंगे।

कठिन परिश्रम और सकारात्मक मनोवृत्ति से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता हैः आनंदीबेन पटेल

चित्र
  प्रो राजेन्द्र सिंह (राज्जू भय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज के तीसरा दीक्षांत समारोह लखनऊ (ना.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आज प्रो राजेन्द्र सिंह (राज्जू भय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज के तीसरे दीक्षांत समारोह में 1 लाख, 18 हजार, 64, विद्यार्थियों को उपाधियां तथा 41 छात्रों को स्वर्ण पदक, 2 छात्राओं को कुलाधिपति पदक तथा 2 छात्राओं को गुलाटी स्वर्ण पदक प्रदान किया।  छात्रों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थी सर्वगुण सम्पन्न जनशक्ति बनकर प्रदेश और देश के लिये महत्वपूर्ण योगदान करें। जीवन में विद्यार्थी का लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिये और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिये। क्योंकि कठिन परिश्रम, सहनशीलता, आत्मविश्वास और सकारात्मक मनोवृत्ति से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है। विद्यार्थियों को चुनौतियों और बाधाओं के सामने बिना झुके आगे बढ़ते रहना चाहिये। सफलता तभी मिलती है, जब कार्य को दक्षतापूर्वक पूरा करने की क्षमता हो।  राज्यपाल ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारतीय ज्ञान की सनातन परम्परा तथा मूल्यपरक शिक्षा को

कोरोना को हराने के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की अमेरिकी वैज्ञानिक ने की सराहना

चित्र
नई दिल्ली (ना.स.)। कोविड-19 के नए स्ट्रेन के कारण देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले में तेजी देखने को मिली है, लेकिन दुनिया के अन्य देशों से अगर इसकी तुलना की जाए तो यह काफी कम है। पिछले कुछ महीनों का हाल देखें तो जिस तरह से देश में कोरोना के प्रसार में कमी आई है उसने पूरी दुनिया को आश्चर्य में डाल दिया है। इस रहस्य को सुलझाने के लिए विश्व के तमाम वैज्ञानिक अपने-अपने स्तर पर शोध कर रहे हैं। वहीं एक शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक यानेर बार यम ने इस रहस्य को सुलझाते हुए अपनी वेबसाइट पर एक रिसर्च पेपर पब्लिश किया है, जिसमें उन्होंने भारत में कोरोना प्रसार को रोकने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा उठाए गए 9 कदमों को महत्वपूर्ण बताते हुए उनकी सराहना की है। महामारियों के मात्रात्मक विश्लेषण में माहिर यानेर बार यम ने भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि यात्रा पर गंभीर प्रतिबंध, सार्वजनिक सभाओं पर रोक, टार्गेटेड लॉकडाउन और स्कूलों को बंद करना कोरोना महामारी के प्रकोप को नियंत्रित करने में सहायक साबित हुआ। उन्होंने सरकार के कुछ अन्य कदमों का जिक्र करते हुए

नए भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान देगा उप्र का यह बजट: एमएलसी एके शर्मा

चित्र
लखनऊ (ना.स.)। विधानसभा में उप्र के बजट पर चर्चा करते हुए भाजपा विधान परिषद सदस्य अरविन्द कुमार शर्मा ने सपा बसपा व कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए व बजट की खूबियाँ गिनाईं।   एमएलसी ए.के. शर्मा ने कहा वित्तमंत्री ने यह बजट राज्य की जनता को समर्पित किया है जो कि स्वाभाविक भी है लेकिन मै इस बजट को उससे से भी आगे नए भारत के लिए समर्पित मानता हूँ, और जैसा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा उप्र का यह बजट न्यू इंडिया, श्रेष्ठ भारत, आधुनिक भारत व भव्य भारत के लिए समर्पित है।   ए.के. शर्मा ने कहा मैं यह दृढ़ विश्वास के साथ कहता हूँ कि जब देश स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश करेगा तो यही बजट उप्र और पूरे देश को स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में भारत की भव्य झांकी दिखाएगा। मैं प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री को बधाई देना चाहता हूँ कि नए भारत के निर्माण में उनकी रहबरी में इस बजट के जरिए उप्र बहुत बड़ा योगदान देने जा रहा है।  अपने पढाई के समय को याद करते हुए ए.के. शर्मा ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया, कहा कि जब हम लोग पढ़ते थे तो उस समय इलाहाबाद से मेरे जिले मऊ 125 किमी जाने के लिए 12 घंटे लगते थे